Delhi MCD: नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के लिए महापौर और उप महापौर का चयन करने के लिए मंगलवार को आयोजित दिल्ली नगर निगम की बैठक महापौर और उप महापौर का चुनाव किये बिना स्थगित कर दी गई है। महापौर और उप महापौर का चुनाव करने के लिए अब बैठक आयोजित की जाएगी।
Delhi MCD
एल्डरमैन और निर्वाचित पार्षदों की शपथ के बाद, सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षदों ने सदन में मोदी, मोदी के नारे लगाये और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की। भाजपा पार्षद उस बेंच की ओर गए, जहां आप पार्षद बैठे थे और नारेबाजी की, जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित कर दिया।
एमसीडी के 250 सदस्यीय सदन की बैठक में मंगलवार को निर्वाचित प्रतिनिधियों से पहले उप राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों ने शपथ ली। इस दौरान आप पार्षदों ने शेम,शेम के नारे लगाए। वहीं, मनोनीत सदस्यों ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।
इसके बाद दोनों दलों के कुछ पार्षदों के बीच सदन के एक गलियारे में तीखी नोकझोंक हुई। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि सदन की कार्यवाही इस तरह नहीं चल सकती…सदन की कार्यवाही को अगली तारीख तक के लिए स्थगित किया जाता है। एमसीडी सदन की छह जनवरी को हुई पिछली बैठक के दौरान हुई अव्यवस्था की पुनरावृत्ति से बचने के लिए सदन कक्ष, सिविक सेंटर परिसर में भारी सुरक्षा तैनाती थी।
WestandwithRajkumarbhati सपा नेता राजकुमार भाटी के पक्ष में एकजुट हुआ पूरा गुर्जर समाज, ट्विटर पर हुए ट्रेंड
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida #ChetnaManch #चेतनामंच