Gujrat News: गुजरात के नए मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल

IMG 20210913 WA0019
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Sep 2021 04:11 PM
bookmark

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधी नगर में स्थित राज्य भवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। ये गुजरात के 17वे मुख्यमंत्री बन चुके हैं। पटेल ने एयरपोर्ट पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। इस दौरान गृह मंत्री ने उनकी काफी तारीफ की।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पूर्व भूपेंद्र पटेल पूजा अर्चना पूरी करने के बाद थलतेज में मौजूद  साई बाबा वाले मंदिर और अदालाज में स्थित दादा मंदिर भी गए। इसके बाद ही उन्होंने जामनगर में बाढ़ पीड़ित इलाकों में मदद पहुंचाने के लिए ट्वीट किया। उन्होंने बताया कि प्रभावितों को एयरलिफ्ट करने का निर्देश मिला है।

भूपेंद्र पटेल ने समय के मुताबिक दिन में 2 बजे राज भवन में शपथ लिया।  इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम पर नहीं लिया गया फैसला 

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पटेल ने जानकारी दिया कि भूपेंद्र पटेल के अलावा किसी और मंत्री ने शपथ नहीं ली है, क्योंकि उप मुख्यमंत्री के नाम पर अभी फैसला नहीं लिया गया है।

अगली खबर पढ़ें

Sensex Update: सेंसक्स से गिरावट आने के बाद शेयर बाजार में मची खलबली

IMG 20210913 WA0018
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark

नई दिल्ली:देश में मौजूदा शेयर बाजार को लेकर अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है। इसमें उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसके मौजूदा हालात को ध्यान में रखकर कई लोग निवेश करने जा रहे हैं। सोमवार के दिन घरेलू शेयर बाजार की गिरावट को साथ शुरुआत हुई। शुरुआती समय में सेंसेक्स 9.30 बजे 260.39 अंक पर जिसका मतलब है कि 0.45 फीसद की गिरावट के बाद 58,044.68 अंक के स्तर पर कारोबार किए जा रहा था। इस को लेकर NSE Nifty पर 65.20 अंक यानी 0.38 फीसद की गिरावट होने के बाद 17,304.05 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग करना शुरु कर दिया था।  निफ्टी में मौजूदा समय के दौरान पर Reliance Industries, ICICI Bank, HCL Tech और Eicher Motors के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, Hindalco, Coal India, HDFC, JSW Steel और Maruti के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी नजर आ रही है।

सेंसेक्स की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, HCL Tech, Infosys, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Titan, Dr Reddy's, L&T, SBI, Kotak Mahindra Bank, M&M, Sun Pharma, HDFC Bank, HUL, Powergrid, NTPC के शेयरों में शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी जा सकती है।

शेयरों में गिरावट आने से मचा हड़कंप 

सेंसेक्स में मौजूदा समय के दौरान HDFC, Maruti, Bajaj Auto, TCS, Bharti Airtel और Tata Steel के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। इससे पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 54.81 अंक यानी 0.09 फीसद की बढ़त को देखकर 58,305.07 अंक के स्तर पर बंद किया गया था। यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्चतम स्तर माना जा रहा है। NSE Nifty 15.75 अंक यानी कि 0.09 फीसद की तेजी आने के बाद 17,369.25 अंक के स्तर पर बंद हो चुका है।

अगली खबर पढ़ें

Gadget Update : भारत में सितंबर 14 को ला्ॅन्च की जाएगी Apple 13 सीरीज

IMG 20210913 WA0013 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Sep 2021 03:02 PM
bookmark

नई दिल्ली: टेक की दिग्गज कंपनी एप्पल हर साल मेगा इवेंट लाँन्च इवेंट होस्ट करनी की तैयारी कर रही है। इस साल कंपनी ने 14 सितंबर इसका मतलब है कि यानि कल आयोजित करने की कोशिश में लगा हुआ है।  वर्चुअल 'कैलिफ़ोर्निया स्ट्रीमिंग' इवेंट लाँन्च किया जाएगा जिसमें कंपनी अपनी आने वाले IPhone सीरीज के अलावा बहुत सारे शानदार फीचर्स की पेशकश करने जा रही है। ये भी बताया जा रहा है कि कंपनी होने वाले इवेंट में अपने लेटेस्ट IPhone13 सीरीज के अलावा Apple Watch Series 7 स्मार्चवाॅच, 3rd जनरेशन Airpods लाॅन्च करने की तैयारी करने की शुरुआत करने जा रही है। I Phone 13 रेंज में माॅडल शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही इसमें जल्द ही I Phone 13, Mini, I phone 13 pro और  I Phone 13 Pro Max जल्द लाॅन्च किया जा सकता है।

i Phone 13 किया जाएगा लाॅन्च

ऐप्पल का केलफोर्निया स्ट्रीमिंग इवेंट 14 सितंबर को 10 बजे पीडीटी या 10.30 बजे पर लाॅन्च होने वाला है। इस दिलचस्पी लेने वाले व्यूअर ईवेंट में हिस्सा लेने के लिए एप्पल के इवेंट पर जाकर चेक किया जा सकता है और इस ऐप्पल के अधिकारिक youtube चैनल पर भी स्ट्रीम किया जाना है और स्ट्रीमिंग के लाइव होने पर यूजर्स को पहले से रिमाइंडर सेट भेज दिया जाएगा। Apple Tv यूजर्स द्वारा कोनोट भी देख पाएंगे। एक बार इवेंट खत्म होने के बाद, इस किसी भी वक्त Apple Poadcast ऐप में देखने की सुविधा मिलेगी।

iPhone 13 सीरीज में दिया जाएगा फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ऐप्पल ने जानकारी दी है कि से iPhone 13 ऑफिशियल रोलऑउट का इंतजार किया जा रहा है, इसको लेकर लॉन्च के पहले ही फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई अनुमान लगाए जानेे की पहल हो रही है| मिली हुई जानाकारी के अनुसार नए लाइनअप में iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में भी बेहतर अल्ट्रा-वाइड कैमरे होने की जानकारी मिल रही है। इसके साथ iPhone 13 और iPhone 13 मिनी के 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी मार्केट में लाॅन्च कराए जा सकते हैं। इसके साथ, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वर्जन में आने की उम्मीद लगाई जा रही है। इस साल iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के लिए 1TB स्टोरेज मॉडल हो आने की संभावना है।