DMRC News : नई दिल्ली। भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित की जाने वाली ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ के लिए दिल्ली में मेट्रो ट्रेन सुबह 4 बजे से चलेगी।
DMRC News :
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को है। इस दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन ‘रन फॉर यूनिटी’ का भी आयाजन होता है। ‘रन फॉर यूनिटी’ के प्रतिभागियों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) 31 अक्टूबर को सुबह 4 बजे से सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशन से मेट्रो का संचालन शुरू करेगी। सभी लाइनों पर सुबह 6 बजे तक मेट्रो की फ्रिक्वेंसी 30 मिनट की होगी। 6.00 बजे के बाद सभी लाइनों पर मेट्रो का संचालन सामान्य समय सारिणी के अनुसार होगा। मेट्रो की इस व्यवस्था से ‘रन फॉर यूनिटी’ में हिस्सा लेने वालों को इंडिया गेट व उसके आसपास पहुंचने में सहूलियत होगी।