Site icon चेतना मंच

Lok Sabha News : कांग्रेस राज में पूर्वोत्तर के जो नौजवान बंदूक पकड़ते थे, अब उनके हाथ में कम्यूटर हैं: मंत्री

Lok Sabha News : The youth of Northeast who used to hold guns during Congress rule, now have commuters in their hands: Minister

Lok Sabha News : The youth of Northeast who used to hold guns during Congress rule, now have commuters in their hands: Minister

Lok Sabha News :   पूर्वोत्तर विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि कांग्रेस के राज में पूर्वोत्तर के जो नौजवान बंदूक पकड़ते थे, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में उनके हाथों में कम्यूटर हैं। उन्होंने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद विन्सेंट पाला और द्रमुक के टी आर बालू के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह टिप्पणी की।

Lok Sabha News :

 

रेड्डी ने कहा कि पिछले आठ वर्ष में पूर्वोत्तर के विकास के लिए जो काम हुए हैं, वो कांग्रेस की सरकार में कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा, ‘‘आपके (कांग्रेस के) राज में जो नौजवान बंदूक पकड़ते थे, अब उनके हाथ में कम्यूटर हैं। यह सरकार पूर्वोत्तर को विकास के मार्ग पर ले जा रही है। नरेंद्र मोदी सरकार और कांग्रेस की सरकार की कोई तुलना नहीं है।’’

रेड्डी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकारों के समय पूर्वोत्तर में राजनीतिक अस्थिरता होती थी और मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाते थे। पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पिछले बजट से पहले पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने कहा कि उसके बाद बजट में मुख्यमंत्रियों की मांग के मुताबिक आवंटन किया गया।

Exit mobile version