Friday, 29 March 2024

Dadri News : निकाय चुनाव से पहले दादरी में हो रही है मनमानी, फर्जी वोट बनाने की शिकायत

Dadri News : दादरी  । निकाय चुनाव से पहले फर्जी वोट बनाने का सिलसिला जारी है। इसे लेकर कुछ लोगों…

Dadri News : निकाय चुनाव से पहले दादरी में हो रही है मनमानी, फर्जी वोट बनाने की शिकायत

Dadri News : दादरी  । निकाय चुनाव से पहले फर्जी वोट बनाने का सिलसिला जारी है। इसे लेकर कुछ लोगों ने उप जिलाधिकारी से शिकायत की है। इसके बाद दादरी में चर्चाओं का बाजार गर्म है । गौरतलब है कि जनपद गौतमबुद्धनगर में एक नगर पालिका परिषद दादरी और 5 नगर पंचायत बिलासपुर दनकौर जेवर रबूपुरा और जहांगीरपुर है। मिली जानकारी के मुताबिक दादरी नगर पालिका परिषद में कुल 25 वार्ड है। इनमें 3 पर भारतीय जनता पार्टी, 7 पर बहुजन समाज पार्टी, 7 पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। जबकि बाकी 12 सभासद किसी भी दल से ताल्लुक नहीं रखते हैं। 5 बरस पहले जब चुनाव हुए तब दादरी में वोटरों की संख्या 79 हजार थी। चुनाव से पहले मतदाता सूची को अपडेट करने के लिए बूथ लेवल अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। संभवत 18 नवंबर को अंतिम सूची प्रकाशित होगी। इससे पहले फर्जी वोट बनने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसी आशंका को लेकर यहां के सभासद सुमित वसोया ने एक पत्र उप जिलाधिकारी दादरी को लिखा है।

Dadri News :

उन्होंने पत्र में एक लेखपाल द्वारा दबाव बनाने की बात कही है। उन्होंने कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इस पत्र पर प्रवीण तोंगड़ मोहित विकल और नसीमुद्दीन के हस्ताक्षर हैं। चेतना मंच ने इस बारे में शिकायत करने वाले सभासद मोहित बसोया से बात की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची मैं फर्जीवाड़े की शिकायत के बाद गुप्तचर विभाग की एक टीम ने इसकी जांच की लेकिन परिणाम क्या निकले हैं? इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि सूची में फर्जीवाड़ा हुआ तो इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जाएगी।

Related Post