Thursday, 18 April 2024

Delhi महिला आयोग ने न्यायिक अधिकारी के आपत्तिजनक वीडियो मामले में रिपोर्ट तलब की

Delhi: राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के एक न्यायिक अधिकारी औेर एक महिला के ‘आपत्तिजनक वीडियो’ के मामले में दिल्ली…

Delhi महिला आयोग ने न्यायिक अधिकारी के आपत्तिजनक वीडियो मामले में रिपोर्ट तलब की

Delhi: राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के एक न्यायिक अधिकारी औेर एक महिला के ‘आपत्तिजनक वीडियो’ के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय के महापंजीयक से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

Delhi News

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने उच्च न्यायालय के महापंजीयक को पत्र लिखकर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी और कहा कि अगर न्यायाधीश के खिलाफ लगे आरोप सही पाए जाते हैं, तो कार्रवाई की जाए।

महिला आयोग ने कहा कि इस मामले में की गई कार्रवाई के संदर्भ में उसे सात दिनों के भीतर जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

उसने यह भी जानकारी मांगी है कि संबंधित न्यायाधीश का संबंध जिस अदालत से है, वहां यौन उत्पीड़न से जुड़े मामलों को देखने के लिए नियमों के मुताबिक आंतरिक समिति है या नहीं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस ‘आपत्तिजनक वीडियो’’ को साझा करने या पोस्ट करने पर बृहस्पतिवार को रोक लगा दी थी।

यह वीडियो 29 नवंबर को सामने आया था और सोशल मीडिया मंचों पर इसे प्रसारित किया गया था। अदालत ने कहा कि इसके प्रसारण से वादी के निजता के अधिकारों का हनन होगा।

mehrauli murder: एफएसएल की टीम पूनावाला की नार्को जांच उपरांत विश्लेषण के लिए तिहाड़ पहुंची

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post