Delhi Murder Case: कोर्ट ने आफताब की पुलिस हिरासत की अवधि पांच दिन और बढ़ाई

Shraddha
shraddha murder case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Nov 2022 11:23 PM
bookmark

Delhi Murder Case: दिल्ली की अदालत ने शहर पुलिस को महरौली हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से पांच दिन और पूछताछ करने की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी। अदालत ने मामले का खुलासा करने के लिए उसका ‘नार्को टेस्ट’ कराने की भी अनुमति दी।

Delhi Murder Case

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने मामले में पुलिस की याचिका को स्वीकार करते हुए यह आदेश पारित किया।

पुलिस के अनुसार, 28 वर्षीय आफताब पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की गत 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा तथा कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।

श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ी अन्य खबरें

Shraddha Murder Case: इस तरह अपने ही बुने जाल में फंस गया आफताब

Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड पर किरण बेदी का बड़ा बयान, कही ये बात…

Shraddha Murder Case: इन टीवी स्टार्स ने की आफताब को फांसी देने की मांग

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Noida news : नोएडा डायबिटिक फोरम लगायेगा मेगा हेल्थ कैंप

WhatsApp Image 2022 11 17 at 5.01.54 PM
Noida Diabetic Forum will organize mega health camp
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:22 AM
bookmark
Noida News : नोएडा। नोएडा के निवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सेवा उपलब्ध कराने के लिए नोएडा डायबिटिक फोरम मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन करेगा। नोएडा डायबिटिक फोरम के अध्यक्ष डॉ जी.सी. वैष्णव ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि नोएडा डायबिटिक फोरम 20 नवम्बर को सेक्टर-12 के सरस्वती शिशु मंदिर में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है। ये हेल्थ कैंप सुबह 9 बजे से शुरू होकर 1.00बजे तक चलेगा। निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप के आयोजन में भारत विकास परिषद, और नोएडा एंटरप्रिन्योर एसोसिएशन भी सहयोग कर रहा है।

Noida News :

उन्होंने बताया कि नोएडा डायबिटिक फोरम वर्ष 1996 में अपनी स्थापना के बाद से लगातार प्रतिमाह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता आ रहा है। लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के कारण निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन में रुकावट आई थी। डॉ जी.सी. वैष्णव ने बताया कि इन हेल्थ कैंप के आयोजन में मीडिया सहयोग हमें लगातार मिलता रहा है। फोरम के महासचिव पंकज जिंदल ने बताया कि निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में ब्लड ग्लू को, ब्लड पेशर, लंग्सक टेस्टा पी.फ.टी, न्यूरोपेथी, बॉडी मांस इंडेक्सं, ई.सी.जी.,फाइब्रो स्कैन, एच.बी.ए.1सी, लिपीड, यूरिक एसिड, हीमोग्बिन, ऑख-कान-गला की जांच की जायेगी. नोएडा के जाने माने अस्पताल कैलाश, फेलिक्स, यर्थात, मैट्रो, सुमित्रा, प्रकाश, निओ, मानस, मदरलैंड, आई केयर,रीना केयर डाइलिसिस, इण्डो गल्फ और विनायक के 40 से ज्यादा डॉक्टर कैंप में मौजूद रहेंगे।

Covid – 19 : कोविड से जान गंवाने वाले के परिवार को मुआवजा देने पर विचार करे दिल्ली सरकार: उच्च न्यायालय

नोएडा डायबिटिक फोरम के चैयरमैन प्रताप मेहता और कोषाध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप के आयोजन लोगों और समाजिक संस्थाओं सहयोग सदा मिलता रहता है। इसमें 20 से ज्यादा दवा कंपनियां दवाओं का नि:शुल्क वितरण करेंगीं। फोरम के चेयरमैन प्रताप मेहता ने बताया कि हेल्थ मेले के दौरान डॉक्टरों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। प्रेसवार्ता में डॉ. कौशिक, डॉ. विनोद, संजय शर्मा, प्रताप मेहता, एनआईए के अध्यक्ष विपिन मल्हन, राजीव अजवानी, संतोष, विनय शर्मा उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें

Covid - 19 : कोविड से जान गंवाने वाले के परिवार को मुआवजा देने पर विचार करे दिल्ली सरकार: उच्च न्यायालय

Corona 1
COVID-19
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Nov 2022 10:23 PM
bookmark
 

Covid - 19 : नयी दिल्ली,  दिल्ली उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार को दो महीने में यह तय करने के लिए कहा कि वह ड्यूटी के दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले 49 वर्षीय यातायात निरीक्षक को अनुग्रह राशि प्रदान करेगी या नहीं। याचिकाकर्ता ने कहा है कि सरकारी नीति के अनुसार, यदि ड्यूटी पर रहते हुए किसी सरकारी कर्मचारी की कोविड-19 से मौत हो जाती है तो मृतक का परिवार एक करोड़ रुपये के मुआवजे का हकदार है।

Covid - 19 :

याचिकाकर्ता ने कहा कि लेकिन अधिकारियों ने इस संबंध में उसके अनुरोध को स्वीकार नहीं किया। याचिकर्ता महिला के पति की 2021 में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान ड्यूटी पर रहते हुए कोविड-19 से बीमार पड़ने के बाद मौत हो गई थी। न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने कहा, “पेश मामले की सीमित प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, अदालत को इस स्तर पर याचिका को बरकरार रखने कोई औचित्य नजर नहीं आता। लिहाजा, पहले प्रतिवादी (दिल्ली सरकार) से याचिकाकर्ता के इस प्रतिवेदन पर जवाब मांगा जाए और वह आज से दो महीने के भीतर जवाब दाखिल करे।” अदालत ने याचिका का निपटान कर दिया लेकिन स्पष्ट किया कि पक्षकारों की दलीलें जारी रहेंगी।