Sunday, 19 January 2025

दिल्ली-NCR के इन बाजारों में मात्र 50 रुपये से बिक रहे सर्दियों के कपड़े, जल्दी जाकर लूट लें

Cheapest Market For Winter Shopping : सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है ऐसे में लोगों ने अपने लिए…

दिल्ली-NCR के इन बाजारों में मात्र 50 रुपये से बिक रहे सर्दियों के कपड़े, जल्दी जाकर लूट लें

Cheapest Market For Winter Shopping : सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है ऐसे में लोगों ने अपने लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी करनी शुरू कर दी है। हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो मंहगे से मंहगे कपड़े बिना सोचे-समझे खरीद लेते हैं लेकिन मिडिल क्लास वालों को मंहगे कपड़े खरीदने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है। बहरहाल आजकल हर कोई सस्ती और अच्छी मार्केट की तलाश कर रहा है ताकि सर्दियों के कपड़े आसानी से खरीदे जा सके।

यूं तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में सबसे सस्ती और अच्छी मार्केट के नाम पर सरोजनी नगर ही आता है। लोगों के दिमाग के सरोजनी का ख्याल आना गलत नहीं है क्योंकि दिल्ली की सबसे सस्ती और अच्छी मार्केट सरोजनी नगर मार्केट ही है। आज हम आपके लिए दिल्ली-एनसीआर के ऐसे मार्केट की जानकारी लेकर आए हैं जहां आपको मात्र 50 रुपये से लेकर 500 तक अच्छे-अच्छ कपड़े मिल जाएंगे।

सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market)

दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट के नाम पर सबसे पहले सरोजनी नगर मार्केट का नाम ही आता है। सरोजनी मार्केट में आपको 10 रुपये से 1000 रुपये तक अच्छे गर्म कपड़े मिल सकते हैं। सरोजनी नगर में सर्दियों के सीजन में अलग ही रौनक देखेन को मिलती है। सरोजनी नगर से आप सर्दियों में लॉन्ग कोट, स्वेटर, ब्लेजर, कार्डिगन और स्वेट शर्ट मात्र 500 रुपये तक खरीद सकते हैं। यहां पर सेकंड-हैंड से लेकर ब्रांडेड ओवरस्टॉक प्रोडक्ट्स तक मिलते हैं।

लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market)

दूसरे नंबर पर अगर किसी बेस्ट मार्केट की बात करें तो दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में आपको लोकल और ब्रांडेड दोनों तरह के कपड़े सस्ते दाम में मिल जाएंगे। लाजपत नगर का विंटर कलेक्शन किफायती और फैशनेबल होता है। जो 100 से 500 रुपये तक में मिल जाते हैं। हालांकि लाजपत नगर मार्केट सरोजिनी नगर मार्केट से थोड़ा महंगा है, लेकिन यहां पर महंगे शोरूम के अलावा सस्ते कपड़ों की काफी अच्छी दुकानें हैं जहां आपको वूलन के एक से एक बेस्ट कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आप अच्छे कपड़ों के लिए शोरूम की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए लाजपत नगर एकदम बेस्ट रहने वाला है।

चांदनी चौक मार्केट (Chandni Chowk Market)

अगर आप थोक में खरीदारी करना चाहते हैं या बेहद सस्ते कपड़े ढूंढ रहे हैं, तो आपके बिना सोचे-समझे चांदनी चौक के लिए निकल जाना चाहिए। चांदनी चौक में भी आपको 50 से 200 रुपये तक में सर्दियों के कपड़े मिल जाएंगे। चांदनी चौक में वुलन फैब्रिक, स्वेटशर्ट्स किफायती दामों में मिल जाते हैं।

करोल बाग मार्केट (Karol Bagh Market)

यह मार्केट न केवल समर और विंटर वियर कपड़ों के लिए बल्कि यहां पर एक्सेसरीज भी मिलती हैं। जिनकी कीमत 150 से 400 रुपये तक हो सकती है। करोल बाग से स्कार्फ, दस्ताने, और वुलन जैकेट्स खरीदी जा सकती हैं।

अट्टा मार्केट (सेक्टर 18) Atta Market (Sector 18)

अगर नोएडा से सबसे सस्ते मार्केट की बात की जाए तो वो है अट्टा मार्केट। जी हां नोएडा का अट्टा मार्केट नोएडा के सबसे चीपेस्ट मार्केट में से एक है जहां हर शाम खरीदारों की भीड़ देखने को मिल जाती है। नोएडा के अट्टा मार्केट में आपको फुटवियर से लेकर विंटर के अच्छे कलेक्शन तक सस्ते दाम में मिल जाएंगे। नोएडा सेक्टर 18 के मेट्रो स्टेशन के ठीक नीचे बनी अट्टा मार्केट। Cheapest Market For Winter Shopping

रात में कपल्स ले रहे Divorce, सुबह होते ही करने लगते हैं Romance

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post