Thursday, 25 April 2024

Delhi politics: आप के जीतने पर सभी आरडब्ल्यूए के होंगे ‘मिनी पार्षद’: केजरीवाल

Delhi politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) नगर निगम का…

Delhi politics: आप के जीतने पर सभी आरडब्ल्यूए के होंगे ‘मिनी पार्षद’: केजरीवाल

Delhi politics: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) नगर निगम का चुनाव जीतती है तो राष्ट्रीय राजधानी में सभी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अपने ‘मिनी पार्षद’ होंगे और उन्हें चरणबद्ध तरीके से शक्तियां सौंपी जाएगी।

Delhi politics

रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान केजरीवाल ने कहा कि आप उन्हें बुनियादी न्यूनतम कोष उपलब्ध कराएगी।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए चुनाव चार दिसंबर को होगा और मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी।

केजरीवाल ने कहा, “जनता अब मूकदर्शक या उपभोक्ता बनकर नहीं रहेगी। प्रत्येक आरडब्ल्यूए का अपना मिनी पार्षद होगा और उन्हें चरणबद्ध तरीके से शक्तियां सौंपी जाएंगी।”

उन्होंने कहा, “हम इन मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श भी करेंगे। अगर हम एमसीडी में निवासियों को शामिल करने के इस विचार को सफलतापूर्वक लागू करते हैं, तो यह पूरे देश के लिए एक उदाहरण बन जाएगा।”

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने मालवीय नगर, पटपड़गंज, मयूर विहार, कालकाजी, ग्रेटर कैलाश, चितरंजन पार्क और खिड़की एक्सटेंशन के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान सुझाव भी मांगे। बैठक में गांवों और अनधिकृत कॉलोनियों के आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

केजरीवाल ने मंगलवार को घोषणा की थी कि अगर आप एमसीडी की सत्ता में आती है तो राष्ट्रीय राजधानी में आरडब्ल्यूए को “वित्तीय और राजनीतिक” शक्तियां दी जाएंगी तथा उन्हें ‘मिनी पार्षद’ का दर्जा दिया जाएगा।

Greater Noida: बिल्ली पालने का शौक पड़ेगा महंगा, ग्रेटर नोएडा में अब पालतु बिल्लियों का भी होगा रजिस्ट्रेशन

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post