Delhi Excise Policy Case : ईडी ने सिसोदिया से तिहाड़ में दूसरे दौर की पूछताछ की

Screenshot 2023 03 09 115506
Delhi Excise Policy Case: ED interrogates Sisodia for second round in Tihar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:14 AM
bookmark
Delhi Excise Policy Case : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को तिहाड़ जेल में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दूसरे दौर की पूछताछ शुरू की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।संघीय जांच एजेंसी ने इससे पहले सात मार्च को सिसोदिया (51) से पांच घंटे पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए थे।

Delhi Excise Policy Case :

  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण एवं कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया को 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी ने जेल की सेल नंबर एक में कैद पूर्व उपमुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए स्थानीय अदालत की इजाजत हासिल की थी। जांच एजेंसी के, सिसोदिया से उनके पास मौजूद सेलफोन को कथित रूप से बदलने एवं नष्ट करने और दिल्ली के आबकारी मंत्री के रूप में लिए गए नीतिगत फैसलों तथा उनके कार्यान्वयन के समय के बारे में पूछताछ किए जाने की संभावना है। आरोप है कि 2021-22 में शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने से संबंधित दिल्ली सरकार की आबकारी नीति ने शराब व्यापारियों को साठगांठ का अवसर प्रदान किया और कुछ कारोबारियों को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए कथित रूप से रिश्वत दी थी। हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
अगली खबर पढ़ें

Excise Scam : सीबीआई ने अब की सिसोदिया के निजी सहायक से पूछताछ

Cbi 1
CBI now interrogates Sisodia's personal assistant
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:28 AM
bookmark
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2021-22 की, अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक देवेंद्र शर्मा से मंगलवार को पूछताछ की।

Excise Scam

Odisha News : अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट : मृतक संख्या बढ़कर पांच हुई

अधिकारियों ने बताया कि शर्मा उर्फ रिंकू को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था, जहां सुबह से भ्रष्टाचार रोधी शाखा के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और यहां सीबीआई की एक विशेष अदालत ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने भी मंगलवार को तिहाड़ जेल में सिसोदिया से पूछताछ की।

Excise Scam

Holi Special : जानिए कितने बजे होलिका दहन का है शुभ मुर्हूत, 8 पॉइंट्स में समझें पूजन कब और कैसे करें

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : गलगोटियाज विश्वविद्यालय में दो  दिवसीय टैक्नो-फैस्ट उत्सव का हुआ समापन

WhatsApp Image 2023 03 07 at 11.26.50 AM
Greater Noida News : The two-day “Techno-Fest” festival in the Polytechnic Department of Galgotias University came to an end today.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Mar 2023 05:01 PM
bookmark
  Greater Noida News : गलगोटिया विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक विभाग में चल रहे दो दिवसीय “टैक्नो-फैस्ट उत्सव का आज समापन हो गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में गलगोटियाज विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा के मल्लिकाअर्जुन बाबू मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। उनके साथ अति विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रो वाइस चांसलर डा अवधेश कुमार,  कुलपति सलाहकार प्रो रेनु लूथरा, रजिस्ट्रार नितिन गौड भी कार्यक्रम में पहुँचे। वाइस चांसलर डा के मल्लिकाअर्जुन बाबू ने रिबन काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। और सरस्वती वन्दना के बाद पॉलिटेक्निक के प्रिंसिपल मोहित गहरवार ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता भेंट करके स्वागत किया।

Greater Noida News :

  ई-वेस्टेज पर की गई चर्चा अतिथियों के स्वागत समारोह में राजीव शर्मा, प्रीति, नूतन, आरती मैम, मनीशा मैम, राजबाला और गौत्तम, देवेश शर्मा, राशिद, सुशील सिंह, अनिल आदि सभी फ़ैकल्टी मैम्बर विशेष रूप से सम्मिलित रहे। आये हुए स्पीकरों ने अपने-अपने विषयों पर बहुत ही सटीक जानकारियाँ उपलब्ध करायी। ई-वेस्टेज पर विस्तार से चर्चा की गयी। पर्यावरण सुरक्षा पर भी विशेषज्ञों ने अपनी चिंता व्यक्त की और कहा कि समय रहते पूरी दुनिया को पर्यावरण की सुरक्षा के लिये ज़रूरी कदम उठाने होंगे। नहीँ तो परिणाम इतने विस्फोटक होंगे कि उनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। [caption id="attachment_72701" align="aligncenter" width="1024"]Greater Noida News : The two-day “Techno-Fest” festival in the Polytechnic Department of Galgotias University came to an end today. Greater Noida News : The two-day “Techno-Fest” festival in the Polytechnic Department of Galgotias University came to an end today.[/caption] टीम ने किया अच्छा प्रदर्शन विश्वविद्यालय के सीईओ ध्रुव गलगोटिया ने कार्यक्रम की सफलता के लिये पॉलिटेक्निक के डीन मोहित गहरवार की पूरी टीम को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों की चहुँमुखी प्रतिभा का निर्माण करते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। चाहे वो साँसकृतिक कार्यक्रम हों, चाहे टैक्नीकल खेलकूद प्रतियोगिता रही हो और चाहे अपने प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन की बात हो। पॉलिटेक्निक टीम को किया धन्यवाद विश्वविद्यालय के चॉसलर सुनील गलगोटिया ने पॉलीटेक्निक के डीन मोहित गहरवार को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में विद्यार्थियों का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है। इसके लिये पॉलिटेक्निक की पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है। और भविष्य में बहुत कुछ और अच्छा करना है। स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देना है। ज़्यादा से ज़्यादा वृक्षारोपण करके पर्यावरण की सुरक्षा को बढ़ावा देना है। [caption id="attachment_72703" align="aligncenter" width="1024"]Greater Noida News : The two-day “Techno-Fest” festival in the Polytechnic Department of Galgotias University came to an end today. Greater Noida News : The two-day “Techno-Fest” festival in the Polytechnic Department of Galgotias University came to an end today.[/caption]