Delhi New Traffic Advisory : जी20 शिखर सम्मेलन का रविवार को दूसरा और अंतिम दिन है। (Delhi New Traffic Advisory) इससे पहले विदेशी मेहमानों ने राजघाट का दौरा किया और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। जी20 नेताओं के मूवमेंट्स की वजह से दिल्ली पुलिस ने एक नई ट्रैफिक एडवाइजरी (Delhi New Traffic Advisory) जारी की है। एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को धौलाकुआं की जगह राव तुला मार्ग का इस्तेमाल करने कहा गया है। इनके अलावा और भी जरूरी रूट पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। (Delhi New Traffic Advisory)
Delhi New Traffic Advisory
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कंट्रोल जोन-2 लागू किया है। ताजा जानकारी के अनुसार, आईएसबीटी कश्मीरी गेट और सराय काले खां के बीच रिंग रोड पर बसें नहीं चलेंगी। बसें रिंग रोड के बाकी हिस्से और रिंग रोड से परे दिल्ली की सीमाओं की ओर सड़क नेटवर्क पर चलेंगी। अन्य यातायात नियम जो 8 सितंबर से पहले लागू किए गए थे, वो जारी रहेंगे।
ग्लोबल लीडर्स आज राजघाट पहुंच रहे हैं। इसलिए ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। अक्षर धाम को जाने वाले रास्ते भी सुबह ब्लॉक रहे। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षरा मूर्ति अक्षर धाम मंदिर दर्शन को पहुंची थीं। इस बारे में ज्यादा अपडेट दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया साइट्स पर देखा जा सकता है।
क्या है दिल्ली पुलिस की नई एडवायजरी
नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली से एयरपोर्ट टर्मिनल टी1 जा रहे हैं तो आप मोतीबाग के रास्ते उलान बातर मार्ग होते हुए पहुंच सकते हैं।
अगर आप गुरुग्राम में हैं और एयरपोर्ट-टी1 जाना चाहते हैं तो फिर NH48 लेकर आप रावगजराज सिंह मार्ग पहुंच सकता हैं। यहां से पुरानी दिल्ली गुरुग्राम रोड होते हुए उलान बातर के रास्ते एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं।
अगर आप पश्चिमी दिल्ली में हैं और आपको टर्मिनल 1 जाना है तो फिर पंजाबी बाग चौक से रिंग रोड के रास्ते राजा गार्डन चौक होते हुए नजफगढ़ रोड से टर्मिनल-1 पहुंच सकते हैं।
द्वारका से टर्मिनल-1 जाने के लिए आप सबसे पहले द्वारका सेक्टर 22 पहुंचें और फिर एनएच48 होते हुए टी-3 रोड पर पहुंचें। इसके बाद आप उलान बातर होते हुए टर्मिनल-1 पहुंच सकते हैं।
उत्तरी या पूर्वी दिल्ली से अगर आपको टर्मिनल-1 जाना है तो पहले आप आईएसबीटी कश्मीरी गेट पहुंचे। फिर रानी झांसी फ्लाईओवर लें और रोहतक रोड पर जाएं। इसके बाग राजा गार्डन, द्वारका रोड, सेक्टर-22 रोड, फिर सर्विस रोड, फिर एनएच-48 और टी3 रोड लेकर उलान बातर के रास्ते टी-1 पहुंच सकते हैं। Delhi New Traffic Advisory
G20 Summit 2023 : भारत ने बढ़ाई चीन की टेंशन ! जानें ऐसा क्या किया …
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।