Delhi News : नमस्कार दिल्ली में आपका स्वागत है! ये बात आपने दिल्ली मेट्रो के अलावा दिल्ली में दस्तक देने से पहले भी कहीं पढ़ा होगा। जाहिर है आखिर दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी जो ठहरी। क्या आप जानते हैं कि इन दिनों सैकड़ों लोगों की पसंद बनी दिल्ली का हाल क्या है? अगर आपका जवाब न हैं तो हम आपको बताते हैं। दरअसल इन दिनों दिल्ली की हवा में सुकून की सांस लेने की बजाय सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दिल्ली ने आजकल स्मॉग की चादर ओढ़ ली है जो दिल्लीवासियों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रही है।
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण बहुत ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कई इलाकों का हाल तो कुछ यूं है कि AQI 999 पर पहुंच चुका है। लगातार चल रही जहरीली हवा के कारण दिल्ली जैसे गैस चैंबर में तब्दील हो गई है। दिल्ली को वायु प्रदूषण से मुक्त करने के लिए हर साल उठाए जाने वाले कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं, पराली जलाने की समस्या जस की तस है।
कई तरह की पाबंदियों के बावजूद ये हाल
जानकारी के मुताबिक, जहांगीरपुरी- 999, पंजाबी बाग- 904, आरकेपुरम- 909, द्वारका सेक्टर 8- 999, बवाना- 962, सत्यवती कॉलेज- 999, अलीपुर- 973, नरेला- 954, आनंद विहार- 890, मुंडका- 898। ये देश की राजधानी में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स का हाल है। देश की राजधानी में चल रही हवाओं में सांस लेने का मतलब है जैसे एक दिन में 30-30 सिगरेट पी रहे हैं। स्कूल बंद हैं। निर्माण बंद हैं। डीजल जेनरेटर बंद हैं। गाड़ियों पर भी पाबंदियां हैं। कई तरह की पाबंदियों के बावजूद दिल्ली का ये हाल सचमुच चिंताजनक है। जहां लम्बे समय के इंतजार के बाद सर्दी ने दस्तक दे दी है वहीं दिल्ली में सर्दियों का मतलब ही जानलेवा पॉल्यूशन है।
जनजीवन हो रहा बुरी तरह प्रभावित Delhi News
बता दें कि, हर साल दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता संकट गंभीर रूप लेता है। AQI गंभीर प्लस श्रेणी में होने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। सरकार ने आज से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण को लागू कर दिए हैं, जो वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सबसे कठोर उपाय के तौर पर माना जाता है। पिछले साल दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के पहले चरण को 6 अक्टूबर, दूसरे चरण को 21 अक्टूबर, तीसरे चरण को 2 नवंबर और चौथे चरण को 5 नवंबर को लागू किया गया था। 2023 में ग्रैप 4 कुल 14 दिन लागू रहा था। दिल्ली के हालात देखकर एक लाइन याद आती है…
“गर चल रही हैं सांसें तो जिन्दगी खुशहाल है,
गर सांसों में ही घुल जाए जहर तो जिन्दगी मुहाल है।”
Big Breaking : दिल्ली में AAP को बड़ा झटका, कैलाश गहलोत BJP में शामिल
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।