Pakistan News : कोरोना वायरस के नये स्वरूपों से निपटने के लिए तैयार नहीं दिख रहा पाकिस्तान : विशेषज्ञ

Pakistan
Pakistan does not seem ready to deal with new forms of corona virus: experts
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:59 PM
bookmark
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सोमवार को एक अखबार की खबर में दावा किया गया है कि देश के स्वास्थ्य क्षेत्र के अधिकारी कोरोना वायरस के नये स्वरूप की आमद को रोकने के लिए अच्छी तरह तैयार नजर नहीं आ रहे, जो चीन समेत कुछ देशों में तेजी से फैल रहा है। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने कहा कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है, लेकिन डॉन अखबार की खबर के अनुसार हवाई अड्डों पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए यात्रियों की जांच जैसे कोई कदम नहीं उठाये गये हैं।

Pakistan News

खबर के अनुसार, एनसीओसी के सदस्य डॉ. शहजाद अली खान ने कहा कि इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के नये स्वरूप किस तरह का असर दिखाएंगे क्योंकि अलग-अलग पर्यावरण में वायरस भिन्न व्यवहार करता है। उन्होंने कहा कि हम हालात पर कड़ी नजर रख रहे हैं। यह बात सही है कि चीन में (कोविड-19 के) मामलों में तेजी से इजाफा देखा गया है क्योंकि वहां सख्त पाबंदियां थीं और अचानक से प्रतिबंधों को हटाने से वायरस का प्रकोप शुरू हो गया।

Ghaziabad News : टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में गाजियाबाद जनपद को मिला तीसरा स्थान

खान ने दावा किया कि पाकिस्तान में टीकाकरण के कारण नागरिकों की रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है। उन्होंने कहा कि नया स्वरूप उन लोगों को प्रभावित कर सकता है, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है, इसलिए मैं लोगों से आग्रह करुंगा कि टीका लगवाएं और बूस्टर खुराक भी लें। विशेषज्ञ ने कहा कि एनसीओसी ने कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किये हैं, लेकिन मैं लोगों को सलाह दूंगा कि उन्हें कुछ दिन तक सामाजिक आयोजनों से बचना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक स्वतंत्र विशेषज्ञों का मानना है कि एनसीओसी को ताजा दिशानिर्देश जारी करने चाहिए और स्थिति पर बयान देना चाहिए।

Ajab : केंद्र के इस मंत्रालय ने 10 वर्ष में की केवल 4 भर्ती

Pakistan News

माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर जावेद उस्मान ने कहा कि चीन में पाबंदियों को अचानक हटाने की वजह से वायरस तेजी से फैलने लगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल पाकिस्तान में बारिश की कमी की वजह से पर्यावरण में प्रदूषण है और धूल वायु को प्रदूषित कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा वातावरण इन्फ्लुएंजा, स्वाइन फ्लू (एच1एन1), श्वांस तंत्र को प्रभावित करने वाला रेस्पिरेटरी सिनसाइशियल वायरस (आरएसवी), नॉन कोविड-19 कोरोना वायरस तथा पैरा-इन्फ्लुएंजा वायरस के लिए अनुकूल होता है।
अगली खबर पढ़ें

Covid-19 : विदेश से लौटे यूपी के दो युवक कोरोना वायरस से संक्रमित

Covid 2
Two youths of UP returned from abroad infected with Corona virus
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:09 AM
bookmark
Covid-19 : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा और उन्‍नाव जिलों में विदेश से लौटे दो युवकों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासनिक सक्रियता बढ़ गयी है। राज्‍यभर के सभी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में कोविड प्रबंधन का परीक्षण करने के लिए मंगलवार को छद्म अभ्‍यास (मॉकड्रिल) किया जाएगा।

Covid-19

राज्य में स्वास्थ्य महकमा संभाल रहे उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने हालांकि भरोसा दिलाया है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उप्र में स्थिति नियंत्रण में है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को बताया कि हमें आगरा में एक कोरोना संक्रमित मरीज के बारे में जानकारी मिली है। उसका नमूना जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है। मरीज घर पर पृथकवास में हैं। मैं उन सभी लोगों से अपील करना चाहता हूं, जिन्होंने हाल ही में विदेश यात्रा की है, जब तक कि आप कोविड-19 के लिए परीक्षण नहीं करवा लेते हैं, तब तक घर में पृथकवास में रहें।

Noida News : समानता व समरसता के प्रति समर्पित थे अटल जी : कै. विकास गुप्ता

पाठक ने कहा कि यदि कोई संक्रमित पाया जाता है तो उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए और हम उनके लिए सभी व्यवस्थाएं करेंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्यभर के सभी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों में हमारे कोविड प्रबंधन का परीक्षण करने के लिए सुबह करीब 10 बजे ‘मॉकड्रिल’ होगी। घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में स्थिति नियंत्रण में है। उल्लेखनीय है कि चीन से दो दिन पहले आगरा लौटा 40 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद वह अपने घर पर पृथकवास में है। आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्ति अपने घर पर पृथकवास में है और स्वास्थ्य विभाग की टीम से उसके परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच करने को कहा गया है।

Covid-19

संक्रमित व्यक्ति 23 दिसंबर को चीन से दिल्ली के रास्ते आगरा लौटा था, जिसके बाद एक निजी प्रयोगशाला में उसने जांच कराई थी। श्रीवास्तव ने कहा कि व्यक्ति की जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। अधिकारी ने कहा कि 25 नवंबर के बाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का यह मामला सामने आया है। उन्नाव से मिली खबर के अनुसार जिले की हसनगंज तहसील क्षेत्र में लगभग एक माह बाद एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है। युवक के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट जैसे ही स्वास्थ्य महकमे को मिली विभाग के अधिकारी सक्रिय हो गये। इसके बाद पुलिस के साथ डॉक्टरों की टीम युवक के घर पहुंची और उसके संपर्क में आने वालों को पृथकवास में कर नमूना लेकर जांच को लखनऊ भेजा है। वहीं संक्रमित युवक के नमूने को जीनोम अनुक्रमण के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Pakistan News : पाकिस्तान में आने वाली है मुसीबत! यहां जानें बड़ी वजह

उन्नाव के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि जिले में अंतिम कोरोना संक्रमित मरीज लगभग एक माह पहले मिला था। उन्होंने बताया कि लखनऊ की निजी प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हसनगंज के एक गांव के रहने वाले 21 वर्षीय एक युवक को कोरोना से संक्रमित बताया गया है। उन्होंने बताया कि इस युवक में किसी तरह के कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, फिर भी सूचना मिलने के बाद हसनगंज सीएचसी से ‘रैपिड रिस्पांस टीम’ (त्वरित प्रतिक्रिया दल) को संक्रमित युवक के घर जीनोम अनुक्रमण के लिए उसका नमूना लेने भेजा गया था। टीम ने युवक और उसके संपर्क में आने वाले 24 लोगों का नमूना लेकर जांच के लिये भेज दिया है। जांच रिपोर्ट अभी तक मिली नहीं है। उन्होंने बताया कि जब तक जांच रिपोर्ट मिल नहीं जाती है तब तक संक्रमित युवक और उसके संपर्क में आने वाले लोगों को घर पर ही पृथक-वास में किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि संक्रमित युवक करीब एक माह पहले दुबई से अपने घर आया था। वापस दुबई जाने के लिए उसने लखनऊ की एक निजी प्रयोगशाला से कोविड की जांच कराई थी, जिसकी रिपोर्ट में उसे संक्रमित बताया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Corona Cases Update : देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,428 हुई

Picsart 22 04 23 10 19 08 443
Corona Cases Update: The number of patients under treatment of Kovid-19 in the country increased to 3,428
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:43 PM
bookmark
Corona Cases Update :  देश में कोविड-19 के 196 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,428 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली।भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,302 हो गई है। सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान किए जाने के दौरान दो और मौतों की पुष्टि किए जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,30,695 हो गया है।

Corona Cases Update :

  मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहित संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी। उसने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान कुल 35,173 नमूनों की जांच की गई। मंत्रालय के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में चार मामलों की वृद्धि दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,43,179 हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.05 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

International News : सीपीएन-माओइस्ट सेंटर के अध्यक्ष प्रचंड आज लेंगे नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ