Site icon चेतना मंच

राजधानी में आसमान से बरस रहा आग का गोला, लू का रेड अलर्ट जारी

Delhi Weather

Delhi Weather

Delhi Weather : बीते दो दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गर्मी का प्रकोप जारी है। जैसे-जैसे मई की तारीख बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे आसमान से आग की बारिश हो रही है। इस झुलसा देने वाली गर्मी ने सबका हाल बेहाल कर दिया है जिसके चलते मौसम विभाग ने रविवार (19 मई) के राजधानी में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी कर दिया है।

Delhi Weather

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में गर्मी का कहर अब भी जारी है। जिसके चलते लोगों का घर से बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो गया है। इस चिलचिलाती धूप में सबसे ज्यादा परेशानी सुबह उठकर नौकरी के लिए जाने वालों को हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का जलजला देखते हुए आज (19 मई) को मौसम विभाग द्वारा गर्मी का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। आज दिल्ली का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है। शनिवार को तेज धूप रही हालांकि शाम के समय कुछ बादल दिखे, लेकिन लू से निजात नहीं मिली। आने वाले दिनों में शहर का तापमान और बढ़ने की सम्भावना है।

इन इलाकों में सताएगी गर्मी

बता दें सबसे गर्म इलाकों में मंगेशपुर का अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री, नजफगढ़ का 46.7 डिग्री, पीतमपुरा का 46.1 डिग्री और पूसा का 46 डिग्री रहा। वहीं रिज का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री, गुरुग्राम का 45, फरीदाबाद का 45.8 डिग्री, जाफरपुर का 45.6 डिग्री, नोएडा का 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

नोएडा में कैसा रहेगा मौसम?

Credit by Social Media

 

ऑरेज अलर्ट जारी

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार आज तेज गर्म हवाएं लोगों का हाल बेहाल करेगी और अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक रहने की आशंका है। इसके बाद 20 से 22 मई तक दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इस दौरान भी अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक रहेगा। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक जा सकता है।

ग्रेटर नोएडा में चिलचिलाती गर्मी में प्यास बुझा रहे हैं मिट्टी के घड़े

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version