Site icon चेतना मंच

3 Idiots का सीन रीक्रिएट करना पड़ा भारी, दिल्ली पुलिस ने अपने अंदाज में सिखाया सबक

Delhi News
सुप्रिया श्रीवास्तव, 27 जुलाई, नई दिल्ली

Delhi News : सोशल मीडिया पर बन रहे रील्स में फिल्मों के पॉपुलर क्लिप्स को रीक्रिएट करने का ट्रेंड आजकल काफी बढ़ गया है। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक युवक को साल 2009 में रिलीज हुई आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 3 ईडियट्स के एक सीन को रीक्रिएट करना भरी पड़ गया।

3 Idiots Scene re-create by a boy-

थ्री ईडियट्स का एक सीन तो आपको याद ही होगा, जब राजू के पिता की तबियत खराब होने पर रैंचो प्रिया के स्कूटर पर राजू के पिता और प्रिया को बिठाकर उन्हें अस्पताल लेकर जाता है। देश की राजधानी दिल्ली में एक युवक ने फिल्म के इसी सीन को रीक्रिएट करते हुए अपनी बुलेट बाइक पर 2 महिलाओं को बिठाकर सड़क पर निकल गया। वीडियो के बैकग्राउंड में थ्री इडियट्स फिल्म का गाना ‘जाने नहीं देंगे तुझे’ बज रहा था। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल्ली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और अपने अंदाज में युवक को सबक सिखाया।

Delhi News in hindi-

दिल्ली पुलिस ने काटा चालान –

दिल्ली पुलिस ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि -“अगर आप रील्स के लिए खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाते हैं, या सवारी करते हैं तो यह ठीक नहीं है।”

दिल्ली पुलिस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देखेंगे कि पहले तो वीडियो की शुरुआत वायरल वीडियो के साथ होती है, जिसमें एक शख्स रॉयल इनफील्ड पर 2 लोगों को बिठा कर जा रहा होता है, और बैकग्राउंड में गाना बजा होता है ‘जाने नहीं देंगे तुझे’। इसके वीडियो में आगे पुलिस द्वारा काटे गए चालान की इमेज कॉपी दिखती है। वीडियो के स्क्रीन कैप्शन में पुलिस द्वारा लिखा गया है कि -” बिना चालान के जानें नहीं देंगे तुझे”.

आप भी देखें वीडियो –

आजकल रील्स बनाने के चक्कर में ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन के कई मामले आए दिन सामने आते रहते हैं, इस पर आपके क्या विचार है, कमेंट में जरूर बताएं।

दगाबाज निकला दोस्त, शराब पिलाने के बाद नहर में डुबोकर उतारा मौत के घाट Noida News

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo

Exit mobile version