Bank Holidays in June 2022 : जून 12 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, देखें पूरी लिस्‍ट

Bank holiday
Bank Holidays
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:27 AM
bookmark

Bank Holidays in June 2022 : मई माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है। तीन दिन बाद जून का महीना शुरु हो जाएगा। यदि आपके ज्यादातर काम बैंक से संबंधित हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि जून माह में पूरे बारह दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। ऐसे में आपके लिए जरुरी हो जाता है कि आप बैंक का हॉलीडे कैलेंडर देख लें।

Bank Holidays in June 2022

यदि आपको जून के महीने में बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम हैं तो पूरी लिस्ट पर अच्छी तरह से नजर डाल लें। कई बार हमें बैंक से संबंधित जरूरी काम पड़ता है। लेकिन, उस दिन बैंक की छुट्टी रहती है और हम परेशानी में पड़ जाते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए महीना शुरू होने से पहले ही बैंक हॉलीडे लिस्ट अच्छी हम आपके लिए लाये हैं। इए जानते हैं कि जून के महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे।

-2 जून- महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस (इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना के बैकों में छुट्टी रहेगी)

-3 जून- श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस (इस दिन केवल पंजाब के बैकों में छुट्टी रहेगी)

-5 जून- रविवार होगा जो साप्‍ताहिक अवकाश होता है।

-11 जून- दूसरा शनिवार पड़ेगा। इस दिन अवकाश होगा।

-12 जून- रविवार होगा जो साप्‍ताहिक अवकाश होता है.

-14 जून- पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती (इस अवसर पर ओडिशा,हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में अवकाश रहेगा)

-15 जून- राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन ( इस अवसर पर ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर के बैकों में छुट्टी रहेगी)

-19 जून- रविवार होगा जो साप्‍ताहिक अवकाश होता है।

-22 जून- खारची पूजा (इस अवसर पर केवल त्रिपुरा में रहेगा अवकाश)

-25 जून- चौथा शनिवार पड़ रहा है. इस दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी।

-26 जून- रविवार है जो साप्‍ताहिक अवकाश होता है।

-30 जून- रेमना नी (इस अवसर पर केवल मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे।)

कुल 12 दिन बैंक बंद RBI की हॉलिडे लिस्ट पर नजर डालें तो, बैंक अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और जयंती को देखते हुए कुल 12 दिन बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल है, वहीं देखा जाए तो यूपी, बिहार आदि जैसे राज्यों में इस महीने ज्यादा छुट्टी नहीं है।

अगली खबर पढ़ें

Jhalak Dikhla Ja 10- दिव्यांका-मोहसिन समेत टेलीविजन जगत के कई बड़े सितारों को मिला ऑफर, जाने नाम

Picsart 22 05 28 13 12 05 522
झलक दिखला जा सीजन 10
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:09 AM
bookmark
Jhalak Dikhla Ja 10-टेलीविजन जगत का बेहद पॉपुलर डांस रियलिटी शो 6 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई 2022 के अंत तक इसका नया सीजन ऑन एयर हो जाएगा। दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja new season) के नए सीजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। नए सीजन के लिए टेलीविजन जगत के कई बड़े सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया गया है। आइए जानते हैं कौन बन सकता है, झलक दिखला जा सीजन 10 का हिस्सा -

दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi)-

[caption id="attachment_25371" align="aligncenter" width="600"] (PC -Instagram)[/caption] डांस रियलिटी शो के लिए जो पहला नाम सामने आया है वह अब है जानी मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी का। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल ये है मोहब्बतें से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली दिव्यंका को स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी देखा गया था। अब झलक दिखला जा के लिए इन्हें अप्रोच किया गया है।

एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes)-

[caption id="attachment_25373" align="aligncenter" width="600"] (PC- Instagram)[/caption] सीरियल कसौटी जिंदगी की के दूसरे सीजन में लीड रोल निभाने वाली अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस को भी झलक दिखला जा के लिए ऑफर दिया गया है। फिलहाल इस समय एरिका स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में नजर आने वाली हैं।

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya)-

[caption id="attachment_25374" align="aligncenter" width="600"] (PC-Instagram)[/caption] कुंडली भाग्य फेम अभिनेत्री श्रद्धा आर्य को भी झलक दिखलाजा का ऑफर दिया गया है। ये पहले ही डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में अपनी नृत्य की कला का प्रदर्शन कर चुकी हैं।

मोहसिन खान (Mohsin Khan)-

[caption id="attachment_25372" align="aligncenter" width="600"] (PC-Instagram)[/caption] स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक का किरदार निभा कर लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता मोहसिन खान को भी झलक दिखला जा के नए सीजन का ऑफर दिया गया है। Khatron Ke Khiladi- रुबीना दिलैक Cape Town के लिए हुई रवाना, अभिनव ने गले लगाकर किया विदा इन सबके अलावा अदा खान, निमृत कौर, रिद्धिमा पंडित, सिंबा नागपाल समेत कई अन्य सितारों को भी डांसिंग रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Ja) के लिए अप्रोच किया गया है अब देखने वाली बात यह है कि इनमें से कौन से सितारे इस ऑफर को स्वीकार कर नए सीजन का हिस्सा बनते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Army Recruitment News जल्द शुरु होने वाली है सेना में भर्ती प्रक्रिया, यहां है पूरी जानकारी

Army
Army Recruitment News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:02 PM
bookmark

Army Recruitment News : पूरे देश में 2020 की शुरुआत में कोरोना महामारी फैली, जिसका असर भारतीय सेना की भर्तियों पर पड़ा। तमाम कोविड प्रतिबंधों की वजह से सेना की भर्ती प्रक्रिया दो साल से रुकी पड़ी है। इसके लिए देशभर में बहुत से बेरोजगार युवकों ने आंदोलन भी किया। जिनकी मेहनत अब रंग लाती दिख रही। साथ ही सेना भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है।

Army Recruitment News

जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना जल्द ही रुकी हुई भर्तियों को शुरू करेगी। इसके अगस्त से दोबारा शुरू होने की उम्मीद है, जो दिसंबर तक चलेगी। भारतीय सेना मुख्यालय की ओर से इसके लिए एक स्पेशल कैलेंडर तैयार करने के भी निर्देश दिए गए हैं। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि अल्पकालिक सेवा की भर्ती के लिए जो प्रक्रिया होगी, उसे 'टूर ऑफ ड्यूटी' (tour of duty) नाम दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि भर्ती कार्यक्रम पर अभी भी काम किया जा रहा है, भर्ती रैलियां अगस्त से दिसंबर तक देश भर में आयोजित होने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर ये खबर आ रही थी कि भर्ती नहीं होने से भारतीय सेना में जवानों की कमी हो गई है, जिस वजह से वर्कलोड बढ़ रहा। हालांकि सैन्य अधिकारी लगातार इससे इनकार करते रहे। उनका कहना था कि सेना की सभी इकाइयां बेहतर ढंग से काम कर रही हैं।

टूर ऑफ ड्यूटी के तहत युवाओं को सिर्फ 4 साल के लिए ही सेना में भर्ती किया जाएगा। इसमें उनके 6 महीने का प्रशिक्षण भी शामिल होगा। इसके तहत रखे गए जवान चार साल बाद सेवा मुक्त हो जाएंगे, फिर उनमें से 25 फीसदी को पूर्ण सेवा के लिए रखा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक अल्पकालिन सेवा से आने वाले जवानों की सैलरी और पेंशन में 4 साल को नहीं जोड़ा जाएगा। जिस वजह से काफी फंड बचेगा। इसको लेकर भारतीय सेना विचार विमर्श कर रही, जल्द ही आधिकारिक रूप से इसका ऐलान भी हो जाएगा।