उदयपुर चर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपी को NIA कोर्ट से मिली जमानत, आरोपी के घर मिली थी तलवार

Picsart 23 09 02 13 26 21 720
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:56 AM
bookmark
Rajasthan News | चेतना मंच | सुप्रिया श्रीवास्तव | 2 सितंबर 2023
Rajasthan News: राजस्थान राज्य के उदयपुर जिले में हुए चर्चित हत्याकांड कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhaiya Lal Murder Case) के एक आरोपी फरहाद मोहम्मद को NIA कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत दे दी है की हत्या की साजिश में फरहाद के शामिल होने का कोई आरोप साबित नहीं हुआ है। बता दे ये वही आरोपी है जिस पर आरोप था कि इसके पारिवारिक मकान से हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार बरामद की गई थी।

कन्हैयालाल मर्डर केस के एक आरोपी को मिली जमानत -

कन्हैयालाल मर्डर केस (Kanhaiya Lal Murder Case) के मामले में गिरफ्तार आरोपी फरहाद की सुनवाई NIA कोर्ट के न्यायाधीश रविंद्र कुमार की अदालत में हुई। आरोपी के वकील ने कोर्ट में दलील पेश की की घटना के समय फरहत का FIR में नाम नहीं था। साथ ही NIA ने आरोपित के पारिवारिक मकान से जो तलवार बरामद होने का दावा किया था इस पर वकील ने दलील पेश की की फरहाद तलवार पर मीनकारी का काम करता है। उसके घर से बरामद की गई तलवार बेचने के लिए रखी गई थी ना कि किसी गलत मकसद से। साथ ही बचाव पक्ष की तरफ से यह भी दलील पेश की गई कि बरामद की गई तलवार धारदार नहीं थी। हालांकि NIA के वकील टीपी शर्मा ने फरहाद की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि फरहाद आदतन अपराधी है और उस पर पहले से ही तीन केस दर्ज होने की जानकारी है। वकील ने फरहाद पर नूपुर शर्मा के खिलाफ हुए एक प्रदर्शन के दौरान 'सिर तन से जुदा' होने के नारे लगाने के भी आरोप लगाए।

Rajasthan News In Hindi-

कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनते हुए यह कहा कि फरहाद पर केवल आर्म्स एक्ट का आरोप है। जांच एजेंसी ने ऐसे कोई सबूत पेश नहीं किए हैं, जिससे यह साबित हो सके कि कन्हैया लाल की हत्या की साजिश में फरहाद की मिली भगत है।

साल 2022 में निर्मम तरीके से की गई थी कन्हैया लाल की हत्या -

गौरतलब है साल 2022 में 28 जून को रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने नूपुर शर्मा का सपोर्ट करने की वजह से निर्मम तरीके से गला रेतकर कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी। यही नहीं इस पूरे कारनामे का वीडियो भी वायरल किया था। इस पूरे मामले में दो पाकिस्तानी नागरिक समेत कुल 11 लोगों को आरोपी माना गया था। NIA ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन में से फरहाद एक है जिस पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। फरहाद जुलाई 2022 से ही जेल में है।

Udaipur Murder Case- मृतक कन्हैयालाल को 18 जून से मिल रही थी मारने की धमकी

ग्रेटर नोएडा/ नोएडाका नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo|YouTube
अगली खबर पढ़ें

Bulandshahr Monkey Menace: बंदरों के आतंक से मिलेगी निजात: नगर पालिका में पास हुआ प्रस्ताव, कुत्तों पर जल्द लिया जाएगा फैसला

Bandar
Bulandshahr Monkey Menace
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Sep 2023 04:31 PM
bookmark
Bulandshahr Monkey Menace: बुलंदशहर में आए दिन बंदर और कुत्तों के आतंक के कारण किसी न किसी के घायल होने की खबर सामने आती रहती है। बच्चे बड़े बूढ़े सभी को यह आवारा जानवर अपना शिकार बनाते हैं। लगातार कुत्तों के काटने से जिला अस्पताल में एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अब इन कुत्ते और बंदरों के आतंक से जनता को बचाने के लिए नगर पालिका कदम उठाने जा रही है।

बंदरों को वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा

Bulandshahr Monkey Menace: 

बुलंदशहर में  आवारा कुत्तों और बंदरों के कारण प्रतिदिन समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। अस्पतालों में मरीज भी इस कारण बढ़ते जा रहे हैं। 17 अगस्त को नगर पालिका सभागार में बोर्ड की बैठक का आयोजन हुआ था। इसमें कई प्रस्ताव रखे गए। साथ-साथ जनता से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए जिस पर सभी ने सहमति भी जताई। यह प्रस्ताव बंदरों को पकड़ने के लिए है। बंदरों को पकड़कर जंगल क्षेत्र में छुड़वाने का प्रस्ताव पारित हुआ है। बंदरों का आतंक काफी बढ़ता जा रहा है। नगर में और आसपास के जगह पर बंदरों के आतंक से लोग काफी परेशान है। अब इस प्रस्ताव के कारण लोगों को बंदरों से निजात मिल पाएगी। आए दिन बंदरों की वजह से जो समस्याएं होती है लोगों को उनका सामना अब नहीं करना पड़ेगा।

कुत्तों को लेकर जल्द आएगा फैसला

Bulandshahr Monkey Menace: 

इस बोर्ड बैठक में ही एक संस्था की ओर से प्रस्ताव दिया गया कि कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी कराई जाए। इसके बाद उन पर निशान लगाकर छोड़ दिया जाए। संस्था तीन-चार दिन तक कुत्तों को अपने पास रखेगी, नसबंदी करने के बाद निशान लगाकर छोड़ देगी। हालांकि कुत्तों से संबंधित इस प्रस्ताव को अभी स्वीकृति नहीं मिली है। बंदरों को वन क्षेत्र में छोड़ने के बाद लोगों को बंदरों से होने वाली समस्या से निजात मिल सकेगी।

Greater Noida News : लाइट कटने से लिफ्ट में 3 फंसे लोग, गुस्साए निवासियों ने किया हंगामा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

G20 Summit 2023 : दिल्ली पुलिस की फुल ड्रेस रिहर्सल आज, बंद किए गए दिल्ली नोएडा के यह रुट

04a
G20 Summit 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:12 AM
bookmark

G20 Summit 2023 : नोएडा/ दिल्ली। आगामी 9 व 10 सितंबर को आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस की फुल ड्रेस रिहर्सल शनिवार को सुबह साढ़े 8 बजे से शुरू हो चुकी है और रात 11 बजे तक जारी रहेगी। इसे लेकर दिल्ली व नोएडा के कुछ सड़क मार्गों को आज पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इस बारे में दिल्ली पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवायजरी जारी की गई है।

G20 Summit 2023 / Delhi traffic advisory

G-20 सम्मेलन को लेकर आज यानि शनिवार को दिल्ली पुलिस फुल ड्रेस रिहर्सल हो चुकी है। रात के 11 बजे तक नई दिल्ली क्षेत्र में यह रिहर्सल चलती रहेगी। इसमें डेलिगेट्स के गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली पुलिस अलग-अलग गंतव्यों तक जाएगी और तैयारियों का असेसमेंट करेगी। ये रिहर्सल तीन चरणों में पूरी की जाएगी। पहली ड्रिल सुबह साढ़े 8 बजे शुरू होगी और 12 बजे तक चलेगी। दूसरी साढ़े 4 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी और तीसरी 7 बजे शाम से रात 11 बजे तक चलेगी। डेलिगेट्स के गाड़ियों के काफिले की सुविधा के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट पर आम ट्रैफिक के मूवमेंट को रोककर अलग रूट पर डाइवर्ट करने का फैसला किया है और इस बाबत एडवाइजरी भी जारी की है.

किन रूटों पर जानें से बचें ?

सरदार पटेल मार्ग से पंचशील मार्ग और ग्यारह मूर्ति की ओर

कौटिल्य मार्ग से तीन मूर्ति की ओर

गोल मेठी, मानसिंह रोड, सी-हेक्सागन, मथुरा रोड

जाकिर हुसैन मार्ग से सुब्रमण्यम भारती मार्ग

भैरो रोड से रिंग रोड, ब्रिगेडियर होशियार मार्ग, यशवंत प्लेस

सत्य मार्ग, शांति पथ और कौटिल्य मार्ग

विंडसर प्लेस जनपथ से कर्तव्य पथ की ओर

बाराखंबा रेड लाइट से टॉलस्टॉय मार्ग और जनपथ की ओर क्लेरिजस, विवेकानंद मार्ग, मोती बाग फ्लाईओवर के नीचे और लोधी फ्लाईओवर के नीचे वाले रूट

प्रेस एन्क्लेव रोड से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग और चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे वाले रूट जोसफ टीटो मार्ग से सिरी फोर्ट रोड और शेर शाह रोड

इन तमाम रूट्स पर सामान्य से ज्यादा ट्रैफिक होगी क्योंकि रिहर्सल के समय कई रूट आम ट्रैफिक के लिए बंद कर दिए जाएंगे। डेलिगेट्स के काफिले के गुजरने के बाद रूट खोल दिया जाएगा, लेकिन ऐसे में डायवर्जन और अवरोध के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति होने की संभावना है। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को इन रूट से परहेज करने की सलाह दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ये भी कहा है कि यदि बहुत आवश्यक न हो तो लोग ज्यादा से ज्यादा मेट्रो का ही प्रयोग करें। यदि निजी वाहनों, टैक्सी या बसों से जाना ही आवश्यक हो तो ऐसे में वैकल्पिक रूट भी ट्रैफिक पुलिस ने बताए हैं।

Read Also - UP IAS officer transfer : UP में कई जिलों के IAS अफसरों का तबादला, रविंद्र कुमार बने बिजनौर के नए DM

वैकल्पिक मार्ग

नॉर्थ साउथ कॉरिडोर पर रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, महात्मा गांधी मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, रिंग रोड और मजनू का टीला।

एम्स चौक से रिंग रोड, धौला कुआं रिंग रोड, ब्रार स्क्वायर नारायणा फ्लाईओवर, राजौरी गार्डन जंक्शन रिंग रोड, पंजाबी बाग जंक्शन रिंग रोड, आजादपुर रूट पर सामान्य रूप से जा सकते हैं।

सन डायल/DND फ्लाईओवर से रिंग रोड, आश्रम चौक, मूलचंद अंडरपास, एम्स चौक रिंग रोड, धौला कुआं, रिंग रोड ब्रार स्क्वायर, नारायणा फ्लाईओवर ये तमाम रूट्स ले सकते हैं।

युधिष्ठिर सेतु से बुलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, न्यू रोहतक रोड, पंजाबी बाग चौक से रिंग रोड इस रूट का इस्तेमाल सामान्य रूप से करें।

रेलवे स्टेशन जाने के लिए मैट्रो लेना बेहतर, सड़क से जाना हो तो समय ले कर निकलें।

रेलवे स्टेशन जाने के लिए वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सड़क मार्ग से यात्रा की स्थिति में पर्याप्त समय लेकर निकलें क्योंकि सीमित रूट्स के कारण जाम की स्थिति होगी. सामान्य से ज्यादा ट्रैफिक के कारण स्टेशन पहुंचने में ज्यादा समय लगेगा इसलिए जितना संभव हो लोग स्टेशन जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा।

एयरपोर्ट रूट पर भी गाड़ियों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं, लेकिन पर्याप्त समय लेकर ही निकलें क्योंकि जगह-जगह जाम की वजह से पहुंचने में सामान्य से ज्यादा समय लगेगा. एयरपोर्ट जाने के लिए भी लोगों को मेट्रो लेने की सलाह दी गई है।

G20 Summit 2023 - बसों का परिचालन

फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बसों के परिचालन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नई दिल्ली जिला क्षेत्र में ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए बसों के रूट डाइवर्ट किए जा सकते हैं। किसी भी तरह की यात्रा के लिए लोग पर्याप्त समय लेकर निकलें और जाम से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग मेट्रो का प्रयोग करें तो सुविधा रहेगी। G20 Summit 2023

Aditya L1 Launching आज लांच होगा इसरो का मिशन सन Aditya L1, सुलझेगी सूरज की हर पहली

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।