Site icon चेतना मंच

Delhi Traffic Alert: 27 नवंबर तक बंद रहेंगी दिल्ली ये सड़कें, जानें वजह

Delhi Traffic Alert

Delhi Traffic Alert

Delhi Traffic Alert: देश की राजधानी दिल्ली में आज से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरु होने जा रहा है। इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर सूचना जारी की है। इस सूचना के अनुसार दिल्ली की कुछ सड़कें 27 नवंबर तक बंद रहेगी। इस यातायात सूचना में कहा गया है कि मथुरा रोड, भैरों मार्ग, रिंग रोड, शेरशाह रोड और पुराना किला रोड पर यातायात की समस्या हो सकती है। व्यापारी आगंतुकों के लिए 14 से 27 नवंबर तक मेले में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

Delhi Traffic Alert

जानकारी के अनुसार, आम लोगों को 19 से 27 नवंबर तक मेले में जाने की अनुमति होगी। यातायात पुलिस ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रविवार को ट्वीट किया आगंतुकों का प्रवेश द्वार संख्या 5-ए और 5-बी से नहीं होगा। वे द्वार संख्या 01, 04, 10, 11 और शिल्प संग्रहालय द्वार से प्रवेश करेंगे। मीडियाकर्मियों के लिए प्रवेश द्वार संख्या 4 और 10 से होगा। आईटीपीओ अधिकारी द्वार संख्या 4 और 10 से प्रवेश कर सकेंगे। शाम 6 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Advertising
Ads by Digiday

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि प्रगति मैदान पर टिकटों की बिक्री नहीं होगी। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन और चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर होगी। चालक चालित वाहन और टैक्सियों के लिए रुकने की जगह गेट संख्या 4 के सामने होगी। मथुरा रोड़ और भैरों मार्ग पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। आगंतुकों को शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, भगवान दास रोड और तिलक मार्ग पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। पार्क किए गए वाहनों को उठा लिया जाएगा और नेशनल स्टेडियम में ले जा कर खड़ा कर दिया जाएगा।

इसके अलावा मथुरा रोड से भगवान दास रोड और सुब्रमण्यम भारती मार्ग के लिए दाहिने मुड़ने की अनुमति नहीं होगी। यातायात परामर्श में यात्रियों को डब्ल्यू-प्वाइंट से मथुरा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग तक भैरों, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड-मथुरा रोड से बचने के लिए कहा गया है।

Real Love Story: ये लव स्टोरी आपके रोंगटे खड़े कर देगी,’आई लव यू बाबू, हमारी मुलाकात स्वर्ग में होगी’

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version