Friday, 17 May 2024

छात्रों के लिए आई अच्छी खबर, CUET 2024 में इस तिथि तक करें अप्लाई

CUET UG 2024 : नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी यानी एनटीए ने CUET-UG की तारीख को बढ़ा दिया है। अब छात्र 31…

छात्रों के लिए आई अच्छी खबर, CUET 2024 में इस तिथि तक करें अप्लाई

CUET UG 2024 : नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी यानी एनटीए ने CUET-UG की तारीख को बढ़ा दिया है। अब छात्र 31 मार्च  (रात 09:50 बजे तक) तक एडमिशन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए अंग्रेजी भाषा पर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं इसकी परीक्षा 15 मई से 31 मई, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।  इसकी जानकारी खुद यूजीसी के चेयरमेन जगदीश कुमार ने दी है।

उम्मीदवार कर सकते है अप्लाई

बता दें कि जो उम्मीदवार इस परीक्षा में अभी तक किसी वजह से आवेदन नहीं कर पाएं, तो वे CUET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दें कि उम्मीदवार जान लें कि CUET UG परीक्षा शहरों का विकल्प केवल स्थायी पते वाले राज्य या वर्तमान पते वाले राज्य तक ही सीमित होगा।

CUET UG 2024

एग्जाम फीस में हुई बढ़ोतरी

पिछले साल की तुलना में इस साल सभी कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को 200 रुपये से बढ़ा दिया गया है। जिसके मुकाबिक जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को अब 1,200 रुपये और ओबीसी-एनसीएल/ जनरल-ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवानी पड़ेगी। अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए 900 रुपये और विकलांग व्यक्तियों के लिए 800 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। इसके साथ ही पिछले साल के एक्स्ट्रा टेस्ट पेपर के लिए अब 500 की जगह 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अगर कोई उम्मीदवार भारत के बाहर से हैं तो उसे एक्स्ट्रा पेपर के लिए 6,000 रुपये और 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। जोकि पहले 5,000 रुपये और 1,500 रुपये था।

एग्जाम टाइमिंग और शिफ्ट में बड़ा बदलाव

साल 2023 में CUET PG परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को जहां पहले 2 घंटे का समय दिया गया था। जिसे बदलकर इस साल 1 घंटे 45 मिनट के लिए कर दिया गया है। यही नही इस साल परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा। जिसकी पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 10.45 बजे तक, दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

बदलावों में परीक्षा पैटर्न भी शामिल

बदलावों में पेपर कोड को भी शामिल किया गया है। जहां पहले उम्मीदवारों को सभी पेपर कोड में से अधिकतम 20 टेस्ट पेपर कोड चुनना पड़ता था। उसे बदलकर अब चार कर दिया गया है। यही नहीं प्रश्नों की संख्या में भी कमी की गई है। उम्मीदवारों को जहां पहले 100 प्रश्नों के जवाब देने होते थे उसे घटाकर अब 75 सवालों कर दिया गया है। CUET UG 2024

नोएडा सीट पर क्या है शुरूआती समीकरण, जानिए विश्लेषकों की राय

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post