Greater Noida News : बस स्टैंड पर खड़ी अपाची बाइक में लगी भयानक आग

WhatsApp Image 2023 04 27 at 5.01.24 PM e1682595424831
Greater Noida News : Apache bike parked at bus stand caught fire
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:54 AM
bookmark
  Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा के सुत्याना गांव के बस स्टैंड पर एक मोटरसाइकिल में भयानक आग लग गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने आग पर  काबू की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटाना में कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंच गई लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी।

Greater Noida News :

  काफी देर से धूप में खड़ी थी मोटरसाइकिल ग्रेटर नोएडा के सुत्याना गांव के पास बस स्टैंड पर इरशाद नामक युवक की अपाची बाइक खड़ी हुई थी। तभी देखते ही देखते अचानक बाइक में आग लग गई। मोटरसाइकिल में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे ऊंची ऊंची लपटें निकलने लगी। मोटरसाइकिल में आग लगने से मौके पर भगदड़ मच गई। लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी मोटरसाइकिल बुरी तरह से जल चुकी थी। मोटरसाइकिल काफी देर से धूप में खड़ी थी लेकिन अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस का बयान थाना ईकोटेक 3 पुलिस द्वारा बताया गया कि सुत्याना बस स्टैंड के पास एक अपाची बाइक में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन तब तक लोगों द्वारा आग को बुझा दिया गया था। मोटरसाइकिल में आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। अमन भाटी
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : किसानों द्वारा तीसरे दिन प्राधिकरण पर महापड़ाव जारी

WhatsApp Image 2023 04 27 at 3.59.40 PM
Greater Noida News : Mahapadav continues on third day by farmers on authority
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Apr 2023 10:02 PM
bookmark
Greater Noida News : 25 अप्रैल को किसान सभा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाला था। पड़ाव में 39 गांव के किसान शामिल हैं। पड़ाव में बड़ी संख्या में औरतें भी शामिल हो रही हैं। युवाओं के भी कई संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं। किसान यूनियन भानु, किसान यूनियन सोरेन सिंह, किसान यूनियन अंबावत, किसान बेरोजगार सभा और समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन महापड़ाव में आकर जाहिर किया है।

Greater Noida News :

प्राधिकरण ने किसानों का किया भारी नुकसान किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने किसानों को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि जब तक किसानों की 10% आबादी, सर्कल रेट का 4 गुना मुआवजा, रोजगार एवं अन्य मुद्दे हल नहीं होते, तब तक महापड़ाव जारी रहेगा। किसान सभा के सचिव जसवीर नंबरदार ने कहा कि प्राधिकरण स्तर पर किसान विरोधी निर्णय के कारण वर्तमान पड़ाव डालना पड़ा है। पूर्व में जो निर्णय नीतियां अधिकार किसानों को मिले थे, उन्हें प्राधिकरण ने खत्म कर किसानों का भारी नुकसान किया है। किसानों में भारी रोष है। राजनीतिक तौर पर चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रूपेश वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण के स्तर पर उक्त सभी समस्याओं को हल करने के प्रति प्राधिकरण की सीईओ अभी भी गंभीर नहीं है। किसान सभा गांव में अपना प्रचार कार्यक्रम चला रही है। सभी गांवों के लिए टीम बना दी गई है। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में प्राधिकरण पर किसान जुड़ेंगे। डॉ रुपेश वर्मा ने प्राधिकरण को आगाह करते हुए कहा खत्म किए गए हकों को तुरंत बहाल किया जाए अन्यथा सरकार को इसकी कीमत राजनैतिक तौर पर चुकानी पड़ेगी। इन लोगों ने किया महापड़ाव को संबोधित किसानों के धरने को विजेंदर नागर, राजेंद्र नागर एडवोकेट, भारतीय किसान यूनियन एकता के प्रदेश के नेता मनोज नागर मास्टर, कचेड़ा गांव के प्रधान सुशील नागर, किसान यूनियन भानु के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास गुर्जर, कचेड़ा गांव के प्रधान पप्पू, मलकपुर के किसान नेता नितिन चौहान, सहारनपुर से चलकर आए किसानों को समर्थन देने सुरेंद्र पाल सिंह, किसान नेता निरंकार सिंह, अजय पाल भाटी, किसान सभा के जिला सचिव मनोज प्रधान, सुरेंद्र भाटी, प्रशांत भाटी एवं अन्य लोगों ने संबोधित किया। अमन भाटी
अगली खबर पढ़ें

Noida News : सरला चोपड़ा डीएवी विद्यालय ने मनाया विश्व नृत्य दिवस

WhatsAA
Noida News : Sarla Chopra DAV School celebrated World Dance Day
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:59 PM
bookmark
Noida News : विश्व नृत्य दिवस के अवसर पर सरला चोपड़ा डीएवी विद्यालय ने ‘स्पिक मकै’ कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विश्व प्रसिद्ध भरत्नात्यम की जानी मानी हस्ती व नाट्य वृक्ष सांस्कृतिक संस्थान की अध्यक्ष और पद्मश्री श्रीमती विदुषी गीता चन्द्रन अतिथि के तौर पर मौजूद रही। Noida News : कार्यक्रम का आरम्भ गायत्री मंत्र व दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आईपी भाटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे विद्यालय की खुशकिस्मती है कि आज हमें प्रसिद्ध व विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित विदुषी गीता चन्द्रन जैसी नृत्यगना के नृत्य को देखने का अवसर प्राप्त होगा। कलाकार श्रीमती विदुषी ने वहाँ मौजूद छात्रों को शास्त्रीय नृत्य की बारीकीयों से परिचित कराते हुए मीरा के भजन श्याम म्हणे चाकर राख्यो जी पर एक अद्भुत नृत्य प्रस्तुत किया।

DMRC News : डीएमआरसी के नए निदेशक (संचालन और सेवाएं) बने डा. अमित कुमार जैन