Site icon चेतना मंच

DELHI NEWS: एक्जीक्यूटिव एन्क्लेव का मार्ग प्रशस्त, जल्द बनेगा नया पीएमओ

DELHI NEWS

DELHI NEWS

DELHI NEWS: नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने ‘‘सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट’’ के तहत प्रस्तावित ‘‘एक्जीक्यूटिव एन्क्लेव’’ स्थल पर लगे पेड़ों के प्रतिरोपण के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को मंजूरी दे दी है। एक्जीक्यूटिव एन्क्लेव नयी दिल्ली के उच्च सुरक्षा वाले लुटियंस जोन में प्लॉट संख्या 36/38 पर साउथ ब्लॉक के दक्षिणी ओर बनेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

DELHI NEWS

एक अधिकारी ने बताया, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री के (एक्जीक्यूटिव) एन्क्लेव के लिए मंजूरी दे दी है। सीपीडब्ल्यूडी (केंद्रीय लोक निर्माण विभाग) ने परियोजना स्थल से 173 पेड़ों के प्रतिरोपण के लिए दिल्ली सरकार से अनुमति मांगी थी और मुख्यमंत्री ने फाइल को मंजूरी दे दी है, जिससे परियोजना में तेजी आई है।

Advertising
Ads by Digiday

केजरीवाल सरकार ने प्रस्ताव को सशर्त मंजूरी दी है कि एजेंसी क्षति की भरपाई के लिए 10 गुना पौधारोपण करेगी। ‘‘सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट’’ के तहत प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट सचिवालय, इंडिया हाउस, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय, ‘‘एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव’’ के निर्माण पर अनुमानित 1,189 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

इंडिया हाउस का उपयोग हैदराबाद हाउस की तरह बैठक व सम्मेलन स्थल के लिए किया जाएगा। अभी हैदराबाद हाउस में विभिन्न देशों के शीर्ष नेताओं के साथ उच्च स्तरीय वार्ता आयोजित होती है।

FINANCE NEWS: बाजार की अस्थिरता से निपटने के लिए उसके पास मजबूत ढांचा:सेबी

Exit mobile version