Site icon चेतना मंच

ABVP के कार्यक्रम में गरजे अमित शाह “जब तक जान है, तब तक लड़ेंगे”

lok sabha Result 2024 Gujrat :

lok sabha Result 2024 Gujrat :

ABVP 69th National Conference : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आज गृहमंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया। बता दें कि यह कार्यक्रम बुराड़ी स्थित डीडीए मैदान में चल रहा है। उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और संयुक्त महासचिव, आरएसएस मुकुंद और अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, आरएसएस सुरेश सोनी समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जब तक जान है, तब तक लड़ेंगे- अमित शाह

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने बुराड़ी क्षेत्र  को बहुत अहम बताया। उन्होंने कहा- यहां पर 14 जनवरी 1760 को दत्ताजी शिंदे को मार दिया गया था। तब रोहिल्ला ने उनसे पूछा, पाटिल अभी भी लड़ोगे? तब उन्होंने जो जवाब दिया, उनका वो एक अमर वाक्य देश के सभी राष्ट्रप्रेमियों के लिए प्रेरणा है- ”जब तक जान है, तब तक लड़ेंगे”। उन्होंने कहा हमारी विरासत ही हमारे आधुनिक विकास की पूंजी है। ”आज पूरी दुनिया हर समस्या के लिए भारत की ओर देख रही है। मोदी सरकार ने युवाओं के लिए इनोवेशन, डिजिटल, स्टार्टअप क्रांति जैसे ढेर सारे नए सेक्टर खोलने का काम किया है। उन्होंने कहा आज 111 यूनिकॉर्न स्टार्टअप भारत के नाम रजिस्टर हुए हैं। इसका श्रेय उन्होंने देश की युवा शक्ति को दिया।

युवाओं की मार्गदशक एबीवीपी- अमित शाह:

ABVP 69th National Conference समारोह के दौरान अमित शाह ने ABVP को युवाओं का मार्गदर्शक संगठन बताया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक से लेकर हर क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद सर्वश्रेष्ठ काम कर रहा है। 3 डी (3D)- डिटेक्ट, डिलीट और डिपोट, घुसपैठ के सामने इतना लंबा आंदोलन विद्यार्थी संगठन के अलावा किसी संगठन ने नहीं चलाया। अमित शाह ने कहा- इमरजेंसी के समय राजनीतिक दलों की लड़ने की जिम्मेदारी थी, लेकिन ABVP एकमात्र  ऐसा संगठन था, जिसके सदस्य जेल भी गए।’ उन्होंने कहा कि आजादी के 100 साल पूरे होने पर, हमारे महान क्रांतिकारियों की कल्पना का भारत बनाने की जिम्मेदारी एबीवीपी जैसे तमाम संगठनों की है।

क्यों खास है यह कार्यक्रम:

बता दें कि एबीवीपी (ABVP 69th National Conference) का यह कार्यक्रम 4 दिनों के लिए आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम 7 दिसंबर को शुरू हो गया था, लेकिन आज गृहमंत्री अमित शाह ने इसका विधिपूर्वक उद्घाटन किया है। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम नई दिल्ली के बुराड़ी में 52 एकड़ में फैले ‘इंद्रप्रस्थ नगर’ में हो रहा है। इस कार्यक्रम में कई प्रदर्शिनियों के अलावा, ड्रोन शो, शोभा यात्रा समेत कई कार्यक्रम देखने को मिलेंगे। इसी कार्यक्रम में यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार समारोह भी आयो​जित किया जाएगा।

कार्यक्रम में 8500 कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

दिल्ली के इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी भी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी 8 थीमों पर आधारित है, और इसे 9 सेक्शन में बांटा गया है। कार्यक्रम में 160 से ज्यादा कलाकृतियां प्रदर्शनी के लिए लगाई गई हैं। ABVP नेशनल कॉन्फ्रेंस में ABVP के 8500 कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस आयोजन की खास बात यह रही कि 150 दृष्टिबाधित छात्रों ने तिरंगे की आकृति बनाकर अपना कौशल प्रदर्शन किया। दिल्ली के इस कार्यक्रम में देश भर के साथ-साथ विदेशों से भी लगभग 10,000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

PM मोदी आज लाल किले पर वास्तुकला प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन; सांस्कृतिक संवाद

 

Exit mobile version