saharanpur : को-एजुकेशन से बच्चों को बचाएं अभिभावक, बोले जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना मदनी

saharanpur : को-एजुकेशन से बच्चों को बचाएं अभिभावक, बोले जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना मदनी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:12 AM
bookmark

सहारनपुर। जमीयत उलेमा-ए-हिंद (अरशद गुट) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में को-एजुकेशन के दुष्प्रभाव के कारण मुस्लिम अभिभावकों से अपने बच्चों को इस से रोकने का आहवान किया गया। साथ ही तहजीब और संस्कृति की रक्षा के लिए हिंदू भाइयों से भी इसका विरोध करने की अपील की गई। दिल्ली स्थित जमीयत मुख्यालय पर आयोजित हुई बैठक में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि बच्चों को उच्च शिक्षित बनाना बहेद जरूरी है। लेकिन सहशिक्षा के दुष्प्रभाव से नौजवानों को बचाने के लिए जरूरी है कि लडक़ें और लड़कियों को अलग अलग शिक्षा दिलाई जाए। मौलाना ने कहा कि कोई भी समाज या धर्म बेशरमी को बढ़ावा नहीं देता है। सहशिक्षा के जो दुष्परिणाम हमारे सामने आ रहे हैं वह झंकझौर देने वाले हैं। इसलिए न केवल मुसलमान बल्कि देश में रहने वाले हिंदू भाई भी अपनी तहजीब और संस्कृति को बचाने के लिए सहशिक्षा के खिलाफ आवाज उठाएं और अपने बच्चों को इससे बचाने का प्रयास करें। मौलाना मदनी ने बेटियों को उच्च शिक्षित बनाने के लिए अलग से बहतरीन शिक्षण संस्थान खोले जाने पर भी जोर दिया।

मौलाना मदनी के ब्यान से दारुल उलूम भी सहमत इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने जमीयत उलेमा ए हिंद द्वारा समाज को गंदगी से बचाने के लिए को-एजुकेशन क विरोध किये जाने का समर्थन किया है। मुफ्ती अबुल कासिम ने कहा कि वह जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की बातों से पूरी तरह सहमत हैं, और उनके को-एजुकेशन से अपने बच्चों को बचाने के बयान का पूर्ण समर्थन करते हैं।

अगली खबर पढ़ें

saharanpur news : महिलाओं की शिकायतों पर तत्काल और प्रभावी कार्यवाही की जाए : कुमुद श्रीवास्तव

Sre1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:04 AM
bookmark

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव ने कहा कि महिला छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक तथा साइबर क्राइम से पीड़ित महिलाओं की शिकायतों पर तत्काल और प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि ऐसे मामलों का त्वरित निस्तारण करते हुए महिलाओं एवं बालकों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु बनाये गये अधिनियमों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि महिलाओं और बालिकाओं के प्रति अपराध करने वाले अपराधी खुलें में न घूमने पायें। श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव आज सर्किट हाउस सभागार में महिलाओं से संबंधित शिकातयों की जनसुनवाई कर रहीं थी। उन्होने कहा कि महिलाओं एवं बालकों के उत्पीड़न की कार्यवाही का तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित न्याय दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि शिकायती मामलों में पूरी जांच के उपरान्त ही कार्यवाही की जाए। उन्होने यह भी कहा कि यदि किसी को अपना हक नहीं मिल पाए तो कानूनी सहायता तथा विधिक सेवा प्राप्त करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत कराएं। उन्होने कहा कि हमें समाज में संवेदनशील होने की आवश्यकता है। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि थाने पर आने वाली महिलाओं की शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए। किसी भी पीड़ित महिला का उत्पीड़न न होने पाये। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी महिला उत्पीड़न मामलों की गहन पाक्षिक समीक्षा करें। महिलाओं के प्रति अपराधों को आदि अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही की जाए। जिससे भविष्य में ऐसे अपराध करने के बारे में न सोच सकें। जनसुनवाई के दौरान 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। शाहीन, मुस्कान, रीता तथा सोनम ने घरेलू हिंसा, रेनू धीमान, गीता राय तथा अंजिता से तनख्वाह, सोना देवी ने आयुष्मान कार्ड बनवाने, सोनिया सैनी ने बच्चों से संबंधित तथा पुष्पा देवी ने किरायेदार से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए तथा पवित्रा ने मिशन शक्ति अभियान में कार्य करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर अधिकारियों को समयबद्ध समुचित कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ. अर्चना द्विवेदी, उप निदेशक महिला कल्याण पुष्पेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी शहर प्रथम चन्द्रपाल शर्मा, डिप्टी जेलर अभय कुमार शुक्ला, जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण व शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

अगली खबर पढ़ें

यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का नया प्लान

Gujarat elections bjp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:25 AM
bookmark

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए कई पार्टी अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है। उधर बीजेपी किसी से कम नहीं है एक के बाद एक रणनीति से विपक्ष की सांसे तेज कर रही है। इस बार बीजेपी माइक्रो प्लानिंग के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी।  माइक्रो प्लानिंग के तहत प्रदेश के सभी जिलों व सभी वार्डों में छोटे-बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में 50 सदस्य तैयार किए जाएंगे। बता दें कि इस मुहिम से विपक्ष पर कड़ा प्रहार होगा। बीजेपी का सीधा मतलब है कि समाज को एकजुट करना और आगामी 2022 के चुनाव में पूर्ण बहुमत  से सत्ता हासिल करना। बड़े स्तर के बाद छोटे स्तर पर भी बीजेपी का संगठन मजबूत किया जा रहा है। इस मुहिम की निगरानी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री सुनीत बंसल कर रहे हैं। इसके अलावा सभी जिले के जिलाध्यक्ष जल्द ही इस अभियान पर अपनी रिपोर्ट  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के हाथों सौंपेंगे।

हालांकि, इस मुहिम को अगस्त में शुरू करने की तैयारी थी, लेकिन पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन से इसे 1 सितंबर से चलाए जाने की घोषणा की गई थी। खबरों के मुताबिक, इस मुहिम को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में जल्द ही प्रारंभ कर दिया जाएगा। फिलहाल, पार्टी के कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित होकर समाज को एकजुट करने में लगे हुए हैं।  

 सोशल इंजीनियरिंग पर दिया जाएगा जोर

बूथ स्तर तक चलाए जाने वाले इस विशेष अभियान के तहत सोशल इंजीनियरिंग पर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में रहने वालों का पूर्ण रुप से ख्याल रखा जाएगा। पार्टी द्वारा चालाए जा रहे इस अभियान का मक्सद जातीय नेताओं और इलाके के अन्य उत्कृष्ट चेहरों को संग लेकर चलना होगा। इसलिए सभी बूथ इकाइयों पर ऐसे सभी चेहरों की पहचान की जा रही है जिनसे आने वाले चुनाव में फायदा मिल सकता है।