5G Service: इन शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस की होगी शुरुआत, अश्विणी वैष्णव ने बाकी देशों से कीमत कम होने का किया दावा

972533 958609 5g network 1
Caption: DNA India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:24 PM
bookmark
नई दिल्ली: 5G स्पेक्ट्रम नीलामी (5G Service Price) की तैयारी काफी समय से शुरु हो गई है। सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस साल जुलाई के अंत तक नीलामी की प्रक्रिया होने जा रही है। स्पेक्ट्रम नीलामी में देखा जाए तो टेलीकॉम कंपनियों को अलगे 20 साल को लेकर 5G स्पेक्ट्रम मिलने जा रहा है। इसकी वजह से टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विस को रोलआउट कर फायदा लिया जा सकता है। आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने साफ तौर पर कहा है कि 5G नेटवर्क की शुरुआत अगस्त-सितंबर में होने जा रही है।  केंद्रीय मंत्री ने साफ कर दिया है कि इस साल यानी 2022 के अंत तक देखा जाए तो देश के 20 से 25 शहरों में 5G की सर्विस की सुविधा मिल जाएगी। जानकारी के मुताबिक 18 जून को होने वाले समिट (5G Service Price) में अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दिया है कि भारत में 5G डेटा प्राइस दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले कम होने जा रहा है। काफी समय से ऑक्शन की प्रक्रिया अलगे महीने शुरू होने वाली है, लेकिन इसका बैकग्राउंड प्रॉसेस पहले से चलना शुरु हो गया था।

इन शहरों में सबसे पहले दी जाएगी सर्विस

यूनियन मिनिस्टर ने कन्फर्म कर दिया है कि इस साल के आखिर तक देश के 20 से 25 शहरों में 5G सर्विस लाइव होने जा रही है। हालांकि, सरकार के हालिया रिलीज में 5G रोलआउट के पहले फेज के लिए 13 शहरों का नाम जारी किया जा चुका है। देश में सबसे पहले बात करें तो बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, चेन्नई, गांधीनगर, जामनगर, मुंबई, अहमदाबाद और चंडीगढ़ में 5G सर्विस मिलने वाली है।

कितनी होने जा रही है कीमत

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दिया है कि भारत में औसत इंटरनेट रेट 2 डॉलर (लगभग 155 रुपये) पहुंच गया है, जबकि ग्लोबल एवरेज रेट 25 डॉलर (लगभग 1,900 रुपये) हो गया है। उन्होंने कहा कि 5G की कीमत भी इसी लाइन में होेने जा रही है। इससे पहले बात करें तो एयरटेल के CTO रणदीप सेखोन ने ऐसा ही कुछ दावा कर दिया था। उन्होंने बताया है कि भारत में 5G सर्विस की कीमत 4G के मुकाबले बहुत ज्यादा नहीं होने जा रही है। सेखोन ने बताया है कि हम 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद ही सर्विस की फाइनल कॉस्ट बताएंगे।  
अगली खबर पढ़ें

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द दिया जाएगा तोहफा, डीए बढ़ाने की हो रही तैयारी

Images 70
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:43 AM
bookmark
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government)  जल्द ही अपने लाखों कर्मचारियों (Government Employee) को खुशखबरी मिलने जा रही है। जानकारी के मुताबिक अगले महीने सरकारी कर्मचारियों (7th Pay Commission) के डीए (DA) में बढ़ोतरी होने जा रही है साथ ही कहा जा रहा है कि सरकार 18 महीने के बकाया डीए का भी भुगतान करना होता है। सरकारी कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक के डीए का पैसा अभी तक नहीं मिला है। सरकार ने कोविड की वजह से डीए (7th Pay Commission) का भुगतान होल्ड किया जा चुका है। अगर सरकार अगले महीने बकाया डीए के साथ भत्ते में इजाफा करती है, तो सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होना शुरू हो जाएगी। फिलहाल 34 फीसदी महंगाई भत्ते का भुगतान सरकार द्वारा किया जा रहा है। AICPI इंडेक्स के आंकड़े संकेत मिल गया है कि इस बार डीए में 4-5 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। हालांकि, अभी तक सरकार ने इस पर कुछ भी नहीं कहा है. मई और जून AICPI इंडेक्स के आंकड़े अभी आना बाकी हो गया है। उम्मीद जताई गई है कि इस आंकड़े के आने बाद ही सरकरा डीए की बढ़ोतरी (7th Pay Commission) पर किसी भी तरह का फैसला होने जा रहा है। अभी तक लोग महंगाई की रफ्तार देखकर डीए में बढ़ोतरी के आंकड़े का अनुमान लगाया गया है।

कैसे तय किया जाता है डीए

कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी में AICPI के आंकड़ों के आधार पर किया जा रहा है। 2022 में AICPI के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी होने जा रही है। अप्रैल में AICPI इंडेक्स 127.7 अंक पर पहुंच गया है। अगर ये आंकड़ा मई और जून में 129 के पार चलाया जा रहा है। तो तय है कि सरकारी कर्मचारियों का डीए 4-5 फीसदी तक बढ़ने जा रहा है। लगातार बढ़ती महंगाई की वजह से ही सरकार ने मार्च में डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई थी।  
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: बढ़त के साथ हुई बाज़ार की शुरुआत, सेंसेक्स ने 300 अंक की लगाई छलांग

Images 68
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Jun 2022 04:08 PM
bookmark
मुंबई: सेंसेक्स (Stock Market) और निफ्टी हफ्ते के दूसरे के कारोबारी दिन मंगलवार को बढ़त बनाने के बाद खुल गया था। सेंसेक्स 300 पॉइंट की बढ़त करने के बाद 51,897 पर और निफ्टी 105 पॉइंट की उछाल के साथ 15,455.95 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स में 749 अंक की बढ़त के साथ 52,347 पर कारोबार जारी है। निफ्टी में टाटा मोटर्स, ONGC, हिंडाल्को सहित 47 स्टॉक में बढ़त हुई है और 3 स्टॉक एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट हो चुकी है।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में हुई बढ़त

आज निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स (Stock Market) में बढ़त हो चुकी है। इसमें 1% से ज्यादा की बढ़त वाले में ऑटो, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा, PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स में हुई है। वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त देखने को मिली है।

इन स्‍टॉक्‍स से निवेशक हुए मालामाल

आज के कारोबार में शुरुआत से ही निवेशकों ने देखा जाए तो Hindalco Industries, Adani Ports, Tata Motors, Tata Steel, Titan, SBI, Tech M, Reliance, Bajaj twins, HDFC और IndusInd Bank जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और इनके स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में पहुंच गए हैं।

इन सेक्‍टर्स ने बाजार को संभाल लिया

आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार बात करें तो मेटल ने सबसे ज्‍यादा 2 फीसदी की बढ़त हो गई है। इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा और पीएसबी सेक्‍टर के स्‍टॉक में भी तेजी हो चुकी है। अन्‍य सेक्‍टर्स में भी आज उछाल हो गई है। Suven Life Sciences के शेयरों में आज 5 फीसदी की बढ़त है, जबकि KEC International ने भी 2 फीसदी की बढ़त बना लिया है।

एशियाई बाजारों ने भी बनाई बढ़त

एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार मंगलवार सुबह बढ़त पर खुले और हरे निशान पर ट्रेडिंग होना शुरू हो गया है। सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर 0.25 फीसदी की तेजी देखी गई है। जबकि जापान का निक्‍केई 1.70 फीसदी की बढ़त बनाने के बाद कारोबार जारी है। हांगकांग के शेयर बाजार में 0.42 फीसदी का उछाल दिख रहा जबकि ताइवान का स्‍टॉक मार्केट 1.02 फीसदी के उछाल हो गई है। इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी भी 0.10 फीसदी की बढ़त पर ट्रेडिंग हो रहा है, लेकिन चीन के शंघाई कंपोजिट पर 0.06 फीसदी की गिरावट हो चुकी है। हालांकि, HUL, UltraTech Cement, Asian Paints और Maruti Suzuki जैसी कंपनियों के स्‍टॉक्‍स बिकवाली के कारण टॉप लूजर बन गए। आज बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी तेजी हुई है और इसमें 1 फीसदी का उछाल आया है।