DDA Flats Scheme : देश की राजधानी दिल्ली में अपना घर का सपना देख रहे लोगों के लिए यह खबर बेहद ही खुशी प्रदान करने वाली है। अपने घर का सपना संजाने वाले लोगों के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण DDA जल्द ही एक बेहद जबरदस्त स्कीम को लांच करने जा रहा है। DDA की इस नई स्कीम के तहत 32 हजार लोगों को फ्लैट प्रदान किए जाएंगे। यह सभी फ्लैट अगल अगल कैटेगिरी के होंगे।
DDA Flats Scheme 2023
आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में डीडीए के बोर्ड अधिकारियों ने 32 हजार फ्लैट वाली स्कीम को अपनी मंजूरी दे दी है। दिल्ली के LG और DDA के अध्यक्ष वीके सक्सेना की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में नई स्कीम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सभी फ्लैट पहले आओ पहले पाओ की नीति के तहत आवंटित किए जाएंगे।
कहां मिलेंगे फ्लैट
दिल्ली विकास प्राधिकरण की नई स्कीम ‘फेस्टिवल स्पेशल हाउसिंग स्कीम 2023’ के तहत द्वारका, लोकनायक पुरम और नरेला में फ्लैट प्रदान किए जाएंगे। बहुत जल्दी ही इस योजना को लांच कर दिया जाएगा। इस नई योजना में 1100 से ज्यादा लग्जरी फ्लैट भी हैं।
सभी फ्लैट्स की होगी ई-नीलामी
दिल्ली विकास प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार, द्वारका सेक्टर 14 में 316 एमआईजी फ्लैट और लोक नायक पुरम में 647 फ्लैट ई-नीलामी के माध्यम से आवंटित किए जाएंग। द्वारका सेक्टर 19बी में 728 EWS फ्लैट, सेक्टर 14 में 316 LIG फ्लैट और 1,008 EWS फ्लैट, लोक नायक पुरम में 224 EWS फ्लैट और नरेला में विभिन्न श्रेणियों में 28 हजार से ज्यादा फ्लैट FCFS मोड के जरिए पेश किए जाएंगे। नरेला में फ्लैट अलग-अलग चरणों में बेचे जाएंगे।
MP Elections 2023 : पिंक साड़ी वाली खुबसूरत पोलिंग अफसर बनी चर्चा का विषय
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
Advertisement