Delhi News: दिल्ली के CM को मिली जान से मारने की धमकी, जानें पूरा मामला

24 21
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2023 03:57 PM
bookmark
Delhi News: : नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली है। मानसिक रूप से अस्वस्थ 38 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस को कथित तौर पर देर रात करीब 12 बजकर पांच मिनट पर धमकी संबंधी फोन आया। पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है।

Budget Session संसद का बजट सत्र आज से, वित्त मंत्री पेश करेगी आर्थिक सर्वेक्षण

International News : कनाडा में हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी भित्तिचित्र बनाने से भारतीय नाराज

दिल्ली एनसीआर की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड लाएगा एकमुश्त समाधान योजना

01 23
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Jan 2023 03:27 PM
bookmark

Delhi News: नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली सरकार एक महीने के भीतर पानी के अत्यधिक बिलों के एकमुश्त समाधान के लिए योजना लाएगी।

Delhi News

भारद्वाज ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह लोगों के एक समूह को योजना के बारे में विस्तार से बताते नजर आ रहे हैं।

डीजेबी के उपाध्यक्ष ने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत हम पानी की खपत को देखने के लिए आपके 10 साल या पांच साल पुराने आंकड़े ले रहे हैं। हम उन महीनों के लिए आपके उपयोग को ध्यान में रखते हुए आपकी औसत खपत की गणना करेंगे जब खपत कम थी।

उन्होंने कहा कि इसके आधार पर हम आपके एक दिन की खपत की गणना करेंगे। आपके बिल के आधार पर, चाहे वह एक लाख रुपये हो या डेढ़ लाख रुपये, हम एक नया बिल जारी करेंगे और आपको कम रकम के भुगतान की पेशकश करेंगे। अगर आपका बिल 50,000 रुपये है तो आप 25,000 रुपये देकर अपने बिल का निपटारा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि योजना के एक महीने के अंदर शुरू होने की संभावना है।

UP News : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एसयूवी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

Jammu and Kashmir जम्मू कश्मीर में फंसे कांग्रेस अध्यक्ष व कई सांसद

दिल्ली एनसीआर की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

DELHI NEWS: कारोबारियों को चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए:गोयल

09 08 2017 chinagoods
DELHI NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:40 PM
bookmark
DELHI NEWS:  नई दिल्ली। आहार, पोषण और सौंदर्य उत्पादों का व्यापार करने वाले व्यवसायियों को चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए और घरेलू सामानों का ही व्यापार करना चाहिए। दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सोमवार को यह बात कही।

DELHI NEWS

गोयल ‘चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री’ (सीटीआई) द्वारा दो परिषदों को शुरू किए जाने के अवसर पर बोल रहे थे जहां उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। व्यापारियों, दुकानदारों और कारखानों के मालिकों के बीच सही आहार और फिटनेस और सुंदरता के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दो परिषदों, ‘आहार और पोषण परिषद’ व ‘सौंदर्य उत्पाद परिषद’ का गठन 28 जनवरी को किया गया था। गोयल ने कहा कि आहार, पोषण और सौंदर्य उत्पादों का कारोबार करने वाले व्यवसायियों को चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए और घरेलू सामानों का ही उपयोग करना चाहिए। परिषदों की शुरुआत के मौके पर ‘सीटीआई’ के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा कि इन परिषदों की मदद से परिषद के सदस्यों को फिट रहने पर जोर दिया जाएगा। गोयल को उद्धृत करते हुए एक बयान में कहा गया, “दिल्ली के जाने-माने आहार विशेषज्ञ भी परिषद का हिस्सा होंगे।”

Chhattisgarh News: कोयला में ढुलाई घोटाला: सीएम के उप सचिव की बेनामी संपत्तियां कुर्क

News uploaded from Noida