Site icon चेतना मंच

Delhi Mayor Election : एमसीडी की बैठक में उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों ने पहले ली शपथ

Delhi Mayor Election

Members nominated by the Lieutenant Governor took oath first in the MCD meeting

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विरोध के बावजूद उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों ने दिल्ली नगर निगम की मंगलवार को शुरू हुई बैठक में पहले शपथ ली। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सदन की बैठक में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी और मार्शल तैनात किए गए हैं।

Exclusive Chetna Manch कारनामा: कब्रिस्तान को भी नहीं बख्शा भू-माफियाओं ने

Delhi Mayor Election : Mayor and Dy. Mayor Election

पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने आप के ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारों के बीच निर्वाचित सदस्यों से पहले नामित सदस्यों को शपथ दिलायी। आप पार्षद मुकेश गोयल ने भी पहले नामित सदस्यों को शपथ दिलाने जाने पर आपत्ति जतायी। शपथ ग्रहण के बाद नामित सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इसके बाद शर्मा ने निर्वाचित पार्षदों को शपथ लेने के लिए बुलाया।

Advertising
Ads by Digiday

Birth Anniversary : कर्पूरी ठाकुर का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत : योगी आदित्यनाथ

पिछली बार छह जनवरी को हुई बैठक में हुए हंगामे को ध्यान में रखते हुए, इससे बचने के लिए इस बार सदन के भीतर भारी सुरक्षा बल तैनात था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छह जनवरी को सदन की पहली बैठक के दौरान नगरपालिका भवन में की गई तैनाती की तुलना में इस बार महिला सदस्यों तथा मार्शल सहित बड़ी संख्या में नागरिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

Delhi Mayor Election : Nominated Members first Took Oath

महापौर और उपमहापौर का चुनाव नगर निगम चुनाव के बाद निर्वाचित 250 सदस्यों की छह जनवरी को हुई पहली बैठक में किया जाना था, लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों के बीच टकराव होने और उनके हंगामा करने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी थी, जिस कारण महापौर तथा उपमहापौर का चुनाव नहीं हो सका था।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida   #ChetnaManch  #चेतनामंच

Exit mobile version