Ghaziabad News : सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

WhatsApp Image 2023 02 27 at 9.41.42 AM
Ghaziabad News : St. Xavier's World School's anniversary celebrated with pomp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 FEB 2023 10:06 AM
bookmark
Ghaziabad News : सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ। वार्षिकोत्सव का आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम रहे। पहले दिन मुख्य अतिथि बिग. बॉस.2 के विजेता आशुतोष कौशिक, विशिष्ट अतिथि दिल्ली मेट्रो के डीसीपी जितेंद्र मणि त्रिपाठी जी व न्यूज़ एंकर साक्षी मिश्रा रहे। गणेश वंदना के बाद रॉक बैंड की मनमोहक प्रस्तुति ने सबको सम्मोहित कर दिया।

Election 2023: खरगे ने मेघालय, नगालैंड के मतदाताओं से बदलाव को मौका देने की अपील की

Ghaziabad News :

  विभिन्नता में एकता, छात्रों के पसंदीदा विषयों का चुनाव व प्रतिभा व प्रवृति के अनुसार करियर चुनाव, कहानियों की दुनिया आदि पर प्रस्तुत कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। दूसरे दिन के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह व उनकी पत्नी भारती सिंह रहे। जीवन की कहानी, जीवन की जुबानी, मस्ती की पाठशाला, वुमन एम्पावरमेन्ट, राजस्थानी नृत्य, भाँगड़ा, गरबा, भरतनाट्यम, सूटकेस सॉन्गए वक्त गुज़र जाएगा व घर याद आता है आदि कार्यक्रमों की सभी ने सराहना की। विद्यालय की डायरेक्टर विभा रावत ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य रत्ना त्यागी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। हेड मिस्ट्रेस उपाली भट्टाचार्या ने सभी का धन्यवाद किया।

योग हमारे जीवन को दिव्य बनाने का व्यावहारिक मार्ग है : स्वामी चिदानन्द गिरि

अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना

WhatsApp Image 2023 02 27 at 9.41.42 AM
Ghaziabad News : St. Xavier's World School's anniversary celebrated with pomp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 FEB 2023 10:06 AM
bookmark
Ghaziabad News : सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम से हुआ। वार्षिकोत्सव का आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम रहे। पहले दिन मुख्य अतिथि बिग. बॉस.2 के विजेता आशुतोष कौशिक, विशिष्ट अतिथि दिल्ली मेट्रो के डीसीपी जितेंद्र मणि त्रिपाठी जी व न्यूज़ एंकर साक्षी मिश्रा रहे। गणेश वंदना के बाद रॉक बैंड की मनमोहक प्रस्तुति ने सबको सम्मोहित कर दिया।

Election 2023: खरगे ने मेघालय, नगालैंड के मतदाताओं से बदलाव को मौका देने की अपील की

Ghaziabad News :

  विभिन्नता में एकता, छात्रों के पसंदीदा विषयों का चुनाव व प्रतिभा व प्रवृति के अनुसार करियर चुनाव, कहानियों की दुनिया आदि पर प्रस्तुत कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। दूसरे दिन के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह व उनकी पत्नी भारती सिंह रहे। जीवन की कहानी, जीवन की जुबानी, मस्ती की पाठशाला, वुमन एम्पावरमेन्ट, राजस्थानी नृत्य, भाँगड़ा, गरबा, भरतनाट्यम, सूटकेस सॉन्गए वक्त गुज़र जाएगा व घर याद आता है आदि कार्यक्रमों की सभी ने सराहना की। विद्यालय की डायरेक्टर विभा रावत ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य रत्ना त्यागी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। हेड मिस्ट्रेस उपाली भट्टाचार्या ने सभी का धन्यवाद किया।

योग हमारे जीवन को दिव्य बनाने का व्यावहारिक मार्ग है : स्वामी चिदानन्द गिरि

अगली खबर पढ़ें

Excise Policy : सीबीआई की पूछताछ में पूरा सहयोग करूंगा : मनीष सिसोदिया

Manish 3
Will cooperate fully in CBI's inquiry: Manish Sisodia
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 FEB 2023 10:59 AM
bookmark
नई दिल्ली। आबकारी नीति मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूछताछ के लिये बुलाए जाने पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को कहा कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे। सिसोदिया ने कहा कि अगर झूठे आरोपों के लिए जेल भी जाना पड़े तो उन्हें इसकी परवाह नहीं है।

Excise Policy

सिसोदिया दिल्ली के वित्त मंत्री भी हैं। उन्हें पिछले रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने बजट संबंधी कामकाज का हवाला देते हुए पेश होने के लिए समय मांगा था। जिसके बाद, सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी को उपस्थित होने के लिए कहा था। सिसोदिया ने ट्वीट किया कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

Odisha News: ओडिशा में रुशिकुल्या नदी के तट पर लौटे 55 टैग लगे ओलिव रिडले कछुए

उन्होंने लिखा कि आज फिर सीबीआई दफ्तर जा रहा हूं। सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार व करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं। भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।

Excise Policy

सिसोदिया से पूछताछ से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान उनके साथ है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआयें आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभु से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।

Noida News: नोएडा पुलिस ने नष्ट कराई सवा करोड़ रुपये की शराब

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सिसोदिया भविष्य के राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे लगता है केंद्र सरकार और भाजपा अरविंद केजरीवाल जी से डरती है। आज यह जो गिरफ्तारी हो रही है, यह कोई दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी की गिरफ्तारी नहीं हैं, बल्कि यह देश के भावी शिक्षा मंत्री की गिरफ्तारी हो रही है।