Karwachauth 2023 पर दिल्ली समेत एनसीआर में चांद निकलने का समय

Picsart 23 11 01 12 56 30 101
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:00 PM
bookmark
आज यानि बुधवार 1 नवंबर को पारम्परिक त्यौहार करवाचौथ (Karwachauth 2023) को लेकर विवाहित जोड़ों में खासा उत्साह देखा जा रहा है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी विषय पर हो रही है तो वो है करवाचौथ के चाँद की। पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद सुहागिन महिलाएं बेसब्री से चाँद का इंतज़ार करती हैं। कई बार मौसम में बदलाव के कारण करवाचौथ (Karwachauth 2023) के दिन चंद्र दर्शन और पूजा करने में देर हो जाती है। किन्तु इस वर्ष मौसम विभाग के द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार दिल्ली एनसीआर के आस पास के इलाकों में आसमान साफ रहेगा और निर्धारित समय पर ही चन्द्रमा देख सकेंगे। जानिए दिल्ली एनसीआर के सभी इलाकों में कितने बजे आप चाँद देख सकते हैं।  

नोएडा में चाँद निकलने का समय

नोएडा में रहने वाली सुहागिन महिलाएं रात 8 बजकर 15 मिनट पर चाँद देख कर पूजा कर सकती हैं और उसके बाद अपना व्रत खोल सकती हैं।  

गुरुग्राम में चाँद निकलने का समय

गुरुग्राम की महिलाएं भी लगभग इसी समय के आस पास चाँद देख सकती हैं। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार गुरुग्राम में रात 8 बजकर 17 मिनट पर चन्द्रमा दर्शन हो सकते हैं।  

Karwachauth 2023

 

गाजियाबाद में चाँद निकलने का समय

यहाँ भी लगभग उसी समय पर यानि 8 बजकर 14 मिनट पर चाँद दिखायी देगा।  

दिल्ली में चाँद निकलने का समय

नोएडा के समान ही आप दिल्ली में रात 8 बजकर 15 मिनट पर चाँद देख कर अर्घ्य दे सकती हैं।  

क्या महत्व है करवाचौथ व्रत एवं पूजन का?

आज रात 10:59 तक रहने वाली चतुर्थी तिथि में करवाचौथ का मान रहेगा। इस दिन सभी सनातन धर्म को मानने वालीं विवाहित महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं और शाम को चंद्र देव के दर्शन व अर्घ्य देकर अपना उपवास खोलती हैं। ऐसा माना जाता है कि इस त्यौहार से पति की आयु, स्वास्थ्य आदि में वृद्धि होती है।

Karwachauth 2023 Moon Timing : नोएडा में कब होगा चाँद का दीदार?

अगली खबर पढ़ें

ईडी ने नरेश गोयल परिवार की ₹538 करोड़ की संपत्ति कुर्क की, जानिए क्यों

ईडी ने नरेश गोयल परिवार की ₹538 करोड़ की संपत्ति कुर्क की, जानिए क्यों
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:55 PM
bookmark
 नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत जेट एयरवेज (Jet Airways) और नरेश गोयल परिवार ( Naresh Goyal family) से जुड़ी ₹538.05 करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजेंसी ने नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और बेटे निवान गोयल सहित कई कंपनियों और व्यक्तियों से संबंधित 17 आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों को जब्त किया है। ये संपत्तियां लंदन, दुबई और भारत में स्थित हैं।

कुर्क की गई संपत्तियां विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों के नाम पर

एक विज्ञप्ति में आज कहा गया, इसमें मेसर्स जेटएयर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स जेट एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (जेआईएल) के संस्थापक अध्यक्ष नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और बेटे निवान गोयल की संपत्ति शामिल है जो लंदन, दुबई और भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित हैं।

ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज FIR पर शुरू की थी जांच

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने केनरा बैंक की लिखित शिकायत के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग जांच शुरू की थी। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने जेआईएल और उसके प्रमोटरों और निदेशकों पर धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक कदाचार का आरोप लगाया था।

ऋणों की हेराफेरी की

एजेंसी ने अपनी विज्ञप्ति में कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की जांच से पता चला है कि जेआईएल ने एसबीआई और पीएनबी के नेतृत्व वाले बैंकों के एक संघ द्वारा दिए गए ऋणों की हेराफेरी की। New Delhi News in hindi 

एजेंसी ने गोयल पर फंड को इधर-उधर करने का आरोप लगाया

ईडी ने अपने बयान में कहा है, नरेश गोयल ने एक बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम दिया, जिसमें जेआईएल के फंड को अतार्किक और बढ़े हुए जनरल सेल्स एजेंट (जीएसए) कमीशन की आड़ में, विभिन्न पेशेवरों और सलाहकारों को बड़े अस्पष्टीकृत भुगतान, जेटलाइट लिमिटेड को ऋण देकर व्यवस्थित रूप से स्थानांतरित किया गया (100%) एयर सहारा का अधिग्रहण करने वाली सहायक कंपनी), और बाद में बैलेंस शीट में प्रावधान करके ऋणों को बट्टे खाते में डाल दिया। एजेंसी ने कहा, ''ईडी की जांच से पता चला है कि जीएसए कमीशन का भुगतान जेट एयर प्राइवेट लिमिटेड (भारत के लिए जेआईएल का जीएसए), जेट एयरवेज एलएलसी दुबई (जेआईएल का वैश्विक जीएसए) को गलत तरीके से किया गया था और जेआईएल को इन जीएसए के परिचालन खर्चों के लिए गलत तरीके से भुगतान किया गया था। इन सभी जीएसए पर नरेश गोयल का लाभकारी स्वामित्व था। इसलिए, जेआईएल का प्रबंधन नरेश गोयल की राह पर चला और नियमित आधार पर बड़ी रकम का भुगतान करता रहा, इस तथ्य के बावजूद कि ये संस्थाएं 2009 के बाद कोई महत्वपूर्ण सेवा नहीं दे रही थीं।''

पीएमएलए के तहत नरेश गोयल को गिरफ्तार किया

मालूम हो कि एजेंसी ने 1 सितंबर को पीएमएलए के तहत नरेश गोयल को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को कारोबारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और मुंबई के आर्थर रोड पर बंद हैं। केनरा बैंक ने आरोप लगाया है कि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड (JIL) को ₹848.86 करोड़ की क्रेडिट सीमा और ऋण स्वीकृत किए थे, जिसमें से ₹538.62 करोड़ बकाया था। ईडी ने कहा कि गोयल ने विदेशों में कई ट्रस्ट बनाए और इन ट्रस्टों का इस्तेमाल कर अचल संपत्तियां खरीदीं। इसमें कहा गया कि उन्होंने कथित तौर पर भारत और विदेशों में चल और अचल संपत्तियां खरीदीं। एजेंसी ने दावा किया कि गोयल ने संयुक्त अरब अमीरात के निवासी हसमुख गार्डी का नाम लिया था, जिसे उन्होंने पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी। गार्डी ने अब तक भेजे गए समन का जवाब नहीं दिया है।

दिल्ली के प्रेम नगर में करवा चौथ पर खुलेआम ज्वेलरी शॉप में लूटपाट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

दिल्ली के प्रेम नगर में करवा चौथ पर खुलेआम ज्वेलरी शॉप में लूटपाट

2 e1698826747846
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:23 AM
bookmark
Delhi News  करवा चौथ पर ज्वेलरी खरीदने वालों की भीड़ भाड़ का हथियारबंद बदमाशों ने फायदा उठाया। और गाजियाबाद से सटे दिल्ली के करावल नगर इलाके के प्रेम नगर ज्वेलरी शोरूम में बदमाश हथियारों के बल पर भीड़भाड़ में खुले आम सोने चांदी की ज्वैलरी लूट कर भाग गए। ज्वेलरी की कीमत अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। भागते समय एक बदमाश को भीड़ ने धर दबोचा, और दो बदमाश शोरूम के बाहर अपनी बाइक छोड़कर भागने में सफल हो गए और रास्ते में किसी राहगीर की बाइक लूटकर उस पर भाग निकले। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश से चार जिंदा राउंड के कारतूस के साथ एक पिस्तौल बरामद की है। पुलिस ने इसका सीसीटीवी फुटेज भी निकाला है और फुटेज के आधार पर पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाशी

सीसीटीवी फुटेज में एक बदमाश को हेलमेट पहन कर हथियार निकालते दिखाया गया है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने करवा चौथ की भीड़ भाड़ में भी इस घटना को खुले आम ग्राहकों के सामने अंजाम दिया और लूटपाट करके ज्वेलरी लेकर भाग निकलने में सफल रहे।

घटना को ग्राहकों के सामने ही पिस्तौल की नोक पर अंजाम दिया

पुलिस ने यह घटना शाम 4:39 की बताई है। पुलिस को लूटपाट की घटना की खबर पीसीआर कॉल पर मिली। पुलिस के मुताबिक यह घटना करावल नगर के प्रेम विहार इलाके में जय दुर्गा ज्वेलर्स की दुकान पर हुई। यह दुकान विकास बघेल पुत्र संतोष बघेल की बताई गई है।

तीन हथियारबंद हेलमेट पहन कर दुकान में घुसे

करवा चौथ की खरीदारी के समय ग्राहकों के सामने तीन बदमाश हेलमेट पहन कर मंगलवार की शाम 4:39 पर हथियारों के साथ घुसे। और उन्होंने पिस्तौल की नोक पर अपने बैग में सोने चांदी की ज्वेलरी लूट ली और भागने में सफल रहे, लेकिन एक बदमाश भागते समय पकड़ा गया। ज्वेलरी शोरूम के कर्मचारियों ने धक्का देकर बदमाश की पिस्टल गिरा दी और एक को पकड़ने में सफलता मिली। बदमाश मौके पर ही अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए थे लेकिन रास्ते में उन्होंने किसी और की बाइक लूट ली और उसे पर भागने में सफल रहे। Delhi News in hindi 

पकड़े गए बदमाश की पहचान दिल्ली नंद नगरी के फैजान के रूप में हुई

पकड़े गए बदमाश फैजान के खिलाफ तीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वह जमानत पर बाहर आया था। उसके साथियों की तलाश जारी है।

लुटेरे की मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की

उसके पास से 4 जिंदा राउंड के साथ एक पिस्तौल बरामद की गई है। लुटेरों द्वारा छोड़ी गई दो मोटरसाइकिलों के स्वामित्व और संभवतः चोरी की जांच की जा रही है। फैजान से पूछताछ की जा रही है और उसके दो साथियों की पहचान की जा रही है।

बड़ी खबर : सचिन पायलट का घर टूट गया, सारा अब्दुल्ला से हो गया तलाक

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।