Delhi Weather Update : दिल्ली और एनसीआर में इस समय तेज ठंडी हवाओं चल रही है जिससे लोग ठिठुरने लगे हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर और आसपास के मैदानी इलाकों में मौसम में बदलाव आ गया है। मौसम विभाग ने बिहार के लिए आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है वहीं दिल्ली-एनसीआर के लोग सर्द हवाओं से जूझ रहे हैं।
एक बार फिर ठंडी हवाओं ने दी दस्तक
बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी जैसी स्थिति बनी हुई थी जिससे लोग गर्म कपड़े अलमारी में रख चुके थे। लेकिन, पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद अब एक बार फिर से ठंडी हवाओं ने दस्तक दी है और तापमान में गिरावट आई है। बुधवार को भी तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहा।
सर्द रहेगा मौसम का मिजाज
हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर अब दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में महसूस किया जा रहा है। मंगलवार से यहां तेज हवाएं चल रही हैं जिनकी गति 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है जिससे शीतलहर जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार (7 मार्च) तक यह स्थिति बनी रह सकती है और मौसम का मिजाज सर्द रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
इन इलाकों में जताई गई बारिश की संभावना
इसके अलावा, बिहार में 8 मार्च को आंधी, बिजली और बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने यहां 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी है। 7 और 8 मार्च को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा, 9 और 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड में भी 10 मार्च को बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
मैदानी इलाकों में दिख रहा है बर्फबारी का असर
मौसम विभाग का कहना है कि, पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिख रहा है और अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन धीरे-धीरे तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। Delhi Weather Update
पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर की हुई गोदभराई, मुंह बोले भाई ने पूरी कराई रस्म
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।