Noida Authority : बकायेदार बिल्डरों के प्रोजेक्ट सील किए जाएं, आरसी जारी की जाए : रितु माहेश्वरी

Ritu
Projects of defaulter builders should be sealed, RC should be issued: Ritu Maheshwari
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Mar 2023 05:03 PM
bookmark
नोएडा। नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेश्वरी ने सभी मातहत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बकायेदार बिल्डरों के प्रोजेक्ट सील किए जाएं और उनके खिलाफ आरसी जारी की जाए।

Noida Authority

Kanpur News : अब आईआईटियन(IIT) करेंगे आस्ट्रेलियन छात्रों के साथ रिसर्च

रितु माहेश्वरी ने ग्रुप हाउसिंग विभाग के 115 प्रोजेक्ट की देयताओं, रजिस्ट्री, पुनर्निर्धारण, कम्पलीशन और प्रति फ्लैट रजिस्ट्री का स्टेटस एवं देयताओं के भुगतान संबंधी कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो प्रोजेक्ट पूर्ण है, किंतु उन पर प्राधिकरण की देयता बाकी है। उसके द्वारा प्राधिकरण की देयता के भुगतान के संदर्भ में प्रदान की गई सुविधाओं में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे बिल्डर प्रोजेक्ट को आरसी जारी करके तत्काल वसूली शुरू की जाए। ऐसे प्रोजेक्ट जो निर्माणाधीन है तथा उन पर देयता बाकी है, उनके विरुद्ध आंशिक निरस्तीकरण करके टॉवर सीलिंग तथा आरसी जारी की जाए। इससे उनसे बकाया धन की वसूली की जा सके।

Noida Authority

Alia Bhatt Birthday Special- जन्मदिन मनाने बेटी, पति और मां संग लंदन पहुंची आलिया भट्ट

उन्होंने निर्देश दिए कि एनसीएलटी से आच्छादित परियोजनाओं की बकाया के संदर्भ में विधिक अभिमत प्राप्त करते हुए उनकी देवताओं के संदर्भ में तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने लंबित पट्टा प्रलेख/ रजिस्ट्री की करवाई अम्रपाली प्रोजेक्ट से समन्वय स्थापित कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभास कुमार, ग्रुप हाउसिंग विभाग के विशेष कार्याधिकारी ओएसडी प्रसून द्विवेदी, ग्रुप हाउसिंग विभाग के सहायक महाप्रबंधक तेजवीर सिंह, नियोजन विभाग के महाप्रबंधक इश्तियाक अहमद समेत कई अधिकारी मौजूद थे। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : ‘उम्मीद एक नई जिंदगी’ से मिलेगा जीने का नया जज्बा

Ummid
'Umeed Ek Nayi Zindagi' will give you a new spirit to live
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:39 AM
bookmark
नोएडा। रोटरी नोएडा ब्लड सेंटर तथा मानस अस्पताल के सहयोग से एसिड हमले में घायल लोगों का इलाज तथा सर्जरी के लिए 7 अप्रैल से 14 अप्रैल तक निशुल्क सर्जरी शिविर लगाया जाएगा।

Noida News

शिविर में विदेशों के डॉक्टर अत्याधुनिक सर्जरी करके एसिड हमले में घायलों को एक नई जिंदगी प्रदान करेंगे। सेक्टर-31 स्थित रोटरी ब्लड बैंक में आयोजित पत्रकार वार्ता में मानस अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. नमन शर्मा, रोटरी नोएडा ब्लड सेंटर की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष शशांक अग्रवाल तथा समाजसेवी और रोटरी क्लब ब्लड सेंटर से जुड़े त्रिलोक शर्मा समेत कई लोगों ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

Cricket History:15 मार्च को क्रिकेट का पहला आधिकारिक मुकाबला शुरू

उन्होंने बताया कि मरीजों की निशुल्क सर्जरी के साथ-साथ अस्पताल में उनके रुकने तथा खाने पीने व दवाइयों की व्यवस्था की जाएगी। शिविर का लाभ उठाने के लिए लोग मोबाइल नंबर 9650000310 पर संपर्क करके पंजीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी रोटरी क्लब तीन सर्जरी कैंप सफलतापूर्वक लगा चुका है, जिसमें 5 दर्जन से अधिक लोगों की निशुल्क सर्जरी करके उनको जीवनदान दिया गया।

Noida News

Alia Bhatt Birthday Special- जन्मदिन मनाने बेटी, पति और मां संग लंदन पहुंची आलिया भट्ट

उम्मीद एक नई जिंदगी के नाम से शुरू इस अभियान के तहत लोगों की जिंदगी में नए रंग भरे जा सकेंगे। ऐसे लोग जो एसिड अटैक के कारण समाज में उपेक्षित हो रहे हैं, उनमें जिंदगी की नई रोशनी लाने के लिए यह एक प्रयास काफी प्रेरणा स्रोत साबित हो रहा है। पत्रकार वार्ता में आयोजकों ने बताया कि सर्जरी के लिए जर्मनी और ऑस्ट्रिया के डॉक्टरों की टीम आएगी। नोएडा ग्रेटर– नोएडाकी खबरों से अपडेट रहने के लिएचेतना मंचसे जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kanpur News : अब आईआईटियन(IIT) करेंगे आस्ट्रेलियन छात्रों के साथ रिसर्च

WhatsApp Image 2023 03 15 at 9.49.45 AM
Kanpur News: Now IITians will do research with Australian students
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:13 AM
bookmark
  Kanpur News : आईआईटी और आस्ट्रेलिया के लाट्रोब विश्वविद्यालय के बीच पिछले तीन वर्षो से समझौते के तहत संयुक्त पीएचडी के काम को अब और बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है ।अब आईआईटी के वैज्ञानिक वा छात्र-छात्राएँ आस्ट्रेलिया के साथ मिलकर रिसर्च करेंगे ।संयुक्त पीएचडी डिग्री प्रोग्राम के साथ कई अन्य विषयों पर मिल कर काम होगा।अब शोध को और बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है ।

Kanpur News :

यह फ़ैसला आईआईटी के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने लिया है ।उनकी अगुवाई मे एक प्रतिनिधिमंडल आस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित लाट्रोब विश्वविद्यालय पहुँचा ।रिसर्च को लेकर विस्तृत चर्चा हुई ।इसमे आईआईटी और विश्वविद्यालय मे चल रहे वर्त्तमान रिसर्च वा प्रोजेक्ट पर मंथन हुआ। आपसी बातचीत से ये तय हुआ की दोनो संस्थान नई तकनीकी विकसित करने मे एक दूसरे की मदद करेंगे।संस्थान के निदेशक प्रो अभय करंदीकर ने वीवी के वाइस चांसलर वा अध्यक्ष प्रो जॉन देवार वा उनकी पूरी टीम के साथ मंथन किया।

West Bengal News : फायरिंग रेंज में घुसे 50 वर्षीय व्यक्ति की विस्फोटक की चपेट में आने से मौत

इस मौके पर आईआईटी के प्रोफेसर एस गणेश,प्रोफेसर कांतेश बलानी,प्रोफेसर डीएस कट्टी,प्रोफेसर संदीप वर्मा,प्रोफेसर प्रियंका घोष,प्रोफेसर एससी श्रीवास्तव मौजूद रहे।शिक्षा की ये नीति शिक्षा के नए द्वार खोलेगी।इससे विज्ञान मे होने वाले नये रिसर्च को बढ़ावा मिलेगा।

Chennai News : तमिलनाडु ने जैविक कृषि नीति पेश की, रसायन मुक्त खेती को बढ़ावा देने पर जोर