सरकारी चिकित्‍सक ने फंदे पर लटककर खुदकुशी की

फोटो 7 3
Uttar Pradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Oct 2023 09:07 PM
bookmark
Uttar Pradesh News भदोही। जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के निवासी एक सरकारी चिकित्सक ने कथित तौर पर घर में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के खड़हट्टी मोहाल निवासी डॉक्टर गौरव अग्रवाल (42) मिर्जापुर जिले के पड़री के सरकारी अस्पताल में दन्त रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत थे।

पत्नी की साड़ी से गले में फंदा लगाया

भदोही पुलिस के जिला सोशल मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार राय ने बताया कि गौरव अग्रवाल हर रोज की तरह मिर्जापुर से शुक्रवार रात घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और पत्नी की साड़ी से गले में फंदा लगा लिया। संदेह होने पर परिजन जब दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे तो उन्होंने गौरव अग्रवाल को छत से फंदे से लटका हुआ पाया। इसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। Uttar Pradesh News

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया है। देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे भदोही के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) संतोष कुमार चक ने बताया कि शनिवार को डॉक्टर गौरव अग्रवाल का पोस्टमार्टम किया जाएगा। राय ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

भारत ने रचा इतिहास: गगनयान मिशन का क्रू मॉडल सफलतापूर्वक लांच

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

6 4 e1697881251923
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:03 AM
bookmark
 नोएडा (चेतना मंच)। थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-6 की कंपनी में कार्यरत गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गार्ड को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मूल रूप से नागेश्वर उत्तराखंड निवासी भूजलदत्त पुत्र मायाराम सेक्टर 6 में एक कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत थे। शुक्रवार को वह ड्यूटी पर अचानक बेहोश होकर गिर गए, साथी उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गार्ड की मृत्यु हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई जा रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन लूटा

नोएडा थाना फेस 2 क्षेत्र के सुब्रोस कंपनी के पास बीती शाम बदमाशों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर मोबाइल फोन लूट लिया। पीडि़त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय पीड़ित को ही टरका दिया। मामला सोशल मीडिया में उछलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है। Noida News

पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका दिया

भूडा गांव के पास एक कंपनी में काम करने वाला तयकुमार बीती शाम ड्यूटी से वापस अपने घर जा रहा था, सुब्रोस कंपनी के पास सुनसान जगह पर उसे कुछ युवकों ने रोक लिया और गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। इस दौरान युवकों ने तय कुमार से उसका मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना तुरंत कचहरी चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लिखवा कर उसे कार्रवाई का आश्वासन देकर टरका दिया। रिपोर्ट दर्ज न होने पर आज सुबह सोशल मीडिया में यह मामला उछला तो मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को सफाई देनी पड़ी। अधिकारियों के निर्देश के बाद थाना फेस दो पुलिस पीड़ित की तलाश में जुट गई है। दोपहर तक पुलिस पीड़ित को तलाशने की बात कह रही थी।

भारत ने रचा इतिहास: गगनयान मिशन का क्रू मॉडल सफलतापूर्वक लांच

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गैंगस्टर एक्ट में वांछित लुटेरा गिरफ्तार

फोटो 5 3
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:33 PM
bookmark
 ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना दादरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ लूट डकैती आदि के मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एनटीपीसी कट के पास से शकील पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम सिरसा थाना कासना को गिरफ्तार किया गया। Greater Noida News आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था उन्होंने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम देता है। संगठित गिरोह बनाकर वारदात करने वाले शकील के खिलाफ पुलिस ने पूर्व में गैंगस्टर एक्‍ट में कार्रवाई की थी। इस मामले में वह वांछित चल रहा था, पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

हत्या के प्रयास में वांछित गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ गत दिनों पीडि़त ने मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि नई आबादी निवासी चांद मोहम्मद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पड़ोस में रहने वाले यूसुफ कुरैशी व उसके साथियों ने उसके तथा परिजनों के साथ लाठी डंडों से मारपीट करके घायल कर दिया था। आरोपियों की पिटाई से उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी यूसुफ कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके अन्‍य साथियों की तलाश कर रही है। इस क्षेत्र में मारपीट व हत्‍या के प्रयास आदि की घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस प्रशासन को चाहिए कि पूरी मुसतैदी से इस तरह के व अन्‍य वारदातों को रोकने का प्रयास करे।

भारत ने रचा इतिहास: गगनयान मिशन का क्रू मॉडल सफलतापूर्वक लांच

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।