UP Elections 2022: यूपी के पूर्वांचल में किस दल की जगी छठे चरण के मतदान से उम्‍मीदें?

Up elections 2022
up elections 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:32 AM
bookmark
UP Elections 2022: नई दिल्‍ली. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) चल रहे हैं, जिनका छठा चरण समाप्त हो गया है और सातवें चरण का चुनाव (UP Elections 2022) 7 मार्च को होना हैं। वहीं इस बीच छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 55.56 फीसदी मतदान हुआ, जो 2017 के चुनाव की तुलना में एक फीसदी कम है। छठे चरण के वोटिंग ट्रेंड देखें तो दलित बहुल जिलों में बंपर वोटिंग हुई है, तो वही मुस्लिम बहुल जिलों में मतदान फीका रहा, जबकि पहले पांच चरणों में मुस्लिम जमकर वोटिंग कर रहे थे। इस चरण में ओबीसी और ब्राह्मण वोटर भी निर्णायक माने गए हैं। 2012 की तरह दिखा छठे चरण का वोटिंग ट्रेंड यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के 10 जिलों में 57 सीटों पर उतरे 676 उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो गई हैं। अब तक के 5 चरण की तरह ही छठे चरण में भी वोटिंग परसेंटेज कम रही। वही गुरुवार को छठे फेज में पूर्वांचल के पूर्वी इलाके की सीटों पर मतदान हुए। जहां कुर्मी, यादव, निषाद, ब्राह्मण और दलित अहम भूमिका में है तो कुछ जिले में मुस्लिम भी निर्णायक साबित हो सकते हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, छठे चरण की 57 सीटों पर 55.56 फीसदी  मतदान रहा जबकि 2017 के चुनाव में इन्हीं सीटों पर 56.52 फीसदी और 2012 में 55.19 फीसदी वोटिंग रही थी। UP Election 2022- मुख्तार अंसारी के बेटे का विवादित बयान ‘6 महीने तक ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं’ किस जिले में कितनी रही वोटिंग यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के वोटिंग ट्रेंड को देखा जाये, तो पिछले चुनाव से एक फीसदी वोटिंग कम हुई है और 2012 के आसपास ही मतदान किस जिले में कितनी वोटिंग रही। इस फेज में अंबेडकरनगर में 62.22 फीसदी, बलिया में 53.93 फीसदी, बलरामपुर में 48.73 फीसदी, बस्ती में 56.81 फीसदी, देवरिया में 54.60 फीसदी, गोरखपुर में 56.23 फीसदी, कुशीनगर में 57.28 फीसदी, महराजगंज 59.63 फीसदी, संत कबीर नगर 54.39 फीसदी और सिद्धार्थ नगर 50.19 फीसदी मतदान रहा।
अगली खबर पढ़ें

UP Elections 2022- मुख्तार अंसारी के बेटे का विवादित बयान, कहा-पहले हिसाब किताब होगा

Picsart 22 03 04 12 40 29 536
अब्बास अंसारी का विवादित बयान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:29 AM
bookmark
UP Elections 2022- उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव का छठा चरण सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। लेकिन प्रदेश में चुनावी जंग अभी जारी है। विवादित बयानों का सिलसिला अभी बंद नहीं हुआ है। इसी बीच मऊ सदर विधानसभा सीट से बीएसपी के प्रत्याशी व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बड़े बेटे अब्बास अंसारी (Abbas ansari) का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। अब्बास अंसारी का यह वीडियो एक जनसभा से जुड़ा हुआ है जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने भाषण में कुछ ऐसा कह दिया है जिसकी वजह से उनके ऊपर एफ आई आर दर्ज हो गया है।

यूपी चुनाव (UP Elections 2022) में जारी विवादित बयानों का सिलसिला

जनसभा के दौरान विवादित भाषण देते हुए अब्बास अंसारी ने कहा कि- " मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी से कह कर आया हूं कि 6 महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी। जो जहां है वहीं रहने वाला है, पहले हिसाब किताब होगा। उसके बाद उनके जाने पर मुहर लगाया जाएगा।" अपने इस भाषण में इन्होंने आगे कहा कि- " हम बाहुबली हैं। हमें इससे कोई गुरेज नहीं है। मेरे नौजवान साथियों की तरफ कुछ बैल सींग निकाल कर खड़े हैं। समय आने दीजिए खूंटे में यही नहीं बांध दिया तो कहिएगा। अखिलेश यादव से मैंने कहा था कि पहले जिन लोगों ने मुकदमे लगाए हैं उनकी भी जांच पड़ताल कर लिया जाए। पिछली सरकार में सरकार को खुश करने के लिए खास तौर पर कुछ अधिकारियों ने अपनी कुर्सी और अपने पद का गलत इस्तेमाल किया है और जनता को प्रताड़ित किया है और उस जनता की आवाज है कि इसकी जांच हो और जो इसमें गलत पाए जाएंगे उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। तभी आगे के लिए मैसेज होगा कि कोई अपनी पद की गरिमा को तार-तार ना करते हुए जनता के साथ कोई नाइंसाफी ना करें।"
Up Election 2022: युपी चुनाव में किन 10 सीटों पर निर्भर हैं दिग्गज नेताओं की किस्मत
अब्बास अंसारी के इस भाषण का वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर इनसे सवाल भी किया गया।
अगली खबर पढ़ें

UP News : राकेश टिकैत ने मतगणना में दिए गड़बड़ी के संकेत, किसानों से कही ये बात

Xrakeshtikait
Lakhimpur Kheri Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:24 AM
bookmark

UP News :  उत्‍तर प्रदेश (UP News) व‍िधानसभा चुनाव अंतिम चरण में है। सप्ताहभर बाद चुनाव पर‍िणाम जारी होंगे। इस बीच किसान (UP News) नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मौजूदा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राकेश टिकैत ने बागपत के बड़ौत में कहा कि सरकार ने किसानों को बहुत परेशान किया। एमएसपी की गारंटी नहीं दी। असल में सरकार जब चाहे तब गन्‍ने की फसल का उचित भुगतान करवा सकती है, लेकिन करती नहीं है। चुनाव हर साल होते हैं, तो गन्ने (किसानों) का भुगतान भी हर साल किया जा सकता है।

UP News in hindi

चुनाव में बेईमानी होने के सवाल पर भी टिकैत ने सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्‍होंने कहा कि जो जिला पंचायत चुनाव में हुआ, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। लोगों को संबोधित करते हुए टिकैत कहा कि मतगणना शुरू होने से एक दिन पहले आप मतगणना केंद्रों पर पहुंचें और मतगणना स्थलों पर ट्रैक्टरों के साथ शिविर लगाएं। लोगों से एक दिन पहले बिस्तर के साथ पहुंचने के लिए भी उन्होंने कहा, क्योंकि 10 मार्च को वहां जुटने की अनुमति नहीं होगी।

गौरतलब है कि पिछले साल राज्य में हुए जिला पंचायत चुनावों के दौरान विपक्षी दलों ने बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाया था। टिकैत ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस क्षेत्र के गन्ना किसानों का एक साल से बकाया भुगतान नहीं किया गया, लेकिन चुनाव को देखते हुए 10 से 15 दिनों में बकाया भुगतान का भुगतान कर दिया गया। उन्होंने कहा कि मेरा मतलब है कि सरकार जब चाहे भुगतान करवा सकती है। अगर चुनाव हर साल होते हैं, तो गन्ने (किसानों) का भुगतान भी हर साल किया जा सकता है।

केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन के संकट में भी वोट मांग रही है और वहां से लौट रहे छात्रों के निकासी अभियान पर बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के पक्ष में बयान देने वालों को दिखाया जा रहा है और जो सच बता रहे हैं उन्हें दिखाया नहीं जा रहा है। भारत सरकार के लिए चुनाव अधिक महत्वपूर्ण हैं, क्या भारत के बच्चे उन्हें प्रिय नहीं हैं? एक युद्ध में भी वोट खोजे जा रहे हैं।