UP Crime News : मेडिकल छात्र की मौत के मामले में प्राचार्या समेत पांच पर मुकदमा

Firojabad
Case against five including principal in case of death of medical student
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:17 PM
bookmark
UP Crime News : फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश)। फिरोजाबाद जिले के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र शैलेंद्र शंखवार की मौत के मामले में प्राचार्या समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है। इस बीच, रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Himachal Pradesh News : सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच अपने हाथ में ली

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र शैलेंद्र शंखवार के पिता उदय सिंह शंखवार की तहरीर पर शनिवार को मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर संगीता अनेजा, परीक्षा नियंत्रक गौरव सिंह भारद्वाज एवं वार्डन समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शैलेंद्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

UP Crime News :

मिश्रा ने बताया कि तहरीर में प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता अनेजा के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक गौरव सिंह भारद्वाज द्वारा परीक्षा से वंचित रखने एवं फेल करने की धमकी दिए जाने की शिकायत की गई है। इसके अलावा उसमें जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित करने का आरोप लगाया गया है।

UP News : शोहरतगढ़ के विकास को बुलंदियों पर पहुंचाना मेरी प्राथमिकता : विनय वर्मा

जिलाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है जो सोमवार को फिरोजाबाद पहुंच कर मामले की जांच शुरू करेगी। पुलिस के मुताबिक शैलेंद्र शंखवार की शनिवार को परीक्षा थी लेकिन जब वह परीक्षा कक्ष में नहीं पहुंचा तो मेडिकल कॉलेज के स्टाफकर्मियों ने छात्रावास के उसके कमरे पर जाकर देखा और उन्होंने कमरा अंदर से बंद पाया। पुलिस के अनुसार दरवाजा तोड़ा गया तो शैलेंद्र फांसी पर लटकता पाया गया, उसे फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

UP Crime News :

उसके बाद मेडिकल छात्रों ने प्राचार्या और वार्डन पर हत्‍या के लिये उकसाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर फिरोजाबाद जिला अस्पताल के सामने राजमार्ग पर करीब चार घंटे तक रास्‍ता जाम किया था।
अगली खबर पढ़ें

Himachal Pradesh News : सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच अपने हाथ में ली

Cbi
CBI takes over investigation of Himachal Pradesh question paper leak case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:41 AM
bookmark
Himachal Pradesh News : शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र लीक होने के लगभग सात महीने बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने राज्य पुलिस के विशेष जांच दल से जांच अपने हाथ में ले ली है।

UP News : शोहरतगढ़ के विकास को बुलंदियों पर पहुंचाना मेरी प्राथमिकता : विनय वर्मा

राज्य पुलिस के सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने 30 नवंबर को दो प्राथमिकी दर्ज की है और हिमाचल प्रदेश पुलिस से दस्तावेज मांगे हैं, जो एक या दो दिन के अंदर जांच एजेंसी को सौंपे जाने की संभावना है। प्रश्न पत्र लीक होने का पता पांच मई को चला था और अगले दिन परीक्षा रद्द कर दी गई थी। सात मई को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था।

Himachal Pradesh News :

विपक्षी दलों के दबाव के बीच राज्य सरकार ने 18 मई को सीबीआई जांच के लिए अपनी सहमति दे दी थी। राज्य की पुलिस ने प्रश्न पत्र लीक मामले में गग्गल (कांगड़ा), अर्की (सोलन) और भरारी (शिमला) के सीआईडी ​​थाने में तीन मामले दर्ज किए थे।

Astrology: सोमवार से इन राशि वालों पर बरसेगी लक्ष्मी की कृपा

उल्लेखनीय है कि 1,334 कांस्टेबल पदों के लिए 1,87,476 आवेदन प्राप्त हुए थे और 75,803 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता व शारीरिक मानक परीक्षा पास की थी। इनमें से 26,346 अभ्यर्थियों ने 27 मार्च को 11 जिलों के 81 केंद्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की थी। एसआईटी इस मामले में अब तक 253 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही उसने अदालत में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र भी दाखिल किया है।
अगली खबर पढ़ें

Tusyana land case : तुस्याना भूमि कांड के आरोपी कैलाश भाटी की जमानत का फैसला 6 को हाईकोर्ट में

Tusyana 2
Tusyana land case: The bail decision of Kailash Bhati, accused in the Tusyana land case, in the High Court on 6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:18 PM
bookmark
Tusyana land case: प्रयागराज/ग्रेटर नोएडा। करोड़ों रुपये के तुस्याना भूमि घोटाले के मामले में जेल में बंद भाजपा MLC के भाई कैलाश भाटी की जमानत पर फैसला इलाहाबाद होईकोर्ट में छह दिसंबर को होगा। इससे पहले उसने निचली अदालत से जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में बेल के लिए अर्जी लगाई थी। कैलाश भाटी फिलहाल गौतमबुद्ध नगर की लुक्सर जेल में बंद है।

Tusyana land case :

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में आने वाले तुस्याना गांव की 175 बीघा सरकारी जमीन को सांठगांठ कर प्राधिकरण को एक्वायर कराया गया और इसके बदले में मिलने वाली मुआवजे की मोटी रकम को आरोपियों ने डकार लिया। सिंडिकेट इतना मजबूत था कि किसानों को अधिकृत जमीन के बदले मिलने वाली 6% विकसित भूमि के प्लॉट भी माफियाओं ने अपने प्रभाव के दम पर व्यवसायिक स्थलों पर अलॉट करा लिए। जिस समय इन भूखंडों का अलॉटमेंट हुआ उस समय कैलाश भाटी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक के पद पर तैनात था। उसी के हस्ताक्षर के जरिए इन 6% के भूखंडों की रजिस्ट्री आरोपियों के नाम हुई थी।

Uttar Pradesh पत्नी से हुए दुष्कर्म का युवक ने कुछ इस तरह लिया बदला

इस मामले का भंडाफोड़ होने के बाद सरकार ने एक विशेष जांच कमेटी SIT गठित की। जिसने तथ्यों के आधार पर जांच करते हुए कैलाश भाटी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तीनों आरोपी जिला कारागार गौतम बुध नगर मैं बंद है।

Tusyana land case :

जिला अदालत से कैलाश भाटी की जमानत याचिका नामंजूर कर दी गई थी। अब कल दो दिसंबर को कैलाश भाटी ने अपने वकीलों के जरिए प्रयागराज हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैl उनके वकीलों ने जमानत याचिका दायर कर दी हैl लेकिन अभी सुनवाई की तारीख मुकर्रर नहीं हुई है । कैलाश भाटी भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी का भाई है।