Site icon चेतना मंच

Delhi-Gurugram : यातायात पुलिस ने एनएच-48 का एक हिस्सा बंद किया, दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर जाम

Delhi-Gurugram : Traffic police closed a part of NH-48, jam on Delhi-Gurugram road

Delhi-Gurugram : Traffic police closed a part of NH-48, jam on Delhi-Gurugram road

Delhi-Gurugram :  द्वारका एक्सप्रेस-वे के निर्माण की वजह से अधिकारियों द्वारा एक ओर का रास्ता बंद करने और यातायात का मार्ग परिवर्तित करने की वजह से दिल्ली-गुरुग्राम रोड पर मंगलवार को भारी जाम की स्थिति देखने को मिली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इलाके में भारी जाम को लेकर उसकी हेल्पलाइन पर कई कॉल आई हैं ।

Delhi-Gurugram :

 

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यातायात परामर्श जारी कर दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (एनएच-48) के रंगपुरी-राजोकरी के बीच के हिस्से को अगले 90 दिनों तक बंद करने की जानकारी दी थी। परामर्श के मुताबिक, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) भारत माला परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-48 पर शिवमूर्ति के निकट द्वारका लिंक रोड का निर्माण कर रहा है। परामर्श के मुताबिक परियोजना के तहत एनएच-48 पर दो अंडरपास और एक ऊपरगामी सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस कार्य के लिए रंगपुरी-रजोकरी के बीच दोनों रास्ते बंद किए गए हैं।

कई यात्रियों ने यातायात की स्थिति की जानकारी ट्विटर के जरिये साझा की। एक उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया ‘‘महिपालपुर और धौला कुंआ के बीच फंसा हुआ हूं जहां पर गत डेढ़ घंटे से यातयात लगभग ठहरा हुआ है। ’’ एक अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने ट्वीट किया कि आधे घंटे के गुरुग्राम तक जाने के रास्ते को तय करने के लिए अब तीन घंटे लग रहे हैं। अन्य यात्री ने ट्वीट किया धौला कुंआ से शुरू होकर गुरुग्राम जाने वाले रास्ते पर 50 मिनट से जाम लगा है। पुलिस के परामर्श के मुताबिक, शिवमूर्ति के पास यातायात को नवनिर्मित स्लिप रोड पर भेजा जा रहा है। गुरुग्राम या जयपुर जाने वाले या वहां से दिल्ली आने वाले लोग महरौली-गुरुग्राम मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

परामर्श के मुताबिक द्वारका, कापसहेड़ा और नजफगढ़ जाने वाले यात्री गुरुग्राम फ्लाईओवर से पालम रोड होते हुए जा सकते हैं। इसी प्रकार गुरुग्राम, कापसहेड़ा और द्वारका से धौला कुआं या वसंत विहार जाने वाले यात्री द्वारका फ्लाईओवर सड़क संख्या 201 के रास्ते अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं।

Exit mobile version