19 से 27 नवंबर तक सामान्य दर्शकों की एंट्री
International Trade Fair : नई दिल्ली/नोएडा। प्रगति मैदान में 14 नवंबर से शुरू होने वाले आईआईटीएफ के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले ( ट्रेड फेयर) के टिकट दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के दिल्ली-एनसीआर में स्थित 67 स्टेशनों पर मिलेंगे।
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि 14 नवंबर से ट्रेड फेयर प्रारंभ हो रहा है। 14 से 18 नवंबर तक व्यवसायिक दिन रहेंगे। इन दिनों व्यस्क के लिए टिकट का मूल्य 500 रूपये तथा बच्चों के लिए 150 रूपये होगा। ट्रेड फेयर सामान्य दर्शकों के लिए 19 नवंबर से 27 नवंबर तक होगा। डीएमआरसी 19 नवंबर से सामान्य दर्शकों के लिए दिल्ली एनसीआर के 67 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट बेचना शुरू करेगी। ट्रेड फेयर में प्रवेश का समय सुबह 10.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा।
International Trade Fair :
अनुज दयाल ने बताया कि ट्रेड फेयर के टिकट मेट्रो की (रेड लाइन) पर स्थित स्टेशन शहीद स्थल नया बस अडडा, मोहन नगर, दिलशाद गार्डन, शाहदरा, सलीमपुर, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, रोहिणी पश्चिम, रिठाला (येलो लाइन) समयपुर बादली, जहांगीरपुरी, आजादपुर, गुरू तेग बहादुर नगर, विवि. राजीव चौक, केन्द्रीय सचिवालय, दिल्ली हॉट आईएनए, साकेत, सिकंदरपुर व हुडडा सिटी सेंटर
Blue Line : नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी, सेक्टर-52, नोएडा सिटी सेंटर, सेक्टर-15, अक्षरधाम, इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, बाराखंभा, आरके आश्रम, करौल बाग, राजेन्द्र प्लेस, शादीपुर, कीर्तिनगर, राजौरी गॉर्डन, तिलक नगर, उत्तम नगर, पूर्व द्वारका मोड, द्वारका, वैशाली, आनंद विहार आईएसबीटी, कडकडडूमा, प्रीत विहार, निर्माण विहार व लक्ष्मीनगर।
Green Line : कश्मीरी गेट, दिल्ली गेट, आईटीओ, लाजपतनगर, कालकाजी मंदिर, गोविंदपुरी, बदरपुर बॉर्डर व राजा नाहर, सिंह, बल्लभगढ़ स्टेशन।
Pink Line : मजलिस पार्क, सरोजनीनगर, मयूर विहार-1, वेलकम व शिव विहार
Magenta Line : जनकपुरी पश्चिम, पालम, मुनिरका, हौजखास, बॉटनिकल गार्डन
Grey Line : ढासा बस स्टैंड
Airport Line : द्वारका सेक्टर-21, ट्रेड फेयर के दौरान भीड़ को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट, मेट्रो स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर लगाये जाएंगे।