Monday, 30 December 2024

पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश: आतिशी,  भाजपा ने कही ये बात

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री…

पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश: आतिशी,  भाजपा ने कही ये बात

Delhi Liquor Scam: शराब घोटाले में चल रही जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तलब किए जाने के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ चुकी हैं। आप ने जहां ईडी द्वारा पूछताछ के बहाने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश की बात कही है, वहीं भाजपा ने केजरीवाल को घोटाले का सरगना बताया है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए 2 नवंबर को तलब किया है।

पेशी के बाद ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी

अरविंद केजरीवाल को ईडी (ED) द्वारा समन किए जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, “जानकारी मिल रही है कि 2 नवंबर को जब अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी।” आतिशी ने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री AAP को खत्म करना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इसलिए नहीं होगी कि उनके खिलाफ कोई मामला है, बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री उनसे डरते हैं।

भाजपा आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती हैः सौरभ भारद्वाज

उधर, आप नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी कहा कि अब देश के लिए सब कुछ बलिदान करने का समय आ गया है। हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित किसी को भी जेल जाने का डर नहीं है। बकौल सौरभ भारद्वाज- हमारे नेता या कार्यकर्ता, जेल जाने से कोई नहीं डरता है। इससे साफ है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। अब वे अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते हैं।

मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं था उनके खिलाफ सबूत आ गयाः संजय राउत

इस बीच ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम को 2 नवंबर को तलब किए जाने पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “जो उनके विरोधी हैं उनके नेताओं के ऊपर चुनाव से पहले कई आरोप लगाएंगे। मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं था उनके खिलाफ सबूत आ गया और उनकी बेल खारिज हो गई। संजय राउत ने आगे कहा, पश्चिम बंगाल के एक मंत्री को भी गिरफ्तार किया गया। TMC, शिवसेना, राजद (RJD), आप (AAP) या एनसीपी( NCP) हो, इंडिया (INDIA) गठबंधन के सभी प्रमुख लोगों पर झूठे मुकदमें लगाए जा रहे हैं। मालूम हो कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पहली बार तलब किया है जबकि सीबीआई ने उनसे पहले पूछताछ कर चुकी है। फरवरी में ईडी ने केजरीवाल के पीएम बिभव कुमार और करीबी नेता जैस्मीन शाह से भी सवाल-जवाब किए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब घोटाले में ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल का नाम प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कई बार लिया है। वहीं एक अन्य चार्जशीट में यह भी दावा किया गया है कि रद्द की जा चुकी विवादित आबकारी नीति अरविंद केजरीवाल के दिमाग की उपज थी।

केजरीवाल को ईडी समन पर भाजपा ने क्या कहा

ED द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन किए जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे उनका कैसे एक के बाद दूसरा मंत्री जेल गया और जेल जाने के बाद बेल भी नहीं हुई। जिसका मुखिया ही ऐसा हो, जो ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटता हो तो पता है कि आशीर्वाद किसका था और किसके कहने पर यह भ्रष्टाचार हो रहा था।” वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, “राजनीति में कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है। जो लोग खुद को ईमानदार कहते हैं उनके मंत्री जेल में हैं। जो लोग संवैधानिक पदों पर हैं उन्हें एजेंसियों की मदद करनी चाहिए और अदालत की टिप्पणियों को गंभीरता से लेना चाहिए।”

आम आदमी पार्टी अब बेनकाब हो गई हैः धर्मेंद्र प्रधान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी द्वारा समन पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “कोई भी कानून से ऊपर नहीं हो सकता। जो पार्टी जन आंदोलन से आने और भ्रष्टाचार के खिलाफ होने का दावा करती थी, वह अब बेनकाब हो गई है। उनके खिलाफ कई आरोप हैं। यह उनकी सरकार की शराब नीति के बारे में है, इसलिए एक सीएम के रूप में उन्हें जवाब देना होगा।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एजेंसियां अपना काम करेंगी। मुख्य चिंता उन पर लगे आरोप और उसके सबूत को लेकर है।

शराब घोटाले के जितने भी रास्ते हैं वो एक ही तरफ जा रही हैंः शाजिया इल्मी

बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने ईडी द्वारा जारी समन पर कहा कि मुझे लगता है कि शराब घोटाले के जितने भी रास्ते हैं वो एक ही तरफ जा रही हैं और वो इशारा कर रही है अपने सरगना की ओर। जो कि अरविंद केजरीवाल हैं। चाहे संजय सिंह हों, मनीष सिसोदिया हों या जो जेल में या जमानत में हैं क्या इन सबका लेना देना केजरीवाल से नहीं था? शाजिया ने कहा कि साफ तौर से कहा जा सकता है कि सबके तार जुड़े हुए हैं। ये पूरी कहानी की शुरुआत जो हुई वो केजरीवाल के घर पर खत्म होती है।

बड़ी खबर.. ग्रेटर नोएडा से लापता युवती का शव हिंडन में मिला

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post