Noida News : मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

Pic 2
miscreants shot in the leg in an encounter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 NOV 2022 00:09 PM
bookmark
Noida News : नोएडा । अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं और इन पर लूट सहित विभिन्न आरोपों में मामले दर्ज हैं।  एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर-39 प्रभारी राजीव कुमार बालियान पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भाग निकला। पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम लईक पुत्र अतीक निवासी राजीव कॉलोनी थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद बताया। इसके पास से तीन मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए बदमाश पर दिल्ली एनसीआर में लूट सहित विभिन्न मामलों में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। एडीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने भी मुठभेड़ के बाद सेक्टर-62 स्थित छोटा डी पार्क के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। इसके पास से चोरी के चार लैपटॉप, बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश का नाम अंकित तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी निवासी दीपक विहार खोडा कॉलोनी जिला गाजियाबाद है। पकड़ा गया अंकित गत 26 नवंबर को थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। इस मुठभेड़ में पुलिस ने नफीस व अर्जुन को गिरफ्तार किया था जबकि अंकित फरार चल रहा था। अंकित ने बताया कि वह वारदात के दौरान बाइक चलाता था और उसके साथी लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
अगली खबर पढ़ें

Noida News : मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली

Pic 2
miscreants shot in the leg in an encounter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 NOV 2022 00:09 PM
bookmark
Noida News : नोएडा । अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पकड़े गए दोनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं और इन पर लूट सहित विभिन्न आरोपों में मामले दर्ज हैं।  एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर-39 प्रभारी राजीव कुमार बालियान पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भाग निकला। पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम लईक पुत्र अतीक निवासी राजीव कॉलोनी थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद बताया। इसके पास से तीन मोबाइल फोन, तमंचा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए बदमाश पर दिल्ली एनसीआर में लूट सहित विभिन्न मामलों में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। एडीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर-58 पुलिस ने भी मुठभेड़ के बाद सेक्टर-62 स्थित छोटा डी पार्क के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। इसके पास से चोरी के चार लैपटॉप, बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश का नाम अंकित तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी निवासी दीपक विहार खोडा कॉलोनी जिला गाजियाबाद है। पकड़ा गया अंकित गत 26 नवंबर को थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया था। इस मुठभेड़ में पुलिस ने नफीस व अर्जुन को गिरफ्तार किया था जबकि अंकित फरार चल रहा था। अंकित ने बताया कि वह वारदात के दौरान बाइक चलाता था और उसके साथी लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
अगली खबर पढ़ें

International Trade Fair : 41 वे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2022 का हुआ समापन , उप्र पेवेलियन में करोड़ो रूपये की खरीदारी

IMG 20221127 WA0066
41st International Trade Fair-2022 concludes
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 NOV 2022 00:01 PM
bookmark
International Trade Fair :  नई दिल्ली। 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला-2022 का समापन हो गया। 14 दिन तक चलने वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में बिहार, झारखंड एवं महाराष्ट्र को साझेदार के रूप में तथा केरल एवं उत्तर प्रदेश को फोकस राज्य के रूप में पुरुस्कार दिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकारण, सर्वेश्वर शुक्ला ने फोकस राज्य के रूप में पुरुस्कार ग्रहण किया। उसके पश्चात उत्तर प्रदेश पवेलियन का भी विधिवत रूप से समापन समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

International Trade Fair :

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश पवेलियन के समापन के अवसर पर आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर, मयूर महेश्वरी  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उत्तर प्रदेश पवेलियन के समापन की घोषणा की। उसके पश्चात पेवेलियन में लगे स्टालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। जिसमें मेसर्स सुपर हाउस, उन्नाव को 51 हजार रुपये का प्रथम पुस्कार तथा मेसर्स स्पार्कलिंग हयूज जेम सेल, प्रा0लि0 गौतमबुद्ध नगर को 31 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार तथा मेसर्स तरन्नुम चिकन, लखनऊ को 21 हजार रूपये का तृतीय पुरस्कार दिया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत खुशी का विषय है कि पहली बार  उत्तर प्रदेश पवेलियन में लगेे स्टॉलों के उत्पादों को दुनिया के सामने ऑनलाइन दिखाने का मौका मिला और उन्होंने उत्तर प्रदेश पवेलियन की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पवेलियन में लगभग 10 लाख से अधिक व्यक्तियों ने भ्रमण किया तथा उत्तर प्रदेश पवेलियन में लगे स्टॉलों से लोगों ने करोड़ो रूपये की खरीदारी भी की। महेश्वरी ने उत्तर प्रदेश पवेलियन में लगे एक जनपद एक उत्पाद तथा उत्तर प्रदेश के जनपदों के हुनरबंदों एवं कारीगरों की सरहाना की और  उत्तर प्रदेश पवेलियन में शामिल होने के लिए उनका उत्साहवर्धन भी किया तथा उनके कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया। अंत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरुप हम लोग सभी इस कार्य में दक्षता के लिए आगे बढ़ते रहेंगे एवं  हम लोगों की इस कार्य के लिए मदद प्रदान करते रहेंगे। इस समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण, सर्वेश्वर शुक्ला उपायुक्त उद्योग गौतमबुद्घनगर अनिल कुमार, उपायुक्त उद्योग गाजियाबाद एवं वरिष्ठ अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।