Thursday, 28 March 2024

Dadri News : खेल आदमी को आदमी बनाता है : भाटी

दुजाना के मित्तल नागर बने मैन ऑफ द मैच Dadri News : दादरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी…

Dadri News :  खेल आदमी को आदमी बनाता है : भाटी

दुजाना के मित्तल नागर बने मैन ऑफ द मैच

Dadri News : दादरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा है कि खेल तथा खेल प्रतियोगिताएं आदमी को आदमी बनाता है। श्री भाटी ने यह बात दुजाना गांव में आयोजित शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में बोलते हुए कही। श्री भाटी इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे।

श्री भाटी ने कहा कि दुजाना  गांव एक ऐतिहासिक गांव है। इस गांव ने जीवन के हर क्षेत्र चाहे वह राजनीति हो, समाजसेवा हो, देश भक्ति हो अथवा विभिन्न प्रकार के खेल हों हर क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं दी हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजक नागर क्लब की सराहना करते हुए कहा कि इस क्लब ने अपने एक शानदार खिलाड़ी रहे स्व. कालूराम बाल्मिकी के नाम पर प्रतियोगिता कराकर बेहद सराहनीय कार्य किया है।

Dadri News :

 

समाजवादी चिंतक राजकुमार भाटी ने अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि खेल मात्र फिजिकल एक्सरसाइज भर नहीं है। खेल आदमी को आदमी बनना सिखाते हैं। आज तक मैंने तो नहीं सुना कि किसी खिलाड़ी ने कभी आत्महत्या की हो। क्योंकि खेल व्यक्ति को हार-हार कर जीतना सिखाते हैं। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता पुराने खिलाड़ी व जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गजराज नागर ने की। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए खिलाडिय़ों के लिए 11 हजार रूपए भी प्रदान किए।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ओमबीर सिंह, राकेश नागर एडवोकेट, प्रमोद भाटी, चेतना मंच के संपादक आर.पी. रघुवंशी, वरिष्ठ पत्रकार आकाश नागर, जगत सिंह अवाना, मदन पांचाल, चेतना मंच के राजनीतिक संपादक राजकुमार चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सुप्रीम बिल्डवैल नामक कंपनी के निदेशक सुभाष वर्मा समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी व प्रमुख लोग मौजूद थे।

इस प्रतियोगिता में देश भर की 25 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 68 मैच खेले गए। रात्रि 1.30 बजे तक चली प्रतियोगिता में महाराष्ट्र प्रदेश के माले गांव की टीम प्रथम रही। इस टीम का खेल देखते ही बनता था। इस टीम ने महाराष्ट्र की ही दूसरी टीम जामनेर महाराष्ट्र को 15-10 व 15-12 से हराया। दुजाना के नागर क्लब की टीम नागर क्लब दुजाना मित्तल तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का मैन ऑफ द मैच खिताब मित्तल नागर के नाम रहा।

इस आयोजन में नागर क्लब के अध्यक्ष जितेन्द्र नागर बाबा, ईश्वर शर्मा, अनिल नागर, संजीव शाह जी, मास्टर अजित नागर, सुनील नागर एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार आर्य एडवोकेट का विशेष योगदान रहा।

Related Post