Delhi Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री सेल्सियस अधिक 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। जो 1969 के बाद फरवरी महीने में तीसरा सबसे गर्म दिन रहा।
BIG BREAKING: गाजियाबाद में तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई जारी
Delhi Weather Update :
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली की हवा में आर्द्रता का स्तर 84 प्रतिशत रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। वहीं, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 250 रहा। शून्य से 50 के एक्यूआई को अच्छा, 51 से 100 को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 को बहुत खराब और 401 से 500 को गंभीर माना जाता है।