Site icon चेतना मंच

Delhi Metro News : केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के द्वार बंद

Delhi Metro News

Central Secretariat and Udyog Bhawan metro station gates closed

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार नए संसद भवन के उद्घाटन के कारण बंद कर दिए गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। नया संसद भवन केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के पास स्थित है जो ‘येलो लाइन’ और ‘वायलेट लाइन’ पर आने वाला ‘इंटरचेंज’ स्टेशन है।

Delhi Metro News

Political News : ‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री’ ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन : कांग्रेस

पुलिस से मिले निर्देश पर उठाया गया कदम

Advertising
Ads by Digiday

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों और पुजारियों की उपस्थिति में नए संसद भवन का उद्घाटन किया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस से मिले निर्देश के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं।

Delhi Metro News

UP News : किसानों को मालामाल कर रहा काला गेहूं, जानें कैसे

जारी रहेगी इंटरचेंज की सुविधा

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दोनों स्टेशन के द्वार रविवार को मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद से बंद हैं। हालांकि, केंद्रीय सचिवालय में ‘इंटरचेंज’ यानी मेट्रो लाइन बदलने की सुविधा उपलब्ध है। अधिकारी ने कहा कि इन दोनों स्टेशन पर द्वार बंद होने के संबंध में सुबह से नियमित रूप से घोषणाएं की जा रही हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version