Delhi News : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है । ईडी की गिरफ्तारी और रिमांड के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है । जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा की अदालत में मामले पर सुनवाई शुरू हो चुकी है। केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ASG एस वी राजू पेश हुए । ASG एस वी राजू ने कहा है कि हम पूरे विस्तार में जवाब फाइल करना चाहते हैं। मुख्य केस में हमें तीन सप्ताह का समय दिया गया था इस मामले में भी हमें अपना जवाब दाखिल करने के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए।
आप कार्येकर्ताओं को कोर्ट की चेतावनी
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि यह देर करने की हथकंडे हैं। हम हाई कोर्ट से अपील करते हैं कि इस पर अभी फैसला किया जाए । आप इसे स्वीकार करें या फिर मना करे। ASG एस वी राजू ने कहा कि इनका मकसद सिर्फ आरोप लगाना है इस पर हाई कोर्ट ने कहा कि हम सप्लीमेंट्री लिस्ट पर सुनवाई पूरी करने के बाद फिर से केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करेंगे।
आप ने कोर्ट परिसरो में प्रदर्शन का आह्वान किया Delhi News
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आप की लीगल सेल ने जिला अदालतों में प्रदर्शन का आह्वान किया था । इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आप को चेतावरी देते हुए कहा कि कोर्ट परिसर में प्रदर्शन हुए तो परिणाम भी गंभीर होंगे।
महाराष्ट्र के प्रभारी दीपक सिंगला के दिल्ली स्थित आवास पर छापा
उधर सुनवाई से ठीक पहले ईडी ने आप के गोवा , महाराष्ट्र के प्रभारी दीपक सिंगला के दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा। एजेंसी शराब नीति से मिले पैसे का उपयोग चुनाव में करने का दावा कर चुकी है और इस छापे को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।Delhi News
मुंबई पुलिस की हिरासत में रहे मुनव्वर फारूकी, जानें क्या है आरोप?
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।