Stock Market: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 99 अंकों की हुई गिरावट

Share Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 07:58 AM
bookmark
Stock Market: शेयर बाजार (Stock Market) ने शुक्रवार सुबह दबाव के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और सेंसेक्‍स-निफ्टी में गिरावट देखने को मिली है। आज ग्‍लोबल मार्केट में भी नुकसान देखा गया है, जिसका असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ना शुरू हो गया और उन्‍होंने शुरुआत से ही बिकवाली पर जोर देना शुरू कर दिया। पिछले सत्र के दौरान सेंसेक्स में बढ़त हुई थी। Sensex आज सुबह 99 अंकों की गिरावट के साथ 60,707 पर पहुंचकर (Stock Market) खुल गया था और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 45 अंक कम होने के बाद 17,848 पर खुला और ट्रेडिंग होना शुरू हो गया था। ग्‍लोबल मार्केट में आज दिख रहे दबाव से घरेलू निवेशकों का सेंटिमेंट भी निगेटिव हुई है।और उन्‍होंने ट्र‍ेडिंग शुरू होते ही मुनाफावसूली पर जोर देना शुरू किया गया। लगातार बिकवाली से सुबह 9.44 बजे सेंसेक्‍स 236 अंकों की गिरावट के साथ 60,570 पर ट्रेडिंग हो रहा था।, जबकि निफ्टी 72 अंक गिरकर 17,823 पर पहुंच चुका था।

किन शेयरों ने में हुआ लाभ

आज के कारोबार में निवेशकों की बात करें जानकारी तो शुरुआत से ही Bajaj Finance, Bajaj Finserv, UPL, M&M और Britannia Industries जैसी कंपनियों में लगातार निवेश कर दिया था और ताबड़तोड़ खरीदारी से ये स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में पहुंच गया था। दूसरी ओर, Adani Enterprises, Adani Ports, HCL Technologies, Hindalco Industries और Infosys जैसी कंपनियों पर आज बिकवाली का दबाव देखा गया और ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की सूची में शामिल है।

किस सेक्‍टर ने दिखाया दम

आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखा जाए तो मेटल इंडेक्‍स पर सबसे ज्‍यादा दबाव दिख रहा है और यह 1 फीसदी की गिरावट पर कारोबार हो रहा। दूसरी ओर, पीएसयू बैंक के इंडेक्‍स में आज बड़ा उछाल हो गया है। यह इंडेक्‍स 1 फीसदी के उछाल पर टिक चुका है।  
अगली खबर पढ़ें

Indian Overseas Bank: इंडियन ओवरसीज बैंक के लाभ में हुई बढ़ोतरी

Iob
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:49 PM
bookmark
Indian Overseas Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही का मुनाफा (Profit) 22 प्रतिशत बढ़कर 555 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्याज आय बढ़ने और परिसंपत्ति की गुणवत्ता में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा है। चेन्नई के इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 454 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आईओबी ने शेयर बाजारों (Indian Overseas Bank) को भेजी सूचना में कहा कि आय आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 6,006 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 5,317 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान बैंक की ब्याज (Interest) आय 4,198 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,056 करोड़ रुपये हो गई। संपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) 31 दिसंबर, 2022 तक घटकर 8.19 प्रतिशत रह गईं। एक साल पहले इसी अवधि में यह 10.4 प्रतिशत के स्तर पर थीं। वहीं बीती दिसबंर तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए भी 2.63 प्रतिशत से घटकर 2.43 प्रतिशत रह गया। इससे बैंक का डूबे कर्ज के लिए प्रावधान 937 करोड़ रुपये से घटकर 711 करोड़ रुपये रह गया।
अगली खबर पढ़ें

BUSSINESS NEWS: इनफिनिटी रियलकॉन, सनहेवन एग्रो की परिसंपत्तियां नीलाम करेगा सेबी

103401 sebi
BUSSINESS NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Feb 2023 11:19 PM
bookmark
BUSSINESS NEWS:  नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि निवेशकों के पैसे की वसूली के लिए वह आगामी 13 मार्च को चार कंपनियों- इनफिनिटी रियलकॉन, भारत कृषि समृद्धि इंडस्ट्रीज, रवि किरन रियल्टी इंडिया और सनहेवन एग्रो इंडिया की नौ परिसंपत्तियों की नीलामी करेगा। सेबी ने नीलामी के लिए निविदाएं आमंत्रित करते हुए कहा कि नीलामी 13 मार्च को सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी।

BUSSINESS NEWS

इन कंपनियों ने नियामकीय नियमों का पालन किए बिना निवेशकों से धन जुटाया था। सेबी ने एक अधिसूचना में बताया कि जिन नौ संपत्तियों की नीलामी की जाएगी, उनमें पूरे पश्चिम बंगाल में स्थित कुछ जमीन और एक बहुमंजिला इमारत शामिल हैं। इन संपत्तियों की कीमत तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। सेबी ने नीलामी के लिए निविदाएं आमंत्रित करते हुए कहा कि नीलामी 13 मार्च को सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। नीलामी वाली कुल नौ संपत्तियों में से चार भारत कृषि समृद्धि इंडस्ट्रीज, तीन इनफिनिटी रियलकॉन और एक-एक सनहेवन एग्रो इंडिया और रवि किरन रियल्टी इंडिया की हैं।

NATIONAL POLITICS: अडाणी मामले की जांच क्यों नहीं कर रही ईडी:सौगत

Delhi News : मामूली कहासुनी के बाद खानपान कर्मी की पीट पीटकर हत्या