Noida Crime : एमबीबीएस में दाखिले के लिए दिए 42 लाख

789566 cyber crime istock
noida Crime news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:38 PM
bookmark
शारदा मेडिकल कॉलेज व सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में दाखिले का देते थे झांसा Noida Crime  : नोएडा । थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सेक्टर-62 में ऑफिस खोल कर युवाओं को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर उनके परिजनों से ठगी करने वाले पांच शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है। जबकि उनके 8 साथी पुलिस की पकड़ से बाहर  है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पकड़े गए अभियुक्तों ने कई लोगों से ठगी करना स्वीकार किया है ठगी का शिकार हुए 3 लोगों ने थाने में शिकायत की है। एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एसीपी रजनीश वर्मा तथा थाना सेक्टर-58 के थाना प्रभारी विनोद कुमार और उनकी टीम ने पांच जालसाजों को गिरफ्तार किया है। जो सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा तथा शारदा मेडिकल कॉलेज ग्रेटर नोएडा में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल रहे थे। उन्होंने बताया कि थाना में वादी जितन अली निवासी दिल्ली तथा राजेश सांडियाल , कुंदन रावत ने अपने बच्चों को एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर 42 लाख रुपए दिए। लेकिन उनके बच्चों को एडमिशन नहीं कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ठगी करने वाले एचआर मैनेजर अवनीश श्रीवास्तव ,दिव्या मिश्रा पत्नी सौरभ द्विवेदी निवासी गौर सिटी, निधि मारवाह पुत्री सुनील मारवाह, कुंदन ओझा पुत्री आधा प्रसाद निवासी मोहन नगर, दीपेश सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी रामबाग कॉलोनी अलीगढ़ को उनके कार्यालय सेक्टर-62 सी ब्लॉक टावर नंबर ए के ऑफिस नंबर 811 और 810 से धर दबोचा । जबकि उनके साथी उज्जवल सिंह सीईओ , शैलेंद्र सिंह ब्रांच हेड, अरनव सिंह एडिशनल हेड, रितेश सिंह सेंट्रल हैंड ,रितु गुप्ता कोऑर्डिनेटर ,शशिकांत ,कुंदन, हीरालाल मौके से फरार होने में कामयाब रहे।  पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा , शारदा मेडिकल कॉलेज ग्रेटर नोएडा में एडमिशन दिलाने के नाम पर मोटी रकम लेक ठगी कर रहे थे। उन्होंने काफी लोगों से एडमिशन के नाम पर ठगी करना स्वीकार किया है। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है जो फरार हो गए।
अगली खबर पढ़ें

Noida Crime : 10 रुपए लगाओ 100 रुपए पाओ

Cyber Pic
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Mar 2022 07:44 PM
bookmark
कलेक्ट्रेट के पीछे सब्जी मंडी में खेल रहे थे जुआ, 16 गिरफ्तार Noida: नोएडा । थाना सूरजपुर पुलिस ने सब्जी मंडी कलेक्ट्रेट के पीछे हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से जुए का कैलेंडर तथा जुए के 18 हजार 900 रुपए बरामद किए हैं। थाना सूरजपुर के थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह  ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सब्जी मंडी  में हार-जीत की बाजी लगाकर 10 लगाओ 100 रुपए पाओ के तहत जुआ खेल रहे 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पकड़े गए जुआरियों के नाम श्रीकांत पुत्र पृथ्वी सिंह कस्बा सूरजपुर, राज कपूर पुत्र पप्पू वाल्मीकि, रोहित पुत्र विशंभर, छोटे चोटले पुत्र रवि, अजय कुमार पुत्र विनोद, अशोक पुत्र राहुल, कालू पुत्र रवि ,रविंद्र पुत्र तोताराम, जगमाल सिंह पुत्र रमेश ,राजू पुत्र  चोचदी, चंद्रपाल पुत्र डोरीलाल, नानंद पुत्र मनीराम, अंकित पुत्र शिव कुमार, विनोद पुत्र जोधीलाल, भगवान दास पुत्र मानसिंह, दिनेश पुत्र यादराम बताए हैं तथा उनका एक साथी रवि जाटव निवासी कस्बा सूरजपुर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने इनके पास से जुए का कैलेंडर तथा जुए के 18 हजार 900 रुपए बरामद किए हैं। घर में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या , पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका Noida: नोएडा । थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के ग्राम हबीबपुर में रहने वाले  एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव उसके घर पर ही संदिग्ध अवस्था में मिला। बुजुर्ग के गले पर चोट के निशान थे। जिससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना ईकोटेक3 पुलिस को डायल-112 पर सूचना मिली की ग्राम हबीबपुर में रात्रि में खाना खाकर सोए बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पाया कि जीतू उर्फ जीत सिंह (70 वर्ष) पुत्र रामजीलाल रात्रि में खाना खाकर सोए थे जब सुबह उनके परिजनों ने उन्हें उठाने की कोशिश की तो वे नहीं उठे और मृत अवस्था में मिले। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।मृतक के गले पर चोट के निशान हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं उनका गला दबाकर हत्या तो नहीं की गई है।  वहीं पुलिस यह भी पता लगा रही है कि किसी से उनका कोई विवाद तो नहीं चल रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मृतक बुजुर्ग के एक लड़का तथा उसकी पत्नी और चार बेटियां हैं। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंपनी एवं घरों में चोरी करने वाला गैंग पकड़ा,पांच शातिर चोर गिरफ्तार Noida: नोएडा। थाना फेस-2 पुलिस ने कंपनी एवं मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से घरों एवं फैक्ट्री से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है। पकड़े गए चोरों ने कई घटनाएं करना स्वीकार किया है।थाना फेस-2 के थाना प्रभारी सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने सेक्टर-93 में वारदात की फिराक में घूम रहे चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से समर्सिबल, स्टेबलाइजर, कॉपर के तार आदि सामान बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने कई मकानों में चोरी की घटना करना कबूल किया है।  उन्होंने पकड़े गए शातिर चोरों के नाम ऋषभ कुमार, निशांत, सचिन, सूफी बताए हैं ।इसके अलावा थाना फेस-2 पुलिस ने ही कंपनी में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है । उसके पास से स्टेबलाइजर, 5 छोटी एलईडी आदि सामान बरामद किया है। उन्होंने पकड़े गए चोर का नाम सचिन बताया है। उसके पास से बी-35 कंपनी से चोरी किया गया सामान बरामद किया है।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Crime : पत्नी व दो सालों की गोली मारकर हत्या

Gunameth 177
UP Crime News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:49 AM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली (एजेंसी)। शकूरपुर गांव में देर रात शख्स ने घरेलू विवाद में ससुराल पक्ष के लोगों के हस्तक्षेप से नाराज होकर अपनी पत्नी, दो साले व एक सलहज को गोली मार दी। अंधाधुंध फायरिंग में आरोपित की पत्नी व उसके दोनों साले की मौत हो गई। जबकि घायल महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही है। सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है व आरोपित व उसके दोस्त को पकड़ लिया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल लाइसेंसी रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार 47 वर्षीय हितेंद्र यादव शकूरपुर गांव में रहता है। उसे शराब पीने की लत है। पड़ोसियों के अनुसार वह शराब के नशे में पत्नी सीमा से मारपीट करता था। वह रविवार देर रात अपने दोस्त ललित के साथ नशे की हालत में घर पहुंचा। बताया जाता है कि सीमा ने खाना नहीं बनाया था। इस पर हितेंद्र नाराज हो गया और मारपीट करने लगा। सीमा ने अपने भाईयों सुरेंद्र और विजय को घटना के बारे में जानकारी दी। विजय अपनी पत्नी बबिता और भाई सुरेंद्र के साथ शकूरपुर पहुंचकर हितेंद्र को समझाने की कोशिश कर रहे थे। उस समय वहां ललित भी था। आरोप है कि ललित ने हितेंद्र को उकसाया कि कैसे ससुराल के लोग घरेलू विवाद में दखल दे रहे हैं। ऐसे में नाराज होकर हितेंद्र ने लाइसेंसी रिवाल्वर से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस घटना में सीमा, सुरेंद्र, विजय और बबिता गोली लगने से घायल हो गये। सभी को पड़ोसियों ने भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सीमा, सुरेंद्र और विजय की मौत हो गई। जबकि बबीता की हालत गम्भीर बनी हुई है। सुभाष प्लेस पुलिस हितेंद्र और ललित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।