Site icon चेतना मंच

3 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड आतंकी दिल्ली से गिरफ्तार

Delhi News

Delhi News

Delhi News /नई दिल्ली। तीन दिन से आतंकियों की तलाश में लगी दिल्ली पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गई है। आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अपने स्पेशल ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। आतंकी शाहनवाज पर NIA ने 3 लाख का इनाम रखा था और पुणे के ISIS केस में वांटेड था। पेशे से इंजीनियर शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है और पुणे पुलिस कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था।

Delhi News

दिल्ली पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही आतंकी शाहनवाज पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस की स्पेशल सेल को इनपुट मिलने के बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए साउथ ईस्ट दिल्ली से इस आतंकी को पकड़ा है। आरोप था कि शाहनवाज राजधानी दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहा था।

छापेमारी के दौरान दिल्ली पुलिस को आतंकी शाहनवाज के ठिकाने से भारी मात्रा में लिक्विड केमिकल बरामद हुआ है। आतंकी शाहनवाज के अलावा NIA ने उसके साथियों पर भी तीन-तीन लाख का इनाम रखा था। इसमें अब्दुल्लाह फयाज शेख उर्फ डायपर वाला है, जिसकी पुणे में डायपर की दुकान है और दिल्ली के दरियागंज इलाके का रहने वाले रिजवान अब्दुल हाली अली भी शामिल है।

NIA सूत्रों के मुताबिक ये सभी आतंकी आईएसआईएस के आदेश पर, इस्लामिक राज्य स्थापित करने की कोशिश में लगे थे। इन तीनों आतंकियों में से एक अब्दुल्ला, पुणे के कोंढवा इलाके में डायपर की दुकान चलाता था। वह इस दुकान का इस्तेमाल विस्फोटक उपकरण बनाने के लिए इस्तेमाल करता था। एनआईए सूत्रों के मुताबिक फरार आतंकी अब्दुल्ला के ओमान भागने की आशंका है। सभी आतंकियों से पूछताछ अभी भी जारी है।

नोएडा में ऑनलाइन गेमिंग हुई महंगी, सरकार ने लगाया भारी टैक्स

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version