Wednesday, 26 June 2024

Delhi NCR News : गंदी नीयत से जेठ ने बुलाया, फिर ऐसे किया ये घिनौना काम!

Delhi NCR News : जिस जेठ को पिता समान समझा जाता है, जब वही आबरू लूटने पर उतारू हो जाए,…

Delhi NCR News : गंदी नीयत से जेठ ने बुलाया, फिर ऐसे किया ये घिनौना काम!

Delhi NCR News : जिस जेठ को पिता समान समझा जाता है, जब वही आबरू लूटने पर उतारू हो जाए, तो रिश्तों की मर्यादा कहां बची। शर्म और लज्जा का आवरण तो कब का तार-तार हो गया। और जब ऐसी ही घिनौनी हरकत उसकी आदत बन जाए, तो उसे क्या नाम दिया जाए – इंसान, शैतान या हैवान!

ऐसा ही शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है उत्तरी दिल्ली से, जहां एक जेठ ने अपनी बेटी समान बहू को पहले तो अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में कई बार अपनी इस घिनौनी करतूत को दोहराने की कोशिश भी की। इतना ही नहीं, उस इंसान रूपी हैवान जेठ ने इस पूरी करतूत की वीडियो भी बना ली।

Delhi NCR News in Hindi

कब का है मामला?

Delhi NCR News : उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला में सामने आया यह मामला 29 जून का बताया जा रहा है। यहां 19 वर्षीया रश्मि (काल्पनिक नाम) ने अपने पति के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके जेठ ने 29 जून को उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके जेठ ने उसे नशीला पदार्थ खिला दिया और उसके साथ मारपीट भी की।

इंद्रलोक इलाके में रहने वाली रश्मि ने बताया कि दया बस्ती, रेलवे कॉलोनी में रहने वाले उसके जेठ ने 25 जून को उससे और उसके पति से संपर्क करके उन्हें दावत पर अपने घर आने को कहा। इसके बाद वह अपने पति के साथ 29 जून को अपने जेठ के घर पहुंची।

जेठ ने खिलाई रस मलाई

Delhi NCR News : रश्मि का आरोप है कि जेठ के घर पहुंचने के बाद उसका पति किसी काम से बाहर चला गया। इस दौरान उसके जेठ ने उसे गंदी नजर से घूरना जारी रखा। हालांकि उसे इसका पता नहीं चला। इसके बाद उसके जेठ ने उसके करीब आकर उससे बात करनी शुरू कर दी और उसे रस मलाई खाने को कहा।

उसने बताया कि इसी बीच उसके जेठ ने रस मलाई में कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया। रस मलाई खाते ही उसपर नशा छाने लगा। इसी बीच उसे महसूस हुआ कि उसका जेठ उसके और करीब आकर उसके साथ अश्लीलता कर रहा है।

विरोध करने पर की पिटाई

Delhi NCR News : पीड़िता का कहना है कि नशे में होने के बावजूद जब उसने अपने जेठ को गलत काम करने से रोकने की कोशिश की, तो उसके जेठ ने उसकी पिटाई कर दी। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। दुष्कर्म करते समय जेठ ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया। उसने रश्मि को अपना मुंह बंद रखने की धमकी भी दी।

रश्मि ने बताया कि इस घटना के बाद वह बहुत डर गई थी और इस कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया। उसकी चुप्पी के कारण उसके जेठ का हौसला बढ़ गया और वह रश्मि के साथ बार-बार दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। उसने रश्मि को वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी।

तंग आकर पीड़िता ने पति को दी जानकारी

जब आरोपी रश्मि पर बार-बार दबाव बनाने लगा, तो वह बहुत परेशान हो गई। उसने बताया कि उसका जेठ उसे लगातार ब्लैकमेल करके दुष्कर्म करने का प्रयास करता था। इससे वह इस कदर तंग आ गई कि अंत में उसने अपने पति को पूरे मामले की जानकारी दे दी।

जानकारी मिलने के बाद उसके पति ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरंभिक जांच-पड़ताल के बाद विवाहिता के साथ मारपीट, नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। Delhi NCR News

UP News : KGMU में भर्ती मरीज ने ऑर्थोपेडिक वॉर्ड से छलांग लगाई, मौत

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

Related Post