Site icon चेतना मंच

रैपिडएक्स ट्रेन में शराबियों व शराब पर रहेगी पूरी तरह पाबंदी

Rapid Rail

Rapid Rail

Rapid Rail : दिल्ली से एक घंटे में मेरठ पहुंचाने वाली रैपिडएक्स ट्रेन या नमो भारत ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि रैपिडएक्स ट्रेन में शराब पीकर यात्रा करना, शराब लेकर यात्रा करना अथवा किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ ट्रेन में लाने ले जाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। ट्रेन में शराब लेकर यात्रा करने वालों को मोटा जुर्माना या जेल की सजा भुगतनी पड़ेगी।

रैपिडएक्स ट्रेन में खास प्रावधान

जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि दिल्ली से मेरठ को जोडऩे के लिए 30 हजार करोड़ रूपये की लागत से रैपिडएक्स ट्रेन की परियोजना शुरू की गयी है। 20 अक्टूबर 2023 शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैपिडएक्स ट्रेन के फस्ट फेस का उदघाटन किया। फस्ट फेस में साहिबाबाद से दुहाई तक ट्रेन चलाई जा रही है। इस दौरान सरकार ने निर्देश जारी किया कि Rapid Rail में शराब पीकर यात्रा करना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।

5 हजार रूपये तक का नकद जुर्माना व 3 महीने तक की सजा का प्रावधान

इतना ही नहीं रैपिडएक्स ट्रेन में शराब अथवा किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ के लाने ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है। तेज गति की रैपिडएक्स ट्रेन में नशा करने अथवा नशे का सामान लेकर चलने पर 5 हजार रूपये तक का नकद जुर्माना व 3 महीने तक की सजा का प्रावधान किया गया है। रैपिडएक्स ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के एक विशेष दस्ते को सौंपी गयी है। ट्रेन के पूरे रूट पर विशेष रूप से ट्रेंड यूपी पुलिस के जवान निगरानी रखेंगे। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा का पूरा इंतजाम भी यही सुरक्षा दस्ता संभालेगा। रैपिडएक्स ट्रेन के सभी स्टेशनों पर केन्द्रीय सुरक्षा बलों की बजाय उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष दस्ते के जवान तैनात रहेंगे।

रैपिडएक्स ट्रेन से 17 किमी का सफर करें मात्र 40 रूपए में, ले जाएं 25 किलो वजन भी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version