Bollywood News: आज शाम 5 बजे होगी सिद्धार्थ शुक्ला की प्रेयर मीट

IMG 20210906 154600
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Sep 2021 03:56 PM
bookmark

टेलीविजन जगत के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। अगले दिन 3 सितंबर की शाम मुंबई स्थित ओसियारा श्मशान घाट पर ब्रम्हकुमारी सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार इनका अंतिम संस्कार किया गया। सिद्धार्थ की अंतिम क्रिया के दौरान उनके परिवार के अलावा टीवी के बड़े बड़े सितारे वहां मौजूद थे।

मात्र 40 साल की अवस्था में सिद्धार्थ के निधन से टेलीविजन जगत को बड़ा झटका लगा। सिद्धार्थ के फैंस के लिए भी यह बेहद बुरी खबर थी। इनके निधन की खबर ने पूरी टीवी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया। सिद्धार्थ के निधन के बाद इनके परिवार वालों के साथ साथ इनके दोस्त, फैंस सब सदमे में है।

सिद्धार्थ की मां और उनकी दोनों बहने नीतू और प्रीति ने, आज यानी 6 सितम्बर शाम 5 बजे अपने घर पर सिद्धार्थ के लिए एक स्पेशल प्रेयर मीट का आयोजन किया है। इस बात की जानकारी अभिनेता करणवीर  वोहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है। सिद्धार्थ के परिवार वालों ने यह प्रेयर मीट उनके फैंस को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन रखने का फैसला किया है जिससे सिद्धार्थ के फैंस भी इस प्रेयर मीट का हिस्सा बन सके। और सिद्धार्थ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर सकें।

अभिनेता करणवीर बोहरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से यह बात साझा की है कि सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ज़ूम के माध्यम से सिद्धार्थ के लिए हो रही प्रेयर मीट का हिस्सा बन सकते हैं।

अगली खबर पढ़ें

आज शाम सिल्वर मेडल के साथ लौटेंगे डीएम सुहास

DM Suhas Ly
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:02 AM
bookmark

नोएडा । आज शाम नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई टोक्यो में हुए पैरालंपिक बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतकर नोएडा पधारेंगे। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने दी है।

उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अन्य भारतीय खिलाडिय़ों के साथ आज शाम को 4:40 पर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल 3 पर पहुंचेंगे। वहां से प्रशासनिक अधिकारियों एवं लाव लश्कर के साथ नोएडा वापस लौट आएंगे। नोएडा में उनकी जीत का जश्न मनाने की तैयारी में हैं।

अगली खबर पढ़ें

जोगेन्द्र अवाना के खाते में एक और उपलब्धि, बेटा निर्विरोध जीता

Yogendra Aawana
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Sep 2021 03:24 PM
bookmark

बधाईयों का लगा तांता, क्षेत्र में खुशी की लहर

नोएडा/भरतपुर। गौतमबुद्धनगर के मूल निवासी व राजस्थान की नदबई विधानसभा से विधायक जोगेन्द्र सिंह अवाना के सुपुत्र हिमांशु अवाना ने एक और कमाल कर दिया है। हिमांशु अवाना उच्चैन पंचायत समिति के निर्विरोध प्रधान (ब्लॉक प्रमुख)  चुने गये हैं। इससे पहले वह निर्विरोध कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में पंचायत सदस्य चुने गये थे।

ब्लॉक प्रमुख का पर्चा भरने से पूर्व हिमांशु अवाना ने जयपुर में प्रसिद्ध मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और भगवान का आर्शीवाद लिया। ब्लॉक प्रमुख के पद पर हिमांशु के निर्विरोध चुने जाने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। हिमांशु की इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतक , सामाजिक कार्यकर्ता व राजनैतिक दलों से जुड़े नेता उनके विधायक पिता जोगेन्द्र अवाना व हिमांशु को बधाईयां दे रहे हैं। लगातार बधाईयों का तांता लगा हुआ है।