Site icon चेतना मंच

Delhi Political : दिल्ली में क्यों मचा सियासी कोहराम, जानिये पूरी कहानी

Delhi Political

Why there was political uproar in Delhi, know the whole story

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार का बजट रोकने पर सियासी कोहराम मच गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया कि केंद्र ने दिल्ली का बजट रोकने की साजिश रची। पार्टी ने कहा कि यह अलोकतांत्रिक है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारी राष्ट्रीय राजधानी के लिए बजट खर्च तय कर रहे हैं।

Greater Noida : अरबों के घोटालेबाज यशपाल तोमर एंड गैंग पर लगाया गया गैंगस्टर

Delhi Political

बजट रोकना शर्मनाक और अलोकतांत्रिक

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि बजट को रोका गया है। पूरी दुनिया के सामने हमारा मजाक बनाया गया है। यह शर्मनाक है कि केंद्र एक छोटे-से प्रदेश का बजट रोक रहा है।

Delhi Political

Delhi Political : यह बजट है कोई कार नहीं, जिसे यातायात सिग्नल पर रोक लिया जाए : सिब्बल

तीन दिनों तक बजट दबाकर बैठे रहे मुख्य सचिव

भारद्वाज ने कहा कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बजट को लेकर कुछ चिंता जतायी थी और 17 मार्च को मुख्य सचिव को भेजे एक पत्र में इसे स्वीकृति देने से इनकार कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव तीन दिन तक इसे दबाकर बैठे रहे। यह किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि से बड़ा कदम है। इसकी जांच की जानी चाहिए। इस षड्यंत्र के पीछे केंद्र है और उसके इशारे पर बजट में देरी की जा रही है। आप के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बजट एक पवित्र दस्तावेज और गुप्त कवायद होती है। उन्होंने पूछा कि केंद्र में बैठा कोई ‘बाबू’ दिल्ली सरकार के खर्च पर सवाल कैसे कर सकता है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version