Site icon चेतना मंच

बड़ी साजिश! एक ही दिन में दिल्ली के स्कूलों और RBI को उड़ाने की धमकी

Delhi News

Delhi News

Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर चार प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस और दिल्ली दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जिन स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें ईस्ट ऑफ कैलाश का डीपीएस, सलवान स्कूल, मॉडर्न स्कूल और कैंब्रिज स्कूल शामिल हैं। हालांकि, जांच के दौरान अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। यह धमकी इस सप्ताह में स्कूलों को मिलने वाली दूसरी धमकी है। इससे पहले सोमवार को भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम रखे होने की धमकी दी गई थी लेकिन जांच के बाद कोई ठोस सबूत नहीं मिला था।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

बता दें कि इससे पहले 9 दिसंबर को दिल्ली के 44 स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। पुलिस ने इन धमकियों को अफवाह बताया था लेकिन फिर भी बम निरोधक टीम और पुलिस ने स्कूलों में पहुंचकर गहन जांच की थी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि, इस बार भी धमकी भरे ईमेल की सूचना सुबह 4:21 बजे पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल, 6:23 बजे श्री निवास पुरी के केम्ब्रिज स्कूल और 6:35 बजे ईस्ट ऑफ कैलाश के डीपीएस से प्राप्त हुई थी।

बढ़ाई गई इलाकों में सुरक्षा

धमकी देने वाले ई-मेल में लिखा था कि स्कूल परिसर में कई विस्फोटक सामग्री लगाई गई हैं और यह सामग्री आसपास के लोगों को नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखती है। ईमेल में यह भी कहा गया कि स्कूलों में बच्चों के बैग की जांच नहीं की जाती, और 13 से 14 दिसंबर तक होने वाली पैरेंट्स टीचर मीटिंग और खेल दिवस पर बम विस्फोट किए जाने की धमकी दी गई। धमकी में यह भी कहा गया कि विस्फोटों के लिए डार्क वेब ग्रुप्स और रेड रूम्स शामिल हैं। इन धमकियों के बाद, स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल न भेजें और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी रखी है। पुलिस और बम निरोधक टीम श्वान दस्तों के साथ सभी स्कूलों में पहुंच चुकी हैं और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

RBI को भी मिली उड़ाने की धमकी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज (13 दिसंबर) को दिल्ली के 4 स्कूलों के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को एक धमकी भरा ई-मेल मिला है, जिसमें बैंक को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह ई-मेल रूसी भाषा में था और RBI के गवर्नर के मेल आईडी पर भेजा गया था। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने सतर्क हो गई है और MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की सख्ती से जांच कर रही है। Delhi News

रूस में बैठकर RBI को उड़ाने की प्लानिंग! आखिर किसके निशाने पर भारतीय रिजर्व बैंक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version