Kerala News : सौतेली बेटी का करता था यौन उत्पीड़न, अदालत ने दी 19 साल की सजा

Court 1
Man used to sexually assault step daughter, sentenced to 19 years by court
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:51 AM
bookmark
एसपीपी ने कहा कि मामले से संबंधित घटना इस साल की शुरुआत में इडुक्की के मुरीकासरी पुलिस थाना अंतर्गत चेम्पकाप्पारा में हुई थी। उन्होंने कहा कि 13 वर्षीय पीड़िता के अनुसार, उसके सौतेले पिता ने दो अलग-अलग दिनों में दो बार उस समय उसका यौन उत्पीड़न किया, जब उसकी मां रात में नहाने गई थी। विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) शिजो मोन जोसेफ ने कहा कि दोषी को सिर्फ पांच साल जेल में रहना होगा, क्योंकि अलग-अलग अपराध के लिए सजा एक साथ चलेगी। अभियोजक ने कहा कि अदालत ने सौतेले पिता पर 35,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उन्होंने कहा कि अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पीड़िता के पुनर्वास के लिए 25,000 रुपये देने का निर्देश दिया है। इडुक्की (केरल)। केरल की एक अदालत ने इडुक्की जिले के चेम्पकाप्पारा में अपनी किशोर सौतेली बेटी का यौन उत्पीड़न करने के दोषी व्यक्ति को 19 साल कारावास की सजा सुनाई है।

Greater Noida News : तेंदुए के डर से घर में कैद हुए सोसाइटी वासी

Kerala News

इडुक्की त्वरित विशेष अदालत के न्यायाधीश टीजी वर्गीज ने यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के विभिन्न प्रावधानों के तहत व्यक्ति को कुल 19 साल जेल की सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) शिजो मोन जोसेफ ने कहा कि दोषी को सिर्फ पांच साल जेल में रहना होगा, क्योंकि अलग-अलग अपराध के लिए सजा एक साथ चलेगी। अभियोजक ने कहा कि अदालत ने सौतेले पिता पर 35,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उन्होंने कहा कि अदालत ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पीड़िता के पुनर्वास के लिए 25,000 रुपये देने का निर्देश दिया है।

US Storm : अब तक 50 लोगों की हो चुकी है मौत, मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवनयापन करने को अभी भी मजबूर हैं अमेरिकी नागरिक

Kerala News

एसपीपी ने कहा कि मामले से संबंधित घटना इस साल की शुरुआत में इडुक्की के मुरीकासरी पुलिस थाना अंतर्गत चेम्पकाप्पारा में हुई थी। उन्होंने कहा कि 13 वर्षीय पीड़िता के अनुसार, उसके सौतेले पिता ने दो अलग-अलग दिनों में दो बार उस समय उसका यौन उत्पीड़न किया, जब उसकी मां रात में नहाने गई थी।
अगली खबर पढ़ें

Gujrat News : बेटी की आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने का विरोध करने पर बीएसएफ जवान की हत्या

Jawan ki hatya
BSF jawan killed for protesting against airing objectionable video of daughter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Dec 2022 04:43 PM
bookmark
खेड़ा (गुजरात)। गुजरात के खेड़ा जिले में एक परिवार के सात सदस्यों ने अपनी नाबालिग बेटी की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का विरोध करने पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 42 वर्षीय जवान की कथित रूप से हत्या कर दी।

Gujrat News

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बीएसएफ जवान अपनी नाबालिग बेटी की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करने का विरोध करने के लिए आरोपियों के घर गया था। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे हुई और सात आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Income Tax सरकार ने दी बड़ी राहत, टैक्स छूट का ऐलान!

बीएसएफ जवान मेलाजी वाघेला, उसकी पत्नी और बेटा जिले के नडियाद तालुक के चकलासी गांव में दिनेश जादव के घर गए थे। वे वाघेला की बेटी की आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किए जाने को लेकर विरोध जताने के लिए उनके घर गए थे। पीड़ित परिवार ने दावा किया कि जादव के बेटे ने उनकी बेटी की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित की। नडियाद के पुलिस उपाधीक्षक वीआर बाजपेयी ने पत्रकारों से कहा कि इस मुद्दे पर तीखी बहस होने के बाद जादव और उनके परिवार के छह अन्य सदस्यों ने वाघेला तथा उनके परिवार पर डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया। उन्होंने बताया कि वाघेला को सिर तथा शरीर के अन्य अंगों पर चोटें आयीं तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। उसके बेटे नवदीप को भी सिर पर गहरी चोटें आयीं तथा उसकी पत्नी भी जख्मी हो गयी।

UP Political News : उत्तर प्रदेश में हर शुक्रवार को लगेगी ग्राम चौपाल, वाराणसी से होगी शुरुआत : केशव प्रसाद मौर्य

Gujrat News

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान करना) और 143 (गैरकानूनी रूप से एकत्रित) होने के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। उन्होंने बताया कि सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम सबूत एकत्रित कर रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश गढ़िया ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब वाघेला मेहसाणा में अंबासन से राजस्थान के बाड़मेर में अपने तबादले से पहले छुट्टी पर परिवार से मिलने आया था।
अगली खबर पढ़ें

UP News : मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, छह लाख रुपये की स्मैक बरामद

Arrest 1
Noida News: Behind the bars driving the judge's car, the delivery boy died in the accident
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Dec 2022 04:31 PM
bookmark
सहारनपुर (उप्र)। सहारनपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से छह लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Greater Noida News : मुकदमें वापस न हुए तो जेल भरो आंदोलन : कृष्ण नागर

UP News

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सूरज राय ने बताया कि मिर्जापुर थाने के प्रभारी पीयूष दीक्षित ने वाहन निरीक्षण के दौरान हफीज नामक मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा। उसकी तलाशी के दौरान स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में छह लाख रुपये आंकी गई है।

World’s Best Dishes : टॉप 5 डिशेस में शामिल हुआ भारतीय खाना, 28वें स्थान पर रहा शाही पनीर

UP News

राय ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश इससे पहले भी नशा तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है और उस पर गैंगस्टर कानून के तहत मामला भी दर्ज है।